दुर्गा माता रानी के भजन लिरिक्स -Mata Rani ke Navratri Special Bhajan Lyrics

दुर्गा  माता रानी के भजन लिरिक्स  -Mata Rani ke Navratri Special Bhajan Lyrics 


    1. चलो बुलावा आया है माता रानी के भजन लिरिक्स - Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Rani Bhajan Lyrics


    माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते है

    माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते है

    चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

    चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

    हो ...

    चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं

    माता ने बुलाया हैं जय माता दी

    चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं

    माता ने बुलाया हैं  


    हो...

    ऊँचे पर्वत पे रानी माँ ने दरबार लगाया है

    चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं

    जय माता दी

    चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं

    सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का

    सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का

    हो......

    रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का

    रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का

    हो....

    मस्त हवाओं का एक झोंका ये  संदेशा लाया है

    चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया हैं

    जय माता दी जय माता दी

    कहते जाओ जय माता दी


    जय माता दी

    कहते जाओ आने जाने वालों को

    चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को

    चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को

    हो....

    जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है

    चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

    जय माता दी


    वैष्णो देवी के मंदिर में

    लोग मुरादें पाते है

    वो रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं

    रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं

    हो.....

    मैं भी मांग के देखु जिसने जो मांगा ओ पाया हैं

    चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

    जय माता दी


    मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने

    मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने

    बेटे का दुःख क्या होता है और कोई ये क्या जाने

    हो...

    उसका खून मैं देखूँ कैसे जिसको दूध पिलाया हैं

    हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है


    चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

    चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

    चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है


    तो प्रेम से बोलोजय माता दी

    सारे बोलो जय माता दी


    जय माता दी जय माता दी

    वैष्णो रानी जय माता दी


    हम पे कल्याणी जय माता दी

    माँ भोली भाली जय माता दी


    माँ शेरों वाली जय माता दी

    झोली भर देती जय माता दी


    संकट हर लेती जय माता दी

    जय माता दी जय माता दी

    जय माता दी........

    चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है माता रानी भजन लिरिक्स हिंदी 

    Chalo Bulava Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Bhajan Lyrics


    2. जरा फुल बिछादो आँगन भजन लिरिक्स - Jara Phool Bichhado aangan me meri maiya aane wali hai Mata Bhajan Lyrics


    जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है

    मेरी मैया आने वाली है मेरी मैया आने वाली है

    जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है


    कोई मैया की पायल ले आयो

    कोई मैया के बिछुए ले आओ

    सब मैया की जय जयकर करो

    मेरी मैया आने वाली है

    जरा फुल बिछादो आँगन में

    मेरी मैया आने वाली है


    कोई मैया के कंगन ले आओ

    कोई मैया की  चूड़ी ले आओ

    सब मैया की जय जयकार करो

    मेरी मैया आने वाली है

    जरा फुल बिछादो आँगन में

    मेरी मैया आने वाली है


    कोई मैया के कुंडल ले आओ

    कोई मैया के झुमके ले आओ

    सब मैया की जय जयकार करो

    मेरी मैया आने वाली है

    जरा फुल बिछादो आँगन में

    मेरी मैया आने वाली है


    कोई मैया की बिंदिया  ले आओ

    कोई मैया का टिका ले आओ

    सब मैया की जय जयकार करो

    मेरी मैया आने वाली है

    जरा फुल बिछादो आँगन में

    मेरी मैया आने वाली है


    कोई हल्वा पूरी  ले आओ

    कोईध्वजा नारियल ले आओ

    सब मैया की जय जयकार करो

    मेरी मैया आने वाली है

    जरा फुल बिछादो आँगन में

    मेरी मैया आने वाली है

    जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है -नवरात्रि स्पेशल माता का भजन लिरिक्स 

    Jara Phool Bichhado aangan me meri maiya aane wali hai- Navratri Special Mata Bhajan lyrics


    3. आओ हमरे नगर मैया दुर्गा भजन लिरिक्स - Aao Hamre Nagar Maiya Rani Maiya Durga Bhawani Durga mata Bhajan Lyrics


    आओ हमरे नगर मैया रानी मैया दुर्गा भवानी

    दुर्गा भवानी माँ तू जग कल्याणी

    दर्शन दे हम चाहतानी मैया दुर्गा भवानी माँ 

    ओ हमरे नगर मैया रानी मैया दुर्गा भवानी


    रूप तोहार हमरे नैना निहारे 

    सब सेवकवा मैया तोहके पुकारे   

    तोहके पुकारे  मैया  तोहके पुकारे   

    देर ना लगाओ महारानी मैया दुर्गा भवानी 

    आओ हमरे नगर मैया रानी मैया दुर्गा भवानी


    महिमा तुम्हारी भगत जो भी गाये 

    सब जन  भी  मैया के चरणन में आये 

    तोहके पुकारे मैया तोहके पुकारे 

    कर दो मधुर मेरी वाणी मैया दुर्गा भवानी 

    आओ हमरे नगर मैया रानी मैया दुर्गा भवानी


    असरापुराती सबके असरा लागलबा 

    भक्ति के भाव सबके दिल में जागलबा 

    मै तो ना मांगू सोना चाँदी मैया दुर्गा भवानी 

    आओ हमरे नगर मैया रानी मैया दुर्गा भवानी

    आओ हमरे नगर मैया रानी मैया दुर्गा भवानी भजन  लिरिक्स
    Aao Hamre Nagar Maiya Rani Maiya Durga Bhawani -Mata Rani Bhajan Lyrics


    4. चुनरिया माँ की रेशमी भजन लिरिक्स - Chunariya Maa Ki Reshami Koi Gota Lagao Mata Bhajans Lyrics In Hindi


    चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे 

    हो मैया रानी आ गयी जयकारा लगाओ रे 

    चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे 


    हाथो में लोटा गंगा जल पानी 

    हो मैया रानी आ गयी सब चरण धुलाओ रे 

    चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे 


    हाथ में थाली दिया और बाती

    हो मैया रानी आ गयी सब ज्योत जलाओ  रे 

    चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे 


    हाथ में थाली चन्दन रोली 

    हो मैया रानी आ गयी सब तिलक लगाओ  रे 

    चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे 


    हाथ में थाली फूलो वाली 

    हो मैया रानी आ गयी सब माला पहनाओ  रे 

    चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे 


    हाथ में थाली थाली में चुनरी 

    हो मैया रानी आ गयी सब चुनरी चढाओ  रे 

    चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे 


    चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे -माता का भजन  लिरिक्स

    Chunariya Maa Ki Reshami Koi Gota Lagao Re- Mata ka Bhajan lyrics


    5. तूने पानी में ज्योत जगाई रे लिरिक्स -  Teri Jay Ho Jwala Mayi Re Mata ke Hindi Bhajan Lyrics


    तूने पानी में ज्योत जगाई रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे


    तूने राजा दक्ष के जनम लिया 

    शिव शंकर के संग ब्याह किया 

    तू तो पार्वती कहलाई रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे 

    तूने पानी में ज्योत जगाई रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे 


    तेरे पिता ने यज्ञ रचाया था 

    और तुमको नही बुलाया था 

    तू तो बिना बुलाये चली आयी रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे 

    तूने पानी में ज्योत जगाई रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे 


    सब देवो का आव्हान हुआ 

    शिवशंकर का अपमान हुआ 

    तू हवन कुंड में समायी रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे 

    तूने पानी में ज्योत जगाई रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे 


    शिव शंकर का जब क्रोध बढ़ा 

    भोलेबाबा का जब क्रोध बढ़ा

    कांधे पे सती उठाई रे तेरी 

    जय हो ज्वाला माई रे 

    तूने पानी में ज्योत जगाई रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे 


    मैया जहाँ तुम्हारे अंग पड़े 

    मैया वहा वहा तेरे मंदिर बने 

    तू तो शक्ति पीठ कहलाई रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे 

    तूने पानी में ज्योत जगाई रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे 


    मैया जहा तुम्हारी जीभ गिरी 

    मैया जहा तुम्हारी जीभ गिरी 

    तू तो माँ ज्वाला कहलाई रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे 

    तूने पानी में ज्योत जगाई रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे 


    मैया जहा तुम्हारे नैन गिरे 

    मैया जहा तुम्हारे नैन गिरे

    तू तो माँ नैना कहलाई रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे 

    तूने पानी में ज्योत जगाई रे 

    तेरी जय हो ज्वाला माई रे 


    तूने पानी में ज्योत जगाई रे तेरी जय हो ज्वाला माई रे माता रानी के भजन लिरिक्स

    Tune Pani Me Jyot Jagayi Re Teri Jay Ho Jwala Mayi Re  Durga Mata Bhajan Lyrics Hindi


    6. तुम सजती रहो हम सजाते रहे माता के भजन ढोलक वाले लिरिक्स - Tum Sajati Raho Hum Sajate Rahe Mata Ke Bhajan Dholak Wale Lyrics


    तुम सजती रहो हम सजाते रहे

    माँ सजाने में आनंद आता है


    तुम चंदन बनो हम पानी बने

    घुल जाने में आनंद आता है

    तुम सजती रहो हम सजाते रहे

    माँ सजाने में आनंद आता है


    तुम दीपक बनो हम बाती बने

    लौ लगाने में आनंद आता है

    तुम सजती रहो हम सजाते रहे

    माँ सजाने में आनंद आता है


    तुम सागर बनो हम लहरे बने

    डूब जाने में आनद आता है

    तुम सजती रहो हम सजाते रहे

    माँ सजाने में आनंद आता है


    तुम मिश्री बनो हम माखन बने

    मिल जाने में आनंद आता है

    तुम सजती रहो हम सजाते रहे

    माँ सजाने में आनंद आता है


    तुम चंदा बनो हम चकोरी बने

    दिल लगाने में आनंद आता है

    तुम सजती रहो हम सजाते रहे

    माँ सजाने में आनंद आता है


    तुम सुनती रहो हम सुनाते रहे

    मैया गाने में आनंद आता है

    तुम सजती रहो हम सजाते रहे

    माँ सजाने में आनंद आता है


    तुम बनो हम धागा बने 

    गुथ जाने में आनंद आता है 

    तुम सजती रहो हम सजाते रहे

    माँ सजाने में आनंद आता है


    तुम सजती रहो हम सजाते रहे -माता के भजन हिन्दी में

    Tum Sajati Raho Hum Sajate Rahe, mata ke bhajan lyrics in hindi,


    7. अंगना पधारो महारानी भजन लिरिक्स - Angana Padharo Maharani Mori Sharda Bhawani Mata Bhajan Lyrics


    अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी 

    शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी 

    अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी 


    ऊँची पहाड़िया पे मंदिर बनो है 

    मंदिर में मैया के आसन लगो है 

    आसन पे बैठी महारानी  मोरी शारदा भवानी 

    अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी 


    रोगी को काया दे निर्धन को माया 

    बांझन पे किरपा ललन घर आया 

    मोरी मैया शारद मैया बड़ी वरदानी 

    अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी 


    मैहर में ढुंढी डोंगरगढ़ में ढुंढी 

    कलकत्ता कटरा जालंधर में ढुंढी 

    विजराघव गढ़ देखनी मोरी शारदा भवानी 

    अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी 


    मैया को भार संभाले रे पंडा  

    हाथो में जिनके भवानी के झंडा 

    झेंडा पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी 

    अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी 


    महिमा तुम्हारी भगत जोभी गाये 

    हम भी तो मैया के चरणन में आये 

    करदो मधुर मोरी वाणी मोरी शारदा भवानी 

    अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी 


    अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी देवी माता के भजन ढोलक वाले Lyrics

    Angana Padharo Maharani Mori Sharda Bhawani Devi Bhajan Lyrics Hindi


    8. मईया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए भजन लिरिक्स - Maiya Rani Ke Bhawan Me Hum Diwane Ho Gaye Mata Rani ke Bhajan Lyrics


    मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 

    हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 

    मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 


    एक तो माँ के पैर सुन्दर दूसरी पायल सजी 

    तीसरा महावर लगा है हम दिवाने हो गए 

    मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 

    हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 

    मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 


    एक तो माँ का रूप सुन्दर दूसरा साड़ी सजी

    तीसरा गोटा लगा है हम दिवाने हो गए 

    मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 

    हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 

    मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 


    एक तो माँ के हाथ सुन्दर दूसरा चूड़ी सजी

    तीसरा मेहंदी लगी है हम दिवाने हो गए 

    मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 

    हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 

    मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 


    एक तो माँ का रूप सुन्दर तुसरी माला सजी 

    तीसरा माँ का  मुस्कुराना हम दिवाने हो गए 

    मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 

    हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 

    मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 


    एक माँ के कान सुन्दर दूसरा झुमके सजे 

    तीसरी नथनी सजी है हम दिवाने हो गए 

    मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 

    हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 

    मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 


    एक तो माँ को भोग छप्पन दूसरा पूरी सजी 

    तीसरा नारियल चढ़ाना हम दिवाने हो गए 

    मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 

    हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 

    मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 


    मईया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए माता रानी के घरेलू भजन लिरिक्स 

    Maiya Rani Ke Bhawan Me Hum Diwane Ho Gaye Mata Rani Devi Bhajan Lyrics in Hindi

    9. कही गुण गाये जग के झमेले में भजन लिरिक्स - Kahi Gun Gaye Jag Ke Jhamele Me Bhajan Lyrics


    कही गुण गाये जग के झमेले में 

    भक्ता चल चल चल माँ के मेले में 


    बिच पहाडा भावन बना है 

    सर सोने का मुकुट  लगा है 

    आगे है हनुमाना पीछे है बलवाना

    माता बैठी वहा पर अकेले में  

    भक्ता चल चल चल माँ के मेले में ..


    ज्योता मंडल शेरोवाली 

    भरदो झोली सबकी है खाली

    जो भी दरपे आये खाली कभी न जाये 

    भक्त जाये माँ के मेले में 

    भक्ता चल चल चल माँ के मेले में ..


    जग मग जग मग ज्योत विराजे 

    चोरासी का घंटा बाजे 

    आगे है हनुमाना पीछे है बलवाना

    माता बैठी वहा पर अकेले में  

    भक्ता चल चल चल माँ के मेले में ..


    कही गुण गाये जग के झमेले में 

    भक्ता चल चल  चल माँ के मेले में 

    कही गुण गाये जग के झमेले में भजन लिरिक्स 

    Kahi Gun Gaye Jag Ke Jhamele Me Bhajan Lyrics Hindi

    10. आज मईया का किर्तन हमारे अंगना भजन लिरिक्स - Aaj Maiya Ka Kirtan Hamare Angna Bhajan Lyrics


    आज मईया का किर्तन हमारे अंगना 

    हमारे अंगना हमारे अंगना 

    आज मईया का किर्तन हमारे अंगना 


    सुन किर्तन को गणपति आये 

    गणपति आये  संग रिद्धि सिद्धि लाये 

    आज लंगर बटेगा हमारे अंगना 

    आज मईया का किर्तन हमारे अंगना 


    सुन किर्तन को ब्रम्हाजी  आये 

    ब्रम्हाजी  आये  संग में  सरस्वती को लाये 

    आज वेद पढेंगे हमारे अंगना 

    आज मईया का किर्तन हमारे अंगना 


    सुन किर्तन को विष्णुजी  आये 

    विष्णुजी  आये  संग में लक्ष्मीजी  को लाये 

    आज धन बरसेगा  हमारे अंगना 

    आज मईया का किर्तन हमारे अंगना 


    सुन किर्तन को शिवजी  आये 

    शिवजी  आये  संग में गौराजी  को लाये 

    आज डमरू बजेगा हमारे अंगना 

    आज मईया का किर्तन हमारे अंगना 


    सुन किर्तन को कान्हाजी  आये 

    कान्हाजी  आये  संग में राधाजी जी  को लाये 

    आज मुरली बजेगी  हमारे अंगना 

    आज मईया का किर्तन हमारे अंगना 


    सुन किर्तन को भगत भी  आये 

    भगत भी  आये  संग में ढोलक चिमटा लाये 

    आज रंग  बरसेगा  हमारे अंगना 

    आज मईया का किर्तन हमारे अंगना 


    आज मईया का किर्तन हमारे अंगना 

    हमारे अंगना हमारे अंगना 

    आज मईया का किर्तन हमारे अंगना 

    आज मईया का किर्तन हमारे अंगना माता का भजन हिंदी लिरिक्स  

    Aaj Maiya Ka Kirtan Hamare angna Mata Ka Bhajan lyrics in hindi


    11. मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगायी के भजन लिरिक्स - Mandir Me Baithi Maiya Ji Aasan Lagayi Ke Bhajan Lyrics


    मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगायी के

    हम सब मनाये मैया को ताली बजायी के


    रामा मनाये सीता को धनुआ चलायी के

    हम सब मनाये मैया को ताली बजायी के

    मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगायी के

    हम सब मनाये मैया को ताली बजायी के


    भोले मनाये गौरा को डमरू बजायी के

    हम सब मनाये मैया को ताली बजायी के

    मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगायी के

    हम सब मनाये मैया को ताली बजायी के


    कृष्णा मनाये राधा को बंसी बजाये के

    हम सब मनाये मैया को ताली बजायी के

    मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगायी के

    हम सब मनाये मैया को ताली बजायी के


    विष्णु मनाये लक्ष्मी को चक्र चलायी के

    हम सब मनाये मैया को ताली बजायी के

    मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगायी के

    हम सब मनाये मैया को ताली बजायी के

    मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगायी के माता के भजन हिन्दी में
     Mandir Me Baithi Maiya Ji Aasan Lagayi Ke Mata Bhajans lyrics In Hindi


    12. तेरा सजा दिया दरबार मैया माता रानी के भजन नवरात्रि लिरिक्स - Tera Saja Diya Darbar Maiya Aa Jaao Navratri Bhajan Lyrics

    तेरा सजा दिया दरबार मैया आ जाओ 

    तेरा लगा दिया दरबार मैया आ जाओ 

    मैया आ जाओ  मैया आ जाओ 

    माँ आ जाओ माँ आ जाओ 

    तेरे दरपर अखबर आया था 

    सोने का छत्र चढ़ाया था 

    तूने नही किया स्वीकार मैया आ जाओ 

    तेरा सजा दिया दरबार मैया आ जाओ 


    तेरे दर पर ध्यानु आया था

    उससे काट के शीश चढ़ाया था 

    तूने कर दिया बेडा पार मैया आ जाओ 

    तेरा सजा दिया दरबार मैया आ जाओ 


    तेरे दर पर हम भी आये है 

    दर्शन की आशा लाये है 

    हो मैया दे दो दर्शन आज मैया आ जाओ 

    तेरा सजा दिया दरबार मैया आ जाओ 


    ओ देखो मैया आने लगी 

    भक्तो को दर्शन देने नहीं 

    तेरी हो रही जय जयकार मैया आ जाओ 

    तेरा सजा दिया दरबार मैया आ जाओ 


    तेरा सजा दिया दरबार मैया आ जाओ 

    तेरा लगा दिया दरबार मैया आ जाओ 

    मैया आ जाओ  मैया आ जाओ 

    माँ आ जाओ माँ आ जाओ 


    तेरा सजा दिया दरबार मैया आ जाओ माता रानी ढोलक वाले देवी गीत लिरिक्स

    Tera Saja Diya Darbar Maiya Aa Jaao Mata Rani Bhajan Lyrics Hindi


    13. आये नवरात्रे माता के नवरात्रे माता के लिरिक्स - Aaye Navrate Mata Ke Jai Ho Navratra Special Mata Ke Bhajan


    आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के 

    आते है हर साल नवरात्रे माता के

    अरे मै पुजू हर बार नवरात्रे माता के

    आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के 


    पहले नवरात्रे खेत चैत्र विच के माँ की ज्योत जगाओ 

    अरे दूजे नवरात्रे मैया जी को प्यार से मनाओ 

    नवरात्रे माता के

    आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के 


    तीजे नवरात्रे माता की सब पूजा करते रहना 

    अरे जय माता दी जय माता दी श्वास श्वास में कहना 

    नवरात्रे माता के

    आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के 


    चौथा नवरात्रे है फलदायक वेदों ने गुणगाया 

    पांचवे नवरात्रे में पांडव ने माँ का भवन बनाया 

    नवरात्रे माता के

    आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के 


    छटे नवरात्रे में ध्यानु ने माँ का दर्शन पाया 

    लाज भगत की रखली माँ ने अखबर का मान घटाया 

    नवरात्रे माता के

    आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के 


    सप्तम के दिन साथ दे दिया भगतो को वर देती 

    रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे भक्तो के घर भरति 

    नवरात्रे माता के

    आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के 


    अष्टमी का दिन है प्यारा कन्या पूजन करलो 

    माँ गौरी का दर्शन पाकर खाली झोली भरलो 

    नवरात्रे माता के

    आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के 


    आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के 

    आते है हर साल नवरात्रे माता के

    अरे मै पुजू हर बार नवरात्रे माता के

    आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के 


    आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के भजन  लिरिक्स इन हिंदी - 

    Aaye Navrate Mata Ke Jai Ho Navratra Special Mata Ke Bhajan lyrics in Hindi


    14. ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है मैया भजन लिरिक्स - Unche Unche pahado Pe Maiya Ji ka Basera Mata Ke Bhajan Lyrics


    ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है 

    निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है 


    मैया जी के द्वारे पे  एक अँधा पुकार रहा 

    मैया अंधे को आंखे दो उसे तेरा ही सहारा है 

    ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है 

    निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है 


    मैया जी के द्वारे पे कोढ़ी पुकार रहा 

    मैया कोढ़ी को काया दो उसे तेरा ही सहारा है 

    ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है 

    निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है 


    मैया जी के द्वारे पे निर्धन पुकार रहा

    मैया निर्धन को माया दो उसे तेरा ही सहरा है 

    ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है 

    निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है 


    मैया जी के द्वारे पे बाँझन पुकार रही 

    मैया बाँझन को बेटा दो उसे तेरा ही सहारा है 

    ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है 

    निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है 


    मैयाजी के द्वारे पे एक कन्या पुकारी रही 

    मैया कन्या को वर घर दो उसे तेरा ही सहारा है

    ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है 

    निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है 


    मैया जी के द्वारे पे तेरे भगत पुकार रहे 

    मैया भगतो को दर्शन दो उन्हें तेरा ही सहारा है 

    ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है 

    निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है 


    ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है भजन लिरिक्स 

    Unche Unche pahado Pe Maiya Ji ka Basera Hai -Mata Rani Ke Bhajan,


    15. मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे भजन लिरिक्स - Maiya Bhawan Me Kaise Aau Tera Sher Khada Pehre Pe Mata Bhajan Lyrics


    मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे 

    तेरा शेर खड़ा पेहरे पे तेरा शेर खड़ा पेहरे पे 

    मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे 


    हम बड़ी दूर से आये जल भर भर लोटा लाये 

    मैया चरण कैसे धुलाऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे 

    मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे 


    हम बड़ी दूर से आये और दिया बाती लाये 

    मैया ज्योत मै कैसे जगाऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे 

    मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे 


    हम बड़ी दूर से आये चन्दन और रोली लाये 

    मैया तिलक मै कैसे लगाऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे 

    मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे 

    हम बड़ी दूर से आये लेहेंगा चुनरी लाये 

    मैया चुनरी कैसे चढ़ाउ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे 

    मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे 


    हम बड़ी दूर से आये हल्वा और पूरी लाये 

    मैया भोग कैसे लगाऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे 

    मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे 

    मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे देवी भजन लिरिक्स

    Maiya Bhawan Mai Kaise Aau tera Sher khada pehre pe Mata Bhajan Lyrics 


    16. आये जो देवी मैया के दर पे भजन लिरिक्स इन हिंदी - Aaye Jo Devi Maiya Ke Darpe Bhajan Lyrics In Hindi


    आये जो देवी मैया के दर पे

    उन पे तो सारी खुशिया है बरसे 


    तेरे दर्शन को मंदिर हम जायेंगे 

    अपने दामन में खुशिया भर लायेंगे 


    आये जो देवी मैया के दर पे

    उन पे तो सारी खुशिया है बरसे 


    मै भी सजना तेरे संग जाउंगी 

    देख माता को तृष्णा मिटाउंगी 


    आये जो देवी मैया के दर पे

    उन पे तो सारी खुशिया है बरसे 


    बरसो से अपना ख्वाब था तीरथ पे जाये हम 

    फूलो की माला साथ ले माँ को सजाये हम 


    अपनी तमन्ना आस भी तुझको बताये हम 

    लेकर प्रसाद हाथ में मंदिर को जाये हम 


    माँ के सिवा ना कोई है अपना जहान  में 

    सिमटी है सृष्टि ये मैया के नाम में 

    मैया के नाम में मैया के नाम में 


    आये जो देवी मैया के दर पे

    उन पे तो सारी खुशिया है बरसे 


    तेरी दया से अम्बे माँ बिछड़े ही मिलते है 

    तेरी कृपा से धरती में ये फुल खिलते है 


    आकर यंहा पे जुड़ गए रिश्ते जो टूटे थे 

    चलने लगे साथ अब पीछे जो छुटे थे 


    जाने तू कब क्या कर दे माँ ये कमाल है 

    कहते तभी लोग ये तू बेमिसाल है 

    तू बेमिसाल है तू बेमिसाल है 


    आये जो देवी मैया के दर पे

    उन पे तो सारी खुशिया है बरसे 


    जय माँ जय माँ जय माँ 

    जय माँ जय माँ जय माँ 


    आये जो देवी मैया के दर पे माता के भजन ढोलक वाले लिरिक्स -

    Aaye Jo Devi Maiya Ke Darpe Mata Ke Bhajan Dholak Wale Lyrics



    17. नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है माता भजन लिरिक्स - Nari Ka Bhag Maiya Tune Kaisa Banaya Hai Mata Bhajan Lyrics


    नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है 

    हर युग में दुनिया ने इसे कितना सताया है 

    नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है 


    सीता जैसी  नारी को रावण ने सताया है 

    उनके पति ने उनको बन बन में घुमाया है 

    नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है 


    मीरा जैसी नारी को राणा ने सताया है 

    उनके पति उनको प्याला विष का पिलाया है 

    नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है 


    अहिल्या जैसी नारी को इंद्र ने सताया है 

    उनके पति ने उनको पत्थर का बनाया है 

    नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है 


    द्रोपदी जैसी नारी को कौरवो ने सताया है 

    उनके पति ने उनको देखो जुये में हराया है 

    नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है 


    कलयुग में नारी को दहेज़ ने सताया है 

    उनके पति ने उनको देखो जिन्दा जलाया है 

    नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है 


    नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है 

    हर युग में दुनिया ने इसे कितना सताया है 

    नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है 

    नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है भजन लिरिक्स 

    Naari Ka Bhaag Maiya Tune Kaisa Banaya Hai Bhajan

    18. मईया मेरी विनती कबूल करना दुर्गा माँ भजन हिन्दी लिरिक्स  - Maiya Meri Vinati Kabul Karna Amar Hamara Suhag Rakhna Durga Ma Bhajan Lyrics


    मईया मेरी विनती कबूल करना 

    अमर हमारा सुहाग रखना 


    मईया के  सिर पर मुकुट सजा है 

    मुकुट सजा है हीरे मोती से जड़ा है 

    मेरे भी टिके की लाज रखना 

    अमर हमारा सुहाग रखना 


    मईया मेरी विनती कबूल करना 

    अमर हमारा सुहाग रखना 


    मईया के माथे पे बिंदिया सजी  है 

    बिंदिया सजी है चम चम चमकी है 

    मेरे सिंदूर की लाज रखना 

    अमर हमारा सुहाग रखना 


    मईया मेरी विनती कबूल करना 

    अमर हमारा सुहाग रखना 


    मईया के अंग पर चोला सजा है 

    चोला सजा है  गोटे चांदी से जड़ा है 

    मेरे भी चुन्दडी की लाज रखना 

    अमर हमारा सुहाग रखना 


    मईया मेरी विनती कबूल करना 

    अमर हमारा सुहाग रखना 


    मईया के हाथो में मेहंदी सजी है 

    मेहंदी सजी है लाल लाल रची है 

    मेरी भी चूडियो की लाज रखना 

    अमर हमारा सुहाग रखना 


    मईया मेरी विनती कबूल करना 

    अमर हमारा सुहाग रखना 


    मईया के पैरो में पायल सजी है 

    पायल सजी है हीरे मोती से जड़ी है 

    मेरे भी बिछुओ की लाज रखना 

    अमर हमारा सुहाग रखना 


    मईया मेरी विनती कबूल करना 

    अमर हमारा सुहाग रखना 


    नवरात्रि स्पेशल माता का भजन मईया मेरी विनती कबूल करना लिरिक्स

    Maiya Meri vinati Kabul Karna-mata bhajan lyrics in Hindi 


    19. मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी भजन लिरिक्स - Mai To Ghar Ko Hi Mandir Banaungi Tirath Nhi Jaungi Mata Bhajan Lyrics

    मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी 

    ससुर मेरे को राजा दशरथ बनाउंगी 

    साँस को कौशल्या बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी 

    मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी 

    जेठ मेरे को राजा राम बनाउंगी 

    जिठानी को सीता बनाउंगी तिरथ नही जाउंगी 

    मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी 


    देवर मेरे को लक्ष्मण बनाउंगी 

    दुरानी को उर्मिला बनाउंगी तिरथ नही जाउंगी 

    मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी 


    ननदोई मेरे को मै कान्हा बनाउंगी 

    ननदी को राधा बनाउंगी तिरथ नही जाउंगी 

    मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी 


    राजा मेरे को मै तो विष्णु बनाउंगी 

    खुद लक्ष्मी बन जाउंगी तिरथ नही जाउंगी 

    मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी 


    मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी भजन लिरिक्स 

    Mai To Ghar Ko Hi Mandir Banaungi Tirath Nhi Jaungi Mata Bhajan Lyrics Hindi


    20. तुने मुझे बुलाया शेरावालिये भजन लिरिक्स - Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Bhajan Lyrics

    साँची ज्योतो वाली माता,

    तेरी जय जय कार

    जय जय कार जय जय कार


    तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,

    मैं आया मैं आया शेरावालिये

    ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये

    तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,


    मैं आया मैं आया शेरावालिये


    सारा जग है इक बंजारा,

    सब की मंजिल तेरा द्वारा

    ऊँचे परबत लम्बा रस्ता,

    पर मैं रह ना पाया शेरा वालिये



    मैं आया मैं आया शेरावालिये

    तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,


    सूने मन में जल गयी बाती,

    तेरे पथ में मिल गए साथी।

    मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,

    बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये


    मैं आया मैं आया शेरावालिये

    तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,


    कौन है राजा, कौन भिखारी,

    एक बराबर तेरे सारे पुजारी

    तुने सब को दर्शन देके,

    अपने गले लगाया, शेरा वालिये


    तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,

    मैं आया मैं आया शेरावालिये

    हो प्रेम से बोलो जय माता दी 

    सारे बोलो जय माता दी 

    मिलकर बोलो जय माता दी 

    आते बोलो जय माता दी  

    जाते बोलो जय माता दी 


    वो कष्ट निवारे जय माता दी 

    देवी माँ भोली जय माता दी  

    तू भर दे झोली जय माता दी  

    माँ दे दे दर्शन जय माता दी   

    जय माता दी जय माता दी 

    जय माता दी .....


    शेरावालियाये की जय  ....

    पहाड़ावालिये की जय ......

    अम्बेरानी की जय .....

    तुने मुझे बुलाया शेरावालिये मैं आया मैं आया शेरावालिये देवी भक्ति गीत भजन लिरिक्स 

    Tune Mujhe Bulaya Shera waliye Bhakti Song bhajan lyrics in Hindi  


    21. फूलो से अंगना सजाउंगी भक्ति गीत भजन लिरिक्स  - Phoolo Se Angna Sajaungi  bhajan Bhakti Bhajan Lyrics

    फूलो से अंगना सजाउंगी 

    जब मैया मेरे घर आएगी

    चन्दन चौकी बिछाऊ 

    माँ का आसन सजाउं

    मै तो माँ को उस पे बिठाउंगी 

    जब मैया मेरे घर आएगी 

    फूलो से अंगना सजाउंगी 

    जब मैया मेरे घर आएगी 


    मंगल कलश सजाऊ 

    गंगा जल भर लाऊ 

    मै तो माँ के चरण धुलाउंगी 

    जब मैया मेरे घर आएगी 

    फूलो से अंगना सजाउंगी 

    जब मैया मेरे घर आएगी 

    केसर रोली लेकर आऊ मै 

    घिस घिस चन्दन तिलक बनाऊ

    मै तो माँ के तिलक लागाउंगी 

    जब मैया मेरे घर आएगी 

    फूलो से अंगना सजाउंगी 

    जब मैया मेरे घर आएगी 

    हलवा छोले बनाऊ 

    मै तो भोग लगाऊ 

    अपने हाथो से माँ को खिलाऊगी 

    जब मैया मेरे घर आएगी 

    फूलो से अंगना सजाउंगी 

    जब मैया मेरे घर आएगी 

    फूलो से अंगना सजाउंगी  भजन लिरिक्स

    Phoolo Se Angna Sajaungi  Mata Rani Ke Bhajan Lyrics in Hindi

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ