Top दुर्गा माता के भजन लिरिक्स हिंदी - Top Durga Mata Popular Bhajan Lyrics

दुर्गा माता के भजन लिरिक्स हिंदी Popular Durga Mata Bhajan Lyrics 



    1. मन लेके आया माता रानी के भवन में- Man Leke Aaya Mata Rani Ke Bhawan Mein Lyrics

    मन लेके आया माता रानी के भवन में

    बड़ा सुख पाया बड़ा सुख पाया

    माती रानी के भवन में

    जय जय माँ, अम्बे माँ

    जय जय माँ, जगदम्बे माँ


    मैं जानू वैष्णव माता, तेरे ऊँचे भवन की माया

    भैरव पर क्रोध में आके माँ तूने त्रिशूल उठाया

    वो पर्बत जहां पे तूने शक्ति का रूप दिखाया

    भक्तो ने वहीँ पे मैया तेरे नाम का भवन बनाया

    बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया

    मन लेके आया माता रानी के भवन में

    बड़ा सुख पाया बड़ा सुख पाया

    माती रानी के भवन में


    तेरे तेज ने ज्वाला मैया जब उज्ज्यारा फैलाया

    शाह अकबर नंगे पैरों तेरे दरबार में आया

    तेरी जगमग ज्योत के आगे, श्रधा से शीश झुकाया

    तेरे भवन की शोभा देखी, सोने का क्षत्र चढ़ाया

    बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया

    मन लेके आया माता रानी के भवन में

    बड़ा सुख पाया बड़ा सुख पाया

    माती रानी के भवन में


    हे चिंतपूर्णी माता, तेरी महिमा सबसे नयारी

    दिए भाई दास को दर्शन, तू भक्तो की है प्यारी

    जो करे माँ तेरा चिंतन, तू चिंता हर दे सारी

    तेरे भवन से झोली भरके जाते हैं सभी पुजारी

    बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया

    मन लेके आया माता रानी के भवन में

    बड़ा सुख पाया बड़ा सुख पाया

    माती रानी के भवन में


    माँ नैना देवी तूने यह नाम भगत से पाया

    नैना गुर्जर को तूने सपने में दरश दिखाया

    आदेश पे तेरे उसने तेरा मंदिर बनवाया

    जीवन भर बैठ भवन में माँ तेरा ही गुण गया

    बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया

    मन लेके आया माता रानी के भवन में

    बड़ा सुख पाया बड़ा सुख पाया

    माती रानी के भवन में




    2. ढोल बजे ताल बजे और ताली आ गई देखो मां शेरोवाली लिरिक्स- Dhol Baje Taal Baje Aur Taali Aa Gayi Dekho Maa Sherawali Lyrics

    ढोल बजे ताल बजे और ताली,

    आ गई देखो मां शेरोवाली,

    शेरोंवाली मां शेरोवाली,

    ढोल बजे ताल बजे और ताली,

    आ गई देखो मां शेरोवाली ॥


    टीका भी लाल मां की, बिंदिया भी लाल,

    करने दो मां को सोलह श्रृंगार,

    सज गईं देखो मां शेरोवाली,

    ढोल बजे ताल बजे और ताली,

    आ गई देखो मां शेरोवाली ॥


    झुमका भी लाल मां की, नथुनी भी लाल,

    करने दो मां को सोलह श्रृंगार,

    सज गईं देखो मां शेरोवाली,

    ढोल बजे ताल बजे और ताली,

    आ गई देखो मां शेरोवाली ॥


    हरवा भी लाल मां की माला भी लाल,

    करने दो मां को सोलह श्रृंगार,

    सज गईं देखो मां शेरोवाली,

    ढोल बजे ताल बजे और ताली,

    आ गई देखो मां शेरोवाली ॥


    कंगना भी लाल मां की मेहंदी भी लाल,

    करने दो मां को सोलह श्रृंगार,

    सज गईं देखो मां शेरोवाली,

    ढोल बजे ताल बजे और ताली,

    आ गई देखो मां शेरोवाली ॥




    3. आउंगी आउंगी मैं अगले बरस फिर आउंगी - Aaungi Aaungi Main Agle Baras Phir Aaungi Lyrics


    माता ओ माता पहाड़ो वाली माता

    माता ओ माता पहाड़ो वाली माता

    आउंगी आउंगी मैं अगले बरस फिर आउंगी

    लाऊंगी लाऊंगी तेरी लाल चुनरियाँ लाऊंगी

    माता ओ माता पहाड़ो वाली माता


    तेरी महिमा सुनते है तेरी महिमा गाते है

    आँख में आंसू लाते है मोती लेकर जाते है


    आउंगी आउंगी मैं अगले बरस फिर आउंगी

    लाऊंगी लाऊंगी तेरी लाल चुनरियाँ लाऊंगी


    पर्वत पे है डेरा ऊँचा मंदिर तेरा

    तेरी शरण में आके जागा जीवन मेरा

    जय शेरावाली दी जय मेहरवाली दी

    माता ओ माता पहाड़ो वाली माता

    माता ओ माता पहाड़ो वाली माता


    मन में है तेरी भक्ति हम जाने तेरी शक्ति

    दुःख क्या है दुःख छाया भी हमको छू नहीं सकती


    जितनी शक्तिशाली उतनी ही तू भोली

    बिन मांगे ही तूने भर दी मेरी झोली

    जय शेरावाली दी जय मेहरवाली दी


    आउंगी आउंगी मैं अगले बरस फिर आउंगी

    लाऊंगी लाऊंगी तेरी लाल चुनरियाँ लाऊंगी


    तन पूजा की थाली सामग्री है मन की

    माँ तेरे चरणों में भेंट ये निर्धन की

    आउंगी आउंगी मैं अगले बरस फिर आउंगी

    लाऊंगी लाऊंगी तेरी लाल चुनरियाँ लाऊंगी

    तेरी महिमा सुनते है तेरी महिमा गाते है

    आँख में आंसू लाते है मोती लेकर जाते है


    आउंगी आउंगी मैं अगले बरस फिर आउंगी

    लाऊंगी लाऊंगी तेरी लाल चुनरियाँ लाऊंगी


    4. जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है लिरिक्स -Jara Phool Bichha Do Angan Mein Lyrics


    जरा फुल बिछादो आँगन में,

    मेरी मैया आने वाली है,

    मेरी मैया आने वाली है,

    मेरी मैया आने वाली है,

    जरा फुल बिछादो आँगन में,

    मेरी मैया आने वाली है ॥


    कोई मैया की पायल ले आयो,

    कोई मैया के बिछुए ले आओ,

    सब मैया की जय जयकर करो,

    मेरी मैया आने वाली है,

    जरा फुल बिछादो आँगन में,

    मेरी मैया आने वाली है ॥


    कोई मैया के कंगन ले आओ,

    कोई मैया की  चूड़ी ले आओ,

    सब मैया की जय जयकार करो,

    मेरी मैया आने वाली है,

    जरा फुल बिछादो आँगन में,

    मेरी मैया आने वाली है ॥


    कोई मैया के कुंडल ले आओ,

    कोई मैया के झुमके ले आओ,

    सब मैया की जय जयकार करो,

    मेरी मैया आने वाली है,

    जरा फुल बिछादो आँगन में,

    मेरी मैया आने वाली है ॥


    कोई मैया की बिंदिया  ले आओ,

    कोई मैया का टिका ले आओ,

    सब मैया की जय जयकार करो,

    मेरी मैया आने वाली है,

    जरा फुल बिछादो आँगन में,

    मेरी मैया आने वाली है ॥


    कोई हल्वा पूरी  ले आओ,

    कोई ध्वजा नारियल ले आओ,

    सब मैया की जय जयकार करो,

    मेरी मैया आने वाली है,

    जरा फुल बिछादो आँगन में,

    मेरी मैया आने वाली है ॥


    5. तेरे सदके तू भेज दे बुलावा दोनों हाथ जोड़ के मैं आऊं शेरावालिये -Tere Sadke Tu Bhej De Bulawa Lyrics


    तेरे सदके तू भेज दे बुलावा

    दोनों हाथ जोड़ के मैं आऊं शेरा वालिये

    मांगू और क्या मैं इस के अलावा

    छोड़ के ना दर तेरा जाऊं शेरा वालिये

    शेरां वाली, मेंहरा वाली ज्योतां वाली, लाटा वाली

    शेरां वाली, मेंहरा वाली ज्योतां वाली, लाटा वाली


    धरती क्या आकाश है क्या सब तेरे इशारों से चलते हैं

    चाँद सितारों के दीपक भी तेरे नूर से ही चलते हैं

    हम बन्दों की हस्ती क्या है तेरी दया पर ही पलते हैं

    तेरे सदके तू भेज दे दुलावा

    दोनों हाथ जोड़ के मैं आऊं शेरा वालिये

    शेरां वाली, मेंहरा वाली ज्योतां वाली, लाटा वाली

    शेरां वाली, महरा वाली ज्योतां वाली, लाटा वाली


    रोता आये, हस्ता जाए, तेरे दर की रीत यही है

    नित नित तेरे दर्शन करना हम भक्तो की प्रीत यही है

    जिस को चाहे उसको बुलाये मैया तेरी रीत यही है

    तेरे सदके तू भेज दे दुलावा

    दोनों हाथ जोड़ के मैं आऊं शेरा वालिये

    शेरां वाली, मेंहरा वाली ज्योतां वाली, लाटा वाली

    शेरां वाली, मेंहरा वाली ज्योतां वाली, लाटा वाली


    6. आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक लिरिक्स-Aaj To Mandir Mein Baaj Rahii Ḍholak Lyrics


    आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक,

    नाच रही गौरा मैया आई कैसी रौनक....


    गणपति जी आए रिद्धि भी आई,

    रिद्धि भी आई सिद्धि भी आई,

    हो नाच रही रिद्धि मैयाआई कैसी रौनक,

    आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक.....


    ब्रह्मा जी आई ब्रह्माणी भी आई,

    मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,

    मैया सरस्वती भी नाचे आई कैसी रौनक,

    आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक.....


    विष्णु जी आए लक्ष्मी भी आई,

    मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,

    नाच रही लक्ष्मी मैया आई कैसी रौनक,

    आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक.....


    शंकर जी आए गौरा माँ भी आई,

    मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,

    नाच रही गौरा मैया आई कैसी रौनक,

    आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक.....


    राम जी आए सीता माँ भी आई,

    मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,

    नाच रही सीता मैया आई कैसी रौनक,

    आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक.....


    कान्हा जी आए राधा माँ भी आई,

    मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,

    नाच रही आए मैया आई कैसी रौनक,

    आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक.....


    मैया के द्वारे पे आने की देर है


    बिनति पे ध्यान देती चरणो में स्थान देती

    ममता मई बिन मांगे सच्चा वरदान देती

    मइया मइया केह के बुला ने की देर है

    मैया के द्वारे पे आने की देर है

    मैया के द्वारे पे आने की देर है


    भावतरणी के भरोसे नैय्या छोड़ दे

    जाने दे उधर वो जिधर रुख मोड़ दे

    भावतरणी के भरोसे नैय्या छोड़ दे

    जाने दे उधर वो जिधर रुख मोड़ दे

    चरणों पे मनका व्रत नैनो को निचोड़ के

    संभव जनि माँ बच्चो का मनन तोड़के

    पलकों पे आंसू सजाने की देर हैं

    मैया के द्वारे पे आने की देर है

    मैया के द्वारे पे आने की देर है


    उस महामाई का आँचल तेरे हाथ है

    सब से बड़ी शक्ति आज तेरे साथ है

    उस महामाई का आँचल तेरे हाथ है

    सब से बड़ी शक्ति आज तेरे साथ है

    कारन है भय का न चिंता की बात है

    मैया को भक्तों का ध्यान दिन रात हैं

    अपनी कहानी सुना ने की देर है

    मैया के द्वारे पे आने की देर है

    मैया के द्वारे पे आने की देर है

    बिनति पे ध्यान देती चरणो में स्थान देती

    ममता मई बिन मांगे सच्चा वरदान देती

    मइया मइया केह के बुला ने की देर है

    मैया के द्वारे पे आने की देर है

    मैया के द्वारे पे आने की देर है

    मैया के द्वारे पे आने की देर है

    मैया के द्वारे पे आने की देर है.


    7. लाली लाली लाल चुनरिया कैसे न माँ को भाये- Laali Laali Laal Chunariya Lyrics


    माई मेरी सूचियां जोतावाली माता तेरी सदा ही जय

    माई मेरी ऊंचाइयां पहाड़ावाली माता तेरी सदा ही जय

    लाली लाली लाल चुनरिया कैसे न माँ को भाये

    ये लाल चुनरिया नारी के तीनो ही रूप सजाये

    लाली लाली लाल चुनरिया कैसे न माँ को भाये


    पावन होती है नारी की बाल अवस्था

    इशी लिए कंन्या की हम करते है पूजा

    ये पूजा फल देती है

    सुखो को पल देती है

    हो सर पे देके लाल चुनार कंजक को पूजा जाये

    लाली लाली लाल चुनरिया कैसे न माँ को भाये

    ये लाल चुनरिया नारी के तीनो ही रूप सजाये


    लाली लाली लाल चुनरिया कैसे न माँ को भाये

    दूजे रूप में आक़े ये नारी बने शुहागण

    प्यार ही प्यार बना दे ये अपना घर आँगन

    मिले जो प्यार में भक्ति

    तो मन पा जाये शक्ति

    हो लाल चुनरिया योद्धा शुहागण रूपमती कहलाये

    लाली लाली लाल चुनरिया कैसे न माँ को भाये

    ये लाल चुनरिया नारी के तीनो ही रूप सजाये

    लाली लाली लाल चुनरिया कैसे न माँ को भाये


    8. ओ माँ ओ माँ ओ माँ ओ माँ तू छुपी है कहा - O Maa Tu Chhupi Hai Kahan Lyrics


    ओ माँ ओ माँ ओ माँ

    ओ माँ तू छुपी है कहा

    ओ माँ तू छुपी है कहा

    मैंने तुझे देखा नहीं मैंने तुझे जाना नहीं

    मैंने तुझे देखा नहीं मैंने तुझे जाना नहीं

    फिर भी ऐसा लगता है तू आस पास है मेरे

    ओ माँ तू छुपी है कहा

    ओ माँ तू छुपी है कहा

    इक दुखियारा बालक हु मैं

    रख दे सर पर हाथ माँ

    तेरे सिवा इस जग में मेरी

    कौन सुनेगा बात माँ

    ओ माँ तू छुपी है कहा

    ओ माँ तू छुपी है कहा

    कभी तुझे मिला नहीं गोद में खेला नहीं

    कभी तुझे मिला नहीं गोद में खेला नहीं

    फिर भी ऐसा लगता है तू आस पास है मेरे

    ओ माँ तू छुपी है कहा

    ओ माँ तू छुपी है कहा


    ममता की माँ लाल चुनार के नीचे मुझे छुपा लेना

    मैं हु तुम्हारे प्यार का भूखा अब तो गले से लगा लेना

    ओ माँ ओ माँ ओ माँ तू छुपी है कहा

    कभी कुछ कहा नहीं कभी कुछ सुना नहीं

    कभी कुछ कहा नहीं कभी कुछ सुना नहीं

    फिर भी ऐसा लगता है तू आस पास है मेरे

    ओ माँ तू छुपी है कहा छुपी है कहा


    आज तुम्हारे इस मंदिर में जी भर के मैं रो लूंगा

    इन नैनो के नीर से मैया चरण तुम्हारे धो लूंगा

    ओ माँ ओ माँ ओ माँ तू छुपी है कहा

    तूने कुछ दिया नहीं मैंने कुछ लिया नहीं

    तूने कुछ दिया नहीं मैंने कुछ लिया नहीं

    फिर भी ऐसा लगता है तू आस पास है मेरे

    ओ माँ तू छुपी है कहा छुपी है छुपी है कहा


    9. बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए लिरिक्स -Bajti hai Dholak Bajane Wala Chahiye Lyrics


    बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए,

    आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

    बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥


    बच्चो से मईया कभी रूठ भी जाये तू,

    मानती है मईया मनाने वाला चाहिए,

    आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

    बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥


    सारे बोलो जय माता दी,

    करो सहाई जय माता दी,

    श्री बाण गंगा जय माता दी,

    पानी ठंडा जय माता दी,

    गोते लालो जय माता दी,

    मल मल नहालो जय माता दी,

    जयकारे लालो जय माता दी,

    सारे बोलो जय माता दी,

    आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

    बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥


    रुखा सुखा जैसा भी भोग जो लगाएगा,

    खाती है मईया खिलाने वाला चाहिए,

    आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

    बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥


    माँ चरण पादुका जय माता दी,

    तुम सिर को झुकाओ जय माता दी,

    जय दर्शन देगी जय माता दी,

    फिर कटे चौरासी जय माता दी,

    बेटी भी बोले जय माता दी,

    बेटा भी बोले जय माता दी,

    बहु भी बोले जय माता दी,

    सासु भी बोले जय माता दी,

    आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

    बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥


    मईया जी को लाल चुनर चोला बड़ा प्यार है,

    सजती है मईया सजाने वाला चाहिए,

    आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

    बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥


    माँ तुम्हे बुलाये जय माता दी,

    माँ किरपा बरसाए जय माता दी,

    माँ भाग सवारे जय माता दी,

    माँ पार उतरे जय माता दी,

    माँ ज्वाला देवी जय माता दी,

    माँ माँ चिंतापूर्ण जय माता दी,

    माँ नैना देवी जय माता दी,

    माँ कालका रानी जय माता दी,

    आती है मईया बुलाने वाला चाहिए ॥


    मईया के हरदम भरे ही भंडारे है,

    भरती है झोलीया फ़ैलाने वाला चाहिए,

    आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

    बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥


    सारे बोलो जय माता दी,

    करो सहाई जय माता दी,

    श्री बाण गंगा जय माता दी,

    पानी ठंडा जय माता दी,

    गोते लालो जय माता दी,

    मल मल नहालो जय माता दी,

    जयकारे लालो जय माता दी,

    सारे बोलो जय माता दी,

    आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

    बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥


    10. न में मांगू सोना न में मांगू चाँदी -Na Main Maangu Sona Na Main Maangu Chandi Lyrics


    न में मांगू सोना न में मांगू चाँदी

    जीवन सदा सफल हो मेरा ऐसा वर दो दाती

    न में मांगू सोनान में मांगू चाँदी

    ये पाऊ में ये भी पाऊ और वो भी मिल जाये

    लोभी मन की तृष्णा तो मिटे न लाख मिटाये

    लोभ मोह से इस दुनिया में कोई नहीं बच पाया है

    कितने जतनसे मैया मेने तेरा ध्यान लगाया है

    तेरे नाम की दौलत माता पल पल मुझे लुभाती

    न में मांगू सोना न में मांगू चाँदी


    तेरी ममता के शीतल छायो हो सरपे मेरे

    तेरे प्यार में दीपक करे उजाला साज सवेरे

    तेरी दया हो अगर मैया में मोती की पेहनू माला

    चोला तेरे नाम के रंग में मैया मेने रंग डाला

    तेरी भक्ति में हे मैया मगन राहु दिन रति

    न में मांगू सोना न में मांगू चाँदी


    तीन लोक के माता भेद तू सब के दिलो के जाने

    सच क्या हे और झूठ हे क्या माँ तू सब कुछ पहचाने

    बुरे भले जैसा भी हो सब को तूने अपनाया है

    इस धरती पर तेरी नज़र में कोई नहीं परया है

    युगो युगो से महिमा तेरी जग में गई जाती

    न में मांगू सोना न में मांगू चाँदी


    जीवन सदा सफल हो मेरा ऐसा वरदान चाहती

    न में मांगू सोना न में मांगू चाँदी


    11. मैया तेरा सोलह सिंगार लिरिक्स-O Maiya Tere Solah SINGAR Lyrics


    जयकारा माँ जगदिया ज्योतावाली का,

    बोलिये साचे दरबार की जय....

    हो मैया तेरा सोलह सिंगार है,

    सोलह सिंगार है सोलह सिंगार है....

    बिंदिया तेरी लाल है,

    माँ टीका तेरा लाल है,

    ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....

    बाली तेरी लाल है,

    माँ झुमके तेरे लाल है,

    ओ मैया नथनी का रंग लाल है,

    ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....


    चूड़ी तेरी लाल है,

    माँ मेहँदी तेरी लाल है,

    ओ मैया साड़ी का रंग लाल है,

    ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....


    लहंगा तेरा लाल है,

    माँ चोला तेरा लाल है,

    ओ मैया चुनरी का रंग लाल है,

    ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....


    बिछुए तेरे लाल है,

    माँ पायल तेरी लाल है,

    ओ मैया महावर का रंग लाल है,

    ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....


    हलवा तेरा लाल है,

    माँ पूरी तेरी लाल है,

    ओ मैया भक्ति का रंग लाल है,

    ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ