बालाजी के भजन लिरिक्स- Balaji Ke Bhajan Lyrics

 हनुमान जी का भजन लिरिक्स, बजरंगबली भजन लिरिक्स, Hanuman Ji Ka Bhajan Lyrics, Bajrangbali Ka Bhajan Lyrics 



    1. दुनिया चले न श्री राम के बिना लिरिक्स (Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Lyrics), 


    दुनिया चले न श्री राम के बिना,

    राम जी चले ना हनुमान के बिना…



    सीता हरण की कहानी सुनो,

    बनवारी मेरी जुबानी सुनो,

    सीता मिले ना श्री राम के बिना,

    पता चले ना हनुमान के बिना,

    ये दुनिया चले न श्री राम के बिना,

    राम जी चले न हनुमान के बिना…


    लक्ष्मण का बचना मुश्किल था,

    कौन बूटी लाने के काबिल था,

    लक्षण बचे ना श्री राम के बिना,

    बूटी मिले ना हनुमान के बिना,

    दुनिया चलें ना श्री राम के बिना,

    राम जी चले ना हनुमान के बिना…


    जब से रामायण पढ़ ली है,

    एक बात हमने समझ ली है,

    रावण मरे नी श्री राम के बिना,

    लंका जले ना हनुमान के बिना,

    ये दुनिया चलें ना श्री राम के बिना,

    राम जी चले ना हनुमान के बिना…


    सिंहासन पे बैठे है श्री राम जी,

    चरणों में बैठे हैं हनुमान जी,

    मुक्ति मिले ना श्री राम के बिना,

    भक्ति मिले ना हनुमान के बिना,

    ये दुनिया चलें ना श्री राम के बिना,

    राम जी चले ना हनुमान के बिना…


    वेदों पुराणों ने कह डाला,

    राम जी का साथी बजरंग बाला,

    राम ना जियेंगे हनुमान के बिना,

    हनुमान ना रहेंगे श्री राम के बिना,

    ये दुनिया चलें ना, श्री राम के बिना,

    राम जी चले ना हनुमान के बिना…



    2. राम का प्यारा है सिया दुलारा है हनुमान लिरिक्स | Ram Ka Pyara Hai Siya Dulara Hai Hanuman Lyrics


    राम का प्यारा है सिया दुलारा है,

    संकट हारा है, हनुमान हनुमान,

    हनुमान हनुमान,

    तीनो लोको में, सारे देवों में,

    सबसे न्यारा है, हनुमान हनुमान,

    हनुमान हनुमान…



    लाल ये माँ अंजनी का जाया,

    राम की सेवा करने आया,

    भक्ति क्या होती है सारी,

    दुनिया को दिखलाया,

    पूरा जीवन ही राम के चरणों में,

    इसने गुजारा है, हनुमान हनुमान,

    हनुमान हनुमान…


    बालाजी के बल के आगे,

    देव असुर सब शीश झुकाते,

    तीनों लोको में ये ही,

    संकट मोचन कहलाते,

    सारे भक्तों की डूबती नैया को,

    इसने तारा है, हनुमान हनुमान,

    हनुमान हनुमान…


    हर युग में तेरा नाम है गूंजा,

    कलयुग में कोई देव ना दूजा,

    जिसकी हर मंदिर में और,

    घर घर में होती पूजा,

    ‘सोनू’ हमको तो तुझपे भरोसा है,

    तेरा सहारा है, हनुमान हनुमान,

    हनुमान हनुमान…


    राम का प्यारा है, सिया दुलारा है,

    संकट हारा है, हनुमान हनुमान,

    हनुमान हनुमान,

    तीनो लोको में, सारे देवों में,

    सबसे न्यारा है, हनुमान हनुमान,

    हनुमान हनुमान…



    3. दुनिया में देव हजारो है लिरिक्स | Duniya Mein Dev Hazaro Hai Lyrics


    दुनिया में देव हजारो है,

    बजरंगबली का क्या कहना,

    इनकी शक्ति का क्या कहना,

    इनकी भक्ति का क्या कहना,

    दुनिया में दे,व हजारो है,

    बजरंगबली का क्या कहना…



    ये सात समुन्दर लाँघ गए,

    और गढ़ लंका मे कूद गए,

    रावण को डराना क्या कहना,

    लंका को जलाना क्या कहना,

    दुनिया में देव, हजारो है,

    बजरंगबली का क्या कहना…


    जब लक्ष्मण जी बेहोश हुए,

    संजीवनी बूटी लाने गए,

    लक्ष्मण को जिलाना क्या कहना,

    पर्वत को उठाना क्या कहना,

    दुनिया में देव, हजारो है,

    बजरंगबली का क्या कहना…


    बनवारी इनके सीने में,

    सियाराम की जोड़ी रहती है,

    ये राम दिवाना क्या कहना,

    गुण गाये जमाना क्या कहना,

    दुनिया में देव, हजारो है,

    बजरंगबली का क्या कहना…


    दुनिया में देव, हजारो है,

    बजरंगबली का क्या कहना,

    इनकी शक्ति का क्या कहना,

    इनकी भक्ति का क्या कहना,

    दुनिया में देव, हजारो है,

    बजरंगबली का क्या कहना…



    4. दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं लिरिक्स | Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kehte Hain Lyrics


    दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं,

    और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं…



    हो जाते है जिसके अपने पराये,

    हनुमान उसको कंठ लगाये,

    जब रूठ जाये संसार सारा,

    बजरंगबली तब देते सहारा,

    अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है,

    संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं…

    दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं…


    दुनियाँ में काम कोई ऐसा नहीं है,

    हनुमान के जो बस में नहीं है,

    जो चीज मांगो, पल में मिलेगी,

    झोली ये खाली खुशियों से भरेगी,

    सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते हैं,

    संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं…

    दुनियाँ रचने वाले, को भगवान कहते हैं…


    कट जाये संकट इनकी शरण में,

    बैठ के देखो बजरंग के चरण में,

    लख्खा की बातों को झूठ मत मानो,

    फिर ना फंसोगे जीवन मरण में…


    और देवता चित्त ना धरही, हनुमंत से सर्व सुख करही…

    इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है,

    संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं…


    दुनियाँ रचने वाले, को भगवान कहते हैं,

    और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।

    संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बल बीरा…



    5. देखा लखन का हाल तो श्री राम रो पड़े लिरिक्स | Dekha Lakhan Ka Haal Toa Shri Ram Ro Pade Lyrics


    देखा लखन का हाल तो श्री राम रो पड़े,

    अंगत सुग्रीव जामवंत बलवान रो पड़े…


    लंका विजय की अब मुझे, चाहत नहीं रही,

    मुझमें धनुष उठाने की, ताकत नही रही,

    रघुवर के साथ धरती, आसमान रो पड़े…



    करने लगे विलाप, श्री राम फुटकर,

    क्या मै जवाब दूँगा, अयोध्या में लौटकर,

    जितने थे मन में राम के, अरमान रो पड़े…


    सुग्रीव जामवंत, सुनो ऐ अंगद बलवान,

    लछमण नहीं बचा तो, तग दूँगा मै भी प्राण,

    धरती पे जो पड़ा था, धनुषबाण रो पड़े…


    देखा जो जामवंत ने, तो हनुमान उड़ गए,

    सूर्योदय से ही पहले, बूटी ले मुड़ गए,

    गले लगा हनुमान को भगवान रो पड़े…


    6. हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स | Hanuman Tumhara Kya Kehna Lyrics



    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,

    हनुमान तुम्हारा क्या कहना,

    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,

    हनुमान तुम्हारा, क्या कहना,

    तेरी शक्ति का क्या कहना,

    तेरी भक्ति का क्या कहना…



    सीता की खोज करी तुमने,

    तुम सात समुन्दर पार गये,

    लंका को किया शमशान प्रभु,

    बलवान तुम्हारा क्या कहना,

    तेरी शक्ति का क्या कहना,

    तेरी भक्ति का क्या कहना…


    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,

    हनुमान तुम्हारा, क्या कहना,

    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,

    हनुमान तुम्हारा, क्या कहना,

    तेरी शक्ति का क्या कहना,

    तेरी भक्ति का क्या कहना…


    जब लखन लाल को शक्ति लगी,

    तुम धोलागिरी पर्वत लाये,

    लक्ष्मण के, लक्ष्मण के बचाये आ कर के,

    तब प्राण तुम्हारा क्या कहना,

    तेरी शक्ति का क्या कहना,

    तेरी भक्ति का क्या कहना…


    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,

    हनुमान तुम्हारा क्या कहना,

    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,

    हनुमान तुम्हारा, क्या कहना,

    तेरी शक्ति का क्या कहना,

    तेरी भक्ति का क्या कहना…


    तुम भक्त शिरोमनी हो जग में,

    तुम वीर शिरोमनी हो जग में,

    तेरे रोम रोम में, तेरे रोम रोम में बसते हैं,

    सिया राम तुम्हारा क्या कहना,

    तेरी शक्ति का क्या कहना,

    तेरी भक्ति का क्या कहना…



    7. मेरे मन बस गया है यो अंजनी का हनुमान लिरिक्स | Mere Man Bas Gaya Hai Yo Anjani Ka Hanuman Lyrics



    मेरे मन बस गया है यो अंजनी का हनुमान…

    अंजनी माँ का राज दुलारा,

    पवन पिता का पुत्र प्यारा,

    म्हारा से भगवान,

    मेरे मन बस गया, है यो अंजनी का हनुमान…



    लाल लंगोटा हाथ में सोटा,

    यो मोटा से साहूकार,

    मेरे मन बस गया है..


    मंगल का दिन शुभ का हो से,

    मिल्या अमर वरदान,

    मेरे मन बस गया..


    रामचन्द्र जी के तुम रखवारे,

    जा तोड़े लंका के ताले,

    कहे कृष्ण चंद्रभान,

    मेरे मन बस गया…



    8. लाल लंगोटे वाले वीर हनुमान है लिरिक्स | Lal Langote Wale Veer Hanuman Hai Lyrics


    लाल लंगोटे वाले वीर हनुमान है,

    हनुमान गढ़ी में बैठे अयोध्या की शान है,

    लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है…



    बजरंगी का हूँ मैं दीवाना,

    हर दम गाऊं यही तराना,

    तेरा ही इस जीवन पर एहसान है…


    हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान है,

    लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है…


    तू मेरा मैं तेरा प्यारे,

    ये जीवन अब तेरे सहारे,

    बजरंगी ही सब भक्तों की जान है…


    हनुमान गढ़ी में बैठे,

    अयोध्या की शान है,

    लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है…


    पागल प्रीत की एक ही आशा,

    दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,

    बजरंगी से ही भक्तों का सामान है…


    9. तेरी शान पे कुर्बान हनुमान हो लिए लिरिक्स | Teri Shan Pe Kurban Hanuman Ho Liye Lyrics


    तेरी शान पे कुर्बान हनुमान हो लिए,

    हनुमान हो लिए हनुमान हो लिए,

    तेरी शान पे कुर्बान हनुमान हो लिए…


    तेरे सिर पे मुकुट विराजै,

    कानो में कुण्डल साजै,

    खड़ताल भवन में बाजै,

    देके दर्शन मोह लिए,

    तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए,

    हनुमान हो लिए हनुमान हो लिए,

    तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए…


    बाबा की फिरगी माया,

    ऐसी करदी छतर छाया,

    हो मेरी आन्नद होगी काया,

    दाग जिगर के धो लिए,

    तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए,

    हनुमान हो लिए हनुमान हो लिए,

    तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए…


    तेरे गल मोतियन की माला,

    तु देव बड़ा मतवाला,

    तेरी जय हो बजरंग बाला,

    आज सतसंग में डोलिए,

    तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए,

    हनुमान हो लिए हनुमान हो लिए,

    तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए…



    कृष्ण लाल प्रेम सा जागै,

    मन की बुरी भावना भागै,

    गुरु चन्द्रभान के आगे,

    दुखड़े सारे रो लिए,

    तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए,

    हनुमान हो लिए हनुमान हो लिए,

    तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए…



    10. पार होगा वही जिसे पकड़ोगे राम लिरिक्स | Paar Hoga Wahi Jise Pakdoge Ram Lyrics


    पार होगा वही जिसे पकड़ोगे राम,

    जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा…



    तिरना क्या जाने पत्थर बेचारे,

    तिरने लगे तेरे नाम के सहारे,

    नाम लिखते आ गए है पत्थर में प्राण,

    जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा…


    पार होगा वही, जिसे पकड़ोगे राम,

    जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा…


    लंका जलाई, लांघा समुन्दर,

    राक्छस को मार आया, छोटा सा बन्दर,

    बस जपता रहा दिन रात तेरा नाम,

    जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा…


    पार होगा वही, जिसे पकड़ोगे राम,

    जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा…


    सुनकर के बाते मुस्काए राम जी,

    मारे ख़ुशी के नाचे हनुमान जी,

    भक्त देखा ना बनवारी तेरे समान,

    जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा…


    11. आ लौट के आजा हनुमान लिरिक्स | Aa Laut Ke Aaja Hanuman Lyrics


    आ लौट के आजा हनुमान तुझे तेरे राम बुलाते है,

    लक्ष्मण के बचा ले प्राण, तुझे तेरे राम बुलाते है,

    आ लौट के आजा हनूमान, तुझे तेरे राम बुलाते है…



    प्यारे पवनसुत ला दे संजीवन, क्यों अब तक ना आए,

    रो रो मैं तो तुझको पुकारूँ, नर बानर कुम्भलाए,

    चहुँ ओर दिखे शमशान, तुझे तेरे राम बुलाते है,

    आ लौट के आजा हनूमान, तुझे तेरे राम बुलाते है…


    धरती पे मेरी आँखों का तारा, घायल अवस्था में सोता,

    हाय लखन अपनी माता का, बेटा है एकलौता,

    कब सुध लोगे हनुमान, तुझे तेरे राम बुलाते है,

    आ लौट के आजा हनूमान, तुझे तेरे राम बुलाते है…


    बीती सारी रेन के अब तो, क्षण भर भी ना बाकी,

    देखत देखत राह तुम्हारी, बैरन अँखियाँ थाकि,

    सूर्योदय लेगा जान, तुझे तेरे राम बुलाते है,

    आ लौट के आजा हनूमान, तुझे तेरे राम बुलाते है…


    पहली किरण उगने ना पाई, ले आए संजीवन,

    मूर्छा दूर करी लक्ष्मण की, तन कर दीन्हा कंचन,

    बजरंग तू ही बलवान, तुझे तेरे राम बुलाते है,

    आ लौट के आजा हनूमान, तुझे तेरे राम बुलाते है…


    आ लौट के आजा हनुमान, तुझे तेरे राम बुलाते है,

    लक्ष्मण के बचा ले प्राण, तुझे तेरे राम बुलाते है,

    आ लौट के आजा हनूमान, तुझे तेरे राम बुलाते है…


    12. श्री हनुमान वंदना लिरिक्स | Shree Hanuman Vandana Lyrics


    श्री हनुमान वंदना लिरिक्स

    चरण शरण में आयी के,

    धरुं तिहारा ध्यान,

    संकट से रक्षा करो,

    संकट से रक्षा करो,

    पवन पुत्र हनुमान…



    दुर्मम काज बनाय के,

    कीन्हे भक्त निहाल,

    अब मोरी विनती सुनो,

    अब मोरी विनती सुनो,

    हे अंजनी के लाल…


    हाथ जोड़ विनती करूँ,

    सुनो वीर हनुमान,

    कष्टों से रक्षा करो,

    कष्टों से रक्षा करो,

    राम भक्ति देहूं दान,

    पवनपुत्र हनुमान…


    Shree Hanuman Vandana Lyrics In English


    Charan Sharan Main Aayi Ke,

    Dharun Tihara Dhyaan,

    Sankat Se Raksha Karo,

    Sankat Se Raksha Karo,

    Pawanputra Hanuman…


    Durgam Kaaj Banaay Ke,

    Kinhen Bhakt Nihaal,

    Ab Mori Vinti Suno,

    Ab Mori Vinti Suno,

    He Anjani Ke Laal…


    Haath Jod Vinti Karun,

    Suno Veer Hanuman,

    Kashton Se Raksha Karo,

    Kashton Se Raksha Karo,

    Ram Bhakti Dehun Daan,

    Pawanputra Hanuman…



    13. एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र लिरिक्स | Ek Din Bole Prabhu Ramchandra Lyrics


    एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र मैं मन की बात बताता हूँ,

    तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ मैं तेरे चरण दबाता हूँ…



    श्री राम जय राम, श्री राम जय राम,

    श्री राम जय राम जय जय राम…


    हनुमान हुए हैरान ये सुन, बोले ऐसा ना संभव है,

    मालिक सेवक के दबाये चरण, ये नाथ नही ये संभव है,

    ये महा पाप है मेरे प्रभु, मैं जीते जी मर जाऊंगा,

    तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ, मैं तेरे चरण दबाता हूँ…


    श्री राम जय राम, श्री राम जय राम,

    श्री राम जय राम जय जय राम…


    प्रभु राम की वाणी सुनकर के, हनुमान बड़े हैरान हुए,

    इच्छा अजीब मेरे राम की है, ये सुन के बड़े परेशान हुए,

    ये अभी नहीं संभव है प्रभु, जब होगा मैं बतलाऊंगा,

    तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ, मैं तेरे चरण दबाता हूँ…


    श्री राम जय राम, श्री राम जय राम,

    श्री राम जय राम जय जय राम…



    त्रेता के बाद युग द्वापर है, द्वापर में अवसर पाओगे,

    मैं मुरली बनकर आऊंगा, तुम कान्हा बन कर आओगे,

    होंठों से लगाना तुम मुझको, मैं तेरे भक्त नचाउंगा,

    तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ, मैं तेरे चरण दबाता हूँ…


    श्री राम जय राम, श्री राम जय राम,

    श्री राम जय राम जय जय राम…


    ये तुम जानो या मैं जानु, प्रभु ओर कोई ये जाने ना,

    मुरली के रूप में हनुमत है, ये राम सिवा कोई जाने ना,

    दोनो की रहेगी मर्यादा, मैं दोषी ना कहलाऊंगा,

    तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ, मैं तेरे चरण दबाता हूँ…


    श्री राम जय राम, श्री राम जय राम,

    श्री राम जय राम जय जय राम…


    एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र, मैं मन की बात बताता हूँ,

    तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ, मैं तेरे चरण दबाता हूँ…


    श्री राम जय राम, श्री राम जय राम,

    श्री राम जय राम जय जय राम…


    14. कीर्तन है वीर बजरंग का लिरिक्स | Kirtan Hai Veer Bajrang Ka Lyrics


    कीर्तन है वीर बजरंग का नच नच कर इनको मना,

    तभी तो बाबा आएंगे, राम गुण गायेंगे,

    कीर्तन होगा आज…



    पैरों में घुंघरू बांधे जब नाचे हनुमाना,

    प्रभु राम को रिझाये ऐसा है जग ने माना,

    उनपे दया की दृष्टि रखते है मेरे बाबा,

    जो सच्चे दिल से धयावे पाते है सबसे ज्यादा,

    है अति बलवाना सारे जग ने है माना अब तू भी ले ले नाम,

    जब माने हनुमान नही होगा अनुमान ऐसा बनेगा तेरा काम,

    तभी तो बाबा आयेंगें, राम गुण गाएँगे,

    कीर्तन होगा आज…


    कहते है दुनिया वाले सीने में राम तेरे,

    जपता रहा है “कमली” दर पे लगा के फेरे,

    मंगल और शनि को तेरे दर पे जो भी आये,

    जीवन के बिगड़े काम को इक पल में वो बनाये,

    मैं तो आऊँ तेरे दर मुझे मिलता है वर ना छोड़ूँगा तेरा दर,

    तुम आओ इस दर ये है अजर अमर इन्हें मिलके याद तो कर,

    तभी तो बाबा आयेंगें,राम गुण गायेंगे,

    कीर्तन होगा आज…


    15. संकट मोचन हनुमान अष्टक लिरिक्स | Sankat Mochan Hanuman Ashtak Lyrics


    “संकट मोचन हनुमान अष्टक लिरिक्स”

    बाल समय रवि भक्षी लियो तब,

    तीनहुं लोक भयो अंधियारों,

    ताहि सों त्रास भयो जग को,

    यह संकट काहु सों जात न टारो,

    देवन आनि करी बिनती तब,

    छाड़ी दियो रवि कष्ट निवारो,

    को नहीं जानत है जग में कपि,

    संकटमोचन नाम तिहारो !! 1 !!



    बालि की त्रास कपीस बसैं गिरि,

    जात महाप्रभु पंथ निहारो,

    चौंकि महामुनि साप दियो तब,

    चाहिए कौन बिचार बिचारो,

    कैद्विज रूप लिवाय महाप्रभु,

    सो तुम दास के सोक निवारो ॥ 2 ॥


    अंगद के संग लेन गए सिय,

    खोज कपीस यह बैन उचारो,

    जीवत ना बचिहौ हम सो जु,

    बिना सुधि लाये इहाँ पगु धारो,

    हेरी थके तट सिन्धु सबे तब,

    लाए सिया-सुधि प्राण उबारो ॥ 3 ॥


    रावण त्रास दई सिय को सब,

    राक्षसी सों कही सोक निवारो,

    ताहि समय हनुमान महाप्रभु,

    जाए महा रजनीचर मरो,

    चाहत सीय असोक सों आगि सु,

    दै प्रभुमुद्रिका सोक निवारो ॥ 4 ॥


    बान लाग्यो उर लछिमन के तब,

    प्राण तजे सूत रावन मारो,

    लै गृह बैद्य सुषेन समेत,

    तबै गिरि द्रोण सु बीर उपारो,

    आनि सजीवन हाथ दिए तब,

    लछिमन के तुम प्रान उबारो ॥ 5 ॥


    रावन जुध अजान कियो तब,

    नाग कि फाँस सबै सिर डारो,

    श्रीरघुनाथ समेत सबै दल,

    मोह भयो यह संकट भारो,

    आनि खगेस तबै हनुमान जु,

    बंधन काटि सुत्रास निवारो ॥ 6 ॥


    बंधू समेत जबै अहिरावन,

    लै रघुनाथ पताल सिधारो,

    देबिन्हीं पूजि भलि विधि सों बलि,

    देउ सबै मिलि मन्त्र विचारो,

    जाये सहाए भयो तब ही,

    अहिरावन सैन्य समेत संहारो ॥ 7 ॥


    काज किये बड़ देवन के तुम,

    बीर महाप्रभु देखि बिचारो,

    कौन सो संकट मोर गरीब को,

    जो तुमसे नहिं जात है टारो,

    बेगि हरो हनुमान महाप्रभु,

    जो कछु संकट होए हमारो ॥ 8 ॥


    ॥ दोहा ॥

    लाल देह लाली लसे,

    अरु धरि लाल लंगूर,

    वज्र देह दानव दलन,

    जय जय जय कपि सूर !!



    16. संकट के साथी को हनुमान कहते हैं लिरिक्स | Sankat Ke Sathi Ko Hanuman Kahate Hain Lyrics


    दुनिया के मालिक को भगवान् कहते हैं,

    संकट के साथी को हनुमान कहते हैं…



    जब रिश्तेदार तुमसे मुखड़ा छुपाये,

    हनुमान तेरा साथ निभाए,

    जब दुनिया वाले दे ना सहारा,

    हनुमान पकडे दामन तुम्हारा,

    पढ़ लो सारे वेद और पुराण कहते हैं,

    संकट के साथी को, हनुमान कहते हैं,

    दुनिया के मालिक को…


    जो काम इसके वश में नहीं है,

    एक काम हमको ऐसा बता दो,

    हनुमान खुश हो जायेगा तुमसे,

    बस इसको थोड़ा सिन्दूर लगा दो,

    दुनिया के सारे इंसान कहते हैं,

    संकट के साथी को, हनुमान कहते हैं,

    दुनिया के मालिक को…


    दिल से जो इसकी भक्ति करेगा,

    हनुमान उसका साथी बनेगा,

    बनवारी जो भी शरण में रहेगा,

    ये उसका बेडा पार करेगा,

    इसके बारे में श्री राम कहते हैं,

    संकट के साथी को, हनुमान कहते हैं,

    दुनिया के मालिक को…



    17. अरे लंका वालों दशानन से कह दो लिरिक्स | Are Lanka Walo Dashanan Se Kah Do Lyrics


    अरे लंका वालों दशानन से कह दो,

    हनुमान लंका जलाके चला है,

    चुराते हो सीता मैया को छल से,

    समझलो तुम्हारी अपनी बला है…



    उजाड़े हैं मैंने ये बाग सारे,

    संभल जाओ वर्मा जाओगे मारे,

    गदा से गिराए दानव हज़ारों,

    हनुमान ऐसा करके चला है…


    ये सोने की लंका जला के चला हूँ,

    अंजाम तुमको बता के चला हूँ,

    सर पे खड़कती है रावण तुम्हारे ,

    समझ लो खड़काने का समय आ गाया है…


    अहंकार छोड़ो ना जीवन गँवाओ,

    बेवक्त अपनी जान ना गँवाओ,

    करेगा तुम्हें भी बर्बाद रावण,

    तुमको ये हनुमत बता के चला है,

    अरे लंका वालों, दशानन से कह दो…


    18. तेरा गुण गाऊंगा लिरिक्स | Tere Gun Gaunga Lyrics


    तेरा गुण गाऊंगा सदा इस मुख से मैं -2

    मुझे भा गयी बालाजी भक्ति तुम्हारी,

    तेरा गुण गाऊंगा सदा इस मुख से मैं…



    मुझे भा गयी बालाजी भक्ति तुम्हारी,

    तेरा सच्चा द्वार है द्वार है द्वार – 2

    मैं जपती जाऊंगी नाम तेरा साँसों में – 2

    तुम्ही योगी महायोगी बाल ब्रह्मचारी,

    तेरा सच्चा द्वार है द्वार है द्वार,-2

    तेरा गुण, गाऊंगा सदा इस मुख से मैं,

    मुझे भा गयी बालाजी भक्ति तुम्हारी…


    बड़ा कृपालु बड़ा दयालु महा प्रतापी है,

    बीच भंवर में उसे डुबोए जो नर पापी है,

    जनम जनम में जो तेरा साधन साधक करता है,

    महाकाल तक लड़ सकता जो तुझे सुमरता है,

    उसकी नहीं हार है हार है हार – 2

    मैं जपती जाऊंगी नाम तेरा साँसों में,

    तुम्ही योगी महायोगी बाल ब्रह्मचारी…


    मोह माया से दूर रहू मैं यही चाहता हूँ,

    पूजते है तेरे ज्ञान की गंगा उसमे नहाता हूँ,

    गदा युक्त बजरंग बलि की छवि निराली है,

    सिन्दूरी तन है पर सूरत भोली भाली है,

    करे बेडा पार है पार है पार – 2

    तेरा गुण,गाऊंगा सदा इस मुख से मैं…


    मुझे भा गयी बालाजी भक्ति तुम्हारी,

    तेरा सच्चा द्वार है द्वार है द्वार – 2

    मैं जपती जाऊंगी नाम तेरा साँसों में,

    तुम्ही योगी महायोगी बाल ब्रह्मचारी…



    19. वीरा जय बजरंग बली लिरिक्स | Veera Jai Bajrang Bali Lyrics



    ॐ जयबजरंग बली, वीरा जय बजरंग बली – 2

    जो जन शरण में आवे, उनकी विपत्ति पल में जली – 2

    ॐ जयबजरंग बली वीरा, जय बजरंग बली – 2



    भूत पिशाच निकट नहीं आवे, हनुमान जो नाम धयावे – 2

    हनुमान जो नाम धयावे, भूत पिशाच निकट नहीं आवें,

    भूत पिशाच निकट नही आवे, हनुमान जो नाम धयावे,

    बोलो राम राम राम, बोलो राम राम राम – 2

    भूत पिशाच निकट नहीं आवे, हनुमान जो नाम धयावे…


    राम कथा कर सिख पवन सुत्त, राम भजन भावे,

    रघुवीर काज सँवारे उनके, सीता सुधि लावे,

    पुष्प की माला गले में साजे, काँधे गदा धारी,

    बज्र सी देह तुम्हारी, दीनदयाल हारी,

    हनुमान जो नाम धयावे, भूत पिशाच निकट नहीं आवे – 2

    बोलो राम राम राम, बोलो राम राम राम – 2

    भूत पिशाच निकट नहीं आवे, हनुमान जो नाम धयावे…


    बाल समय फल जान आपने, भानु भोग कियो,

    देत्यनुज घबरावे तुमने, रवि मुक्त कियो,

    मार हुंकार समंदर लान्घ्यो, लंका फूँक दई,

    अक्ष कुमार गिरायो तुमने, सीता मगन भई,

    हनुमान जो नाम धयावे, भूत पिशाच निकट नहीं आवे – 2

    बोलो राम राम राम, बोलो राम राम राम – 2

    भूत पिशाच निकट नहीं आवे, हनुमान जो नाम धयावे…


    नाद फास रघुवीर छुड़ावे संजीवनी लाये,

    लखन के तुम प्राण विधाता, रघुबीर जी गुण गावे,

    जाए पातळ अहि रावण देवी रूप कियो,

    कालनेमि संघारे त्रिभुवन सु यश लियो,

    हनुमान जो नाम धयावे, भूत पिशाच निकट नहीं आवे – 2

    बोलो राम राम राम, बोलो राम राम राम – 2

    भूत पिशाच निकट नहीं आवे, हनुमान जो नाम धयावे…


    सूर्य कोटि सम तेज तुम्हारो, कर पर्वत धारी,

    संतन निस दिन सेवत, महिमा अति न्यारी,

    सुक सनकादिक नारद शारद, तुम रो नाम ध्याये,

    ऋषि मुनि तेरी आरती गावे, मारुती कृपा करे,

    हनुमान जो नाम धयावे, भूत पिशाच निकट नहीं आवें- 2

    बोलो राम राम राम, बोलो राम राम राम- 2

    भूत पिशाच निकट नहीं आवे, हनुमान जो नाम धयावे…



    20. छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना लिरिक्स | Cham Cham Nache Dekho Veer Hanumana Lyrics


    छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना – 2

    कहते लोग इसे राम का दिवाना,

    छम-छम नाचे, देखो वीर हनुमाना…



    पाँव में घूंघरु बांध के नाचे,

    राम जी का नाम इसे प्यारा लागे,

    राम ने भी देखो इसे खुब पहचाना,

    छम-छम नाचे, देखो वीर हनुमाना…


    जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्रीराम का,

    लगता हैं पहरा वहाँ वीर हनुमान का,

    राम के चरण में हैं इनका ठिकाना,

    छम-छम नाचे, देखो वीर हनुमाना…


    नाच नाच देखो श्रीराम को रिझाये,

    बनवारी देखो नाचता ही जाये,

    भक्तों में भक्त बडा दुनियाँ ने माना,

    छम-छम नाचे, देखो वीर हनुमाना…


    छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,

    कहते लोग इसे राम का दिवाना,

    छम-छम नाचे, देखो वीर हनुमाना…


    21. वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे लिरिक्स - Veer Hanumana Aati Balawana Ram Naam Rasiyo Re Lyrics


    वीर हनुमाना अति बलवाना,
    राम नाम रसियो रे,
    प्रभु मन बसियो रे 

    जो कोई आवे, अरज लगावे,
    सबकी सुनियो रे,
    प्रभु मन बसियो रे 
    ॥ वीर हनुमाना अति बलवाना...॥

    बजरंग बाला फेरू थारी माला,
    संकट हरियो रे,
    प्रभु मन बसियो रे 
    ॥ वीर हनुमाना अति बलवाना...॥

    ना कोई संगी, हाथ की तंगी,
    जल्दी हरियो रे,
    प्रभु मन बसियो रे 
    ॥ वीर हनुमाना अति बलवाना...॥

    अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी,
    कृपा करियो रे,
    प्रभु मन बसियो रे 
    ॥ वीर हनुमाना अति बलवाना...॥

    रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,
    संकट हरियो रे,
    प्रभु मन बसियो रे ।
    ॥ वीर हनुमाना अति बलवाना...॥

    वीर हनुमाना अति बलवाना,
    राम नाम रसियो रे,
    प्रभु मन बसियो रे 

    वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे,प्रभु मन बसियो रे भजन हिंदी लिरिक्स 
    Veer hanumana Aati Balawana Ram Naam Rasiyo Re Prabhu Man Basiyo Re lyrics



    22. राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला भजन लिरिक्स - Ram Pe Jab Jab Vipada Aayi Kaun Bana Rakhawala Bhajan Lyrics



    राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला 
    मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला 
    माता सिया को राम प्रभु से कौन मिलाने वाला
    मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला 

    जितने भी काम थे मुश्किल बजरंग के हिस्से आये 
    बजरंग के सिवा कोई सागर को लांघ ना पाए 
    रावण की सोने की लंका कौन जलाने वाला 
    मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला 

    शक्ति लागी लक्ष्मण को और मूर्छा भारी आई 
    धरती पर देख लखन को जब रोने लगे रघुराई 
    संजीवन ला करके लखन को कौन बचाने वाला 
    मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला 

    विभीषण ताना मारे बजरंग से सहा ना जाए 
    भक्ति कहते है किसको  ये सबको ज्ञान  कराये 
    भरी सभा में चिर के छाती कौन दिखाने वाला 
    मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला 

    जो हनुमान ना होते ना होती राम कहानी 
    श्री राम प्रभु की महिमा घर घर ना जानी जाती 
    कहे पवन भक्ति का डंका कौन बजाने वाला 
    मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला 

    राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला भजन लिरिक्स हिंदी 
    Ram Pe Jab Jab Vipada Aayi Kaun Bana Rakhawala bhajan Lyrics in Hindi


    23. हवा में उड़ता जाये रे मेरा राम दुलारा लिरिक्स - Hawa Me Udta Jaye Re Mera Ram Dulara Lyrics


    अंजलि का लाला बड़ा मतवाला 
    हवा में उड़ता जाये रे मेरा राम दुलारा 

    एक दिन देखा मैंने अवधपुरी में 
    अवधपुरी में रामा अवधपुरी में 
    राम की लगन लगायी रे मेरा राम दुलारा 
    हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा 

    एक दिन देखा मैंने सुमिरो पर्वत पे  
     सुमिरो पर्वत पे  रामा  सुमिरो पर्वत पे  
    संजीवन बूटी लाये  रे मेरा राम दुलारा 
    हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा 

    एक दिन देखा मैंने लंका पुरी में 
    लंकापुरी में रामा लंकापुरी में 
    सोने की लंका जलाये  रे मेरा राम दुलारा 
    हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा 

    एक दिन देखा मैंने आकाशपुरी में 
    आकाशपुरी में रामा आकाशपुरी  में 
    सूरज को निगल जो डाले रे मेरा राम दुलारा 
    हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा 

    अंजलि का लाला बड़ा मतवाला हवा में उड़ता जाये रे मेरा राम दुलारा 
    Anjani Ka Lala bada Matwala Hawa Me udata Jaye Re mera ram  dulara bhajan lyrics


    24. जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए लिरिक्स - Jo Khel Gaye Prano pe Shree Ram Ke liye Lyrics



    जो खेल गए प्राणो पे
    जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए
    इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए

    सागर को लांघ के इसने सीता का पता लगाया
    प्रभु राम नाम का डंका जा कर लंका में बजाया
    माता अंजनी की ऐसी...
    माता अंजनी की ऐसी संतान के लिए
    इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए

    लक्ष्मण को बचाने की जब सारी आशाएं टूटी
    ये पवन वेग से जाकर लाए संजीवनी बूटी
    पर्वत को उठाने वाले...
    पर्वत को उठाने वाले बलवान के लिए
    इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए

    विभीषण ने भक्ति पर जब आज है प्रशन उठाया
    तो चीर के सीना अपना श्री राम का दर्श कराया
    इस परम भक्त हनुमान...
    इस परम भक्त हनुमान के सम्मान के लिए
    इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए

    जो खेल गए प्राणो पे...
    जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए
    इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए

    जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए भजन लिरिक्स 
    Jo Khel Gaye Prano Pe Shri Ram Ke Liye Ek Baar To Hath Utha Do Mere Hanuman Ke Liye 


    25. छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की लिरिक्स - Chota Sa Hanuman Chalave Gadi Satsang ki Lyrics


    छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 
    चलावे गाड़ी सत्संग की 

    इस गाड़ी में बैठे गनपत जी 
    रिद्धि सिद्धि साथ चलावे गाड़ी सत्संग की 
    छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 

    इस गाड़ी में बैठे शिव शंकर 
    देखो गौरा बैठी पास चलावे गाड़ी सत्संग की 
    छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 

    इस गाड़ी में बैठे विष्णुजी 
    लक्ष्मी बैठी साथ चलावे गाड़ी सत्संग की 
    छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 

    इस गाड़ी में बैठे रामजी 
    माँ सीता बैठी साथ चलावे गाड़ी सत्संग की 
    छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 

    इस गाड़ी में बैठे मुरारी  
    या राधा रुखमन साथ चलावे गाड़ी सत्संग की 
    छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 

    इस गाड़ी में बैठे गुरूजी   
    या संगत बैठी साथ चलावे गाड़ी सत्संग की 
    छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 

    छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की  भजन लिरिक्स हिंदी 
     Chota Sa Hanuman Chalave Gadi Satsang ki bhajan Lyrics in Hindi 


     26. हमारे अंगना भजन लिरिक्स - Aaj Balaji Ka Kirtan Hamare Angna Bhajan Lyrics


    आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना 
    हमारे अंगना हमारे अंगना 

    सुन कीर्तन को गणपति आये 
    गणपति आये संग रिद्धि सिद्धि लाये 
    आज लंगर बटेगा हमारे अंगना 
    आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना 

    सुन कीर्तन को ब्रम्हाजी  आये 
    ब्रम्हाजी आये संग में सरस्वती को लाये 
    आज वेद पढेंगे हमारे अंगना 
    आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना 

    सुन कीर्तन को विष्णुजी  आये 
    विष्णुजी आये संग में लक्ष्मीजी को लाये 
     आज धन बरसेगा हमारे अंगना 
    आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना 

    सुन कीर्तन को भोलेजीजी  आये 
    भोलेजी आये संग में पार्वती  को लाये 
     आज डमरू बजेगा हमारे अंगना 
    आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना

    सुन कीर्तन को कान्हाजी  आये 
    कान्हाजी आये संग में राधाजी को लाये 
    आज मुरली बजेगी  हमारे अंगना 
    आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना

    सुन कीर्तन को भगत भी  आये 
    भगत भी आये संग में ढोलक चिमटा लाये 
    आज रंग  बरसेगा हमारे अंगना 
    आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना

    आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना भजन लिरिक्स हिंदी 
     Aaj Balaji Ka Kirtan Hamare Angna Bhajan lyrics in hindi


    27. वो तो लाल लंगोटे वाला है वो तो अंजनी का लाला है लिरिक्स - Wo To Lal Langote Wala Hai Wo to Anjani Ka Lala Hai Lyrics


    वो तो लाल लंगोटे वाला है 
    वो तो अंजनी का लाला है 

    मंगल भवन अमंगल हारी
    द्रवु सुदशरथ अजर बिहारी 
    वो तो लाल लंगोटे वाला है 
    वो तो अंजनी का लाला है 

    रघुकुल रित सदा चली आई 
    प्राण जाये पर वचन ना जाये 
    वो तो वचन निभाने वाला है 
    वो तो लाल लंगोटे वाला है 
    वो तो अंजनी का लाला है 

    संकट से हनुमान छुडावे 
    मन क्रम वचन ध्यान जो लावे 
    वो तो संकट हरने वाला है 
    वो तो लाल लंगोटे वाला है 
    वो तो अंजनी का लाला है 

    भुत पिशाच निकट नही आवे 
    महावीर जब नाम सुनावे 
    वो तोभुत भगाने वाला है 
    वो तो लाल लंगोटे वाला है 
    वो तो अंजनी का लाला है 

    विध्यावान गुनी अति चातुर 
    राम काज करिबे को आतुर 
    वो तो काज सवारने वाला है 
    वो तो लाल लंगोटे वाला है 
    वो तो अंजनी का लाला है 

    सब सुख लए तुम्हारी शरण 
    तुम रक्षक काहू को डरना 
    वो तो दर भगाने  वाला है 
    वो तो लाल लंगोटे वाला है 
    वो तो अंजनी का लाला है

    वो तो लाल लंगोटे वाला है वो तो अंजनी का लाला है भजन लिरिक्स हिंदी 
    Wo To Lal Langote Wala Hai Wo to Anjani Ka Lala Hai bhajan lyrics hindi 



    28. सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए भजन लिरिक्स - Saat Samundar Langh Ke Hanumat Lanka Nagari Aa Gaye Bhajan Lyrics


    सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए
    हनुमत लंकानगरी आ गए

    ऐसा किया कमाल देखकर लंकावासी डर गए
    सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए
    लँकापुर पहुंचे हनुमत जी, किया प्रभु का ध्यान
    मात सिया को खोजे पवनसुत लंका में अनजान
    असुरों संग बैठी

    असुरों संग बैठी मेरी माँ ये देख क्रोध में आ गए
    सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए
    राम निशानी लिए पवनसुत पहुंचे माँ के पास
    देख निशानी जनकनन्दिनी व्याकुल भई उदास
    हनुमत मेरे प्राण

    हनुमत मेरे प्राणनाथ को छोड़ कहाँ तुम आ गए
    सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए
    भूख लगी ले आज्ञा पवनसुत चले बगिया की और
    तोड़ तोड़ फल खाने लगे और फेंके चारों और
    देख तबा$$ही

    देख तबाही बगिया की रावण के सैनिक आ गए
    सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए
    बनाके बंदी रावण सन्मुख खूब किया अपमान
    सहन हुआ नही रावण से लगवा दी पूंछ में आग
    क्रोधित बजरंगी

    क्रोधित बजरंगी लंका में आग लगाके आ गए
    सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए
    सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए
    हनुमत लंकानगरी आ गए

    ऐसा किया कमाल देखकर लंकावासी डर गए
    सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए

    सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए भजन लिरिक्स -
    Saat Samundar Langh Ke Hanumat Lanka Nagari Aa Gaye Bhajan Lyrics



    29. भक्ति के रंग में रंगे हनुमान नज़र आये भजन लिरिक्स - Bhakti Ke Rang Me Range Hanuman Najar Aaye Bhajan Lyrics

    तर्ज: आये हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बनके 

    भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
    चीर दिया सीना... सियाराम नजर आए
    भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
    रावण के बोल तीखे, हनुमत को नही भाए
    चीर दिया सीना... सियाराम नजर आए
    भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये

    सुग्रीव के संग वन में, हनुमान जी मिले थे
    यारी के फूल मन मे, यही से ही खिले थे
    बने पक्के यार दोनों... दुनिया मे अमर पाए
    चीर दिया सीना... सियाराम नजर आए
    भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये

    रावण के वश से सींता,हनुमान छुड़ा लाये
    लक्ष्मण को लगी शक्ति.श्री राम जी घबराए
    वो पहाड़ उठा लाये भक्त वीर कहलाये
    चीर दिया सीना... सियाराम नजर आए
    भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये





    30. हे दुःख भन्जन मारुती नंदन लिरिक्स - He Dukh Bhanjan Maruti Nandan Lyrics



    हे दुःख भन्जन मारुती नंदन
    सुन लो मेरी पुकार 
    पवनसुत विनती बारम्बार 

    अष्ट सिद्धि नव निद्दी के दाता, 
    दुखिओं के तुम भाग्यविदाता 
    सियाराम के काज सवारे, 
    मेरा करो उधार 
    पवनसुत विनती बारम्बार

    हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, 
    सुन लो मेरी पुकार 
    पवनसुत विनती बारम्बार 

    अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी, 
    तुम पर रीझे अवधबिहारी 
    भक्ति भाव से ध्याऊं तुम्हे, 
    कर दुखों से पार 
    पवनसुत विनती बारम्बार

    हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, 
    सुन लो मेरी पुकार 
    पवनसुत विनती बारम्बार 

    जपूं निरंतर नाम तिहरा, 
    अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा 
    राम भक्त मोहे शरण मे लीजे 
    भव सागर से तार 
    पवनसुत विनती बारम्बार

    हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, 
    सुन लो मेरी पुकार 
    पवनसुत विनती बारम्बार 

    हे दुःख भन्जन मारुती नंदन भजन लिरिक्स 
    He Dukh Bhanjan Maruti Nandan Bhajan Lyrics Hindi

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ