Top 20 माता के भजन - Top 20 Mata Ke Bhajan Hindi Lyrics
1. माँ शारदा तुम्हे आना होगा भजन लिरिक्स -Maa Sharada Tumhe Aana Hoga- Saraswati Mata Ke Bhajan Lyrics
फ़िल्मी तर्ज - झिलमिल सितारों का आंगन होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
सा रे ग म प ध नि सा मैया मै तो जाणू ना
सात स्वरों को मैया मेरी मै तो पहचानू ना
कीर्तन मैया तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
तू ही अम्बे तू ही दुर्गा तू ही महाकाली है
भक्तो की मेरी अम्बे मैया करती रखवाली है
ज्योति में तुमको समाना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
तेरे बिना मैया मेरी साधना अधूरी है
सबसे पहले मैया तेरी वंदना जरुरी है
ताल से ताल मिलाना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा भजन लिरिक्स
Maa Sharada Tumhe Aana Hoga Mata Bhajan Lyrics in Hindi
2. जीवन तो भैया एक रेल है भजन लिरिक्स - Jeevan To Bhaiya Ek Rail Hai Hindi Bhajan Lyrics
फ़िल्मी तर्ज -साजन मेरा उस पार है
जीवन तो भैया एक रेल है,
कभी पेसेंजर कभी मैल है,
जीवन तो भैया एक रेल हैं,
कभी पेसेंजर कभी मैल है।।
सुख दुख की पटरी पे दौड़ लगाती है,
मंज़िल तक हमको पहुचाती है,
सांसो का इसमे जब तक तेल है,
कभी पेसेंजर कभी मेल है,
जीवन तो भैया एक रेल हैं,
कभी पेसेंजर कभी मेल है।।
अच्छे कर्मो की टिकट कटा लेना,
पूछे तो टीटी दिखला देना,
बिना टिकट तो सीधी जैल है,
कभी पेसेंजर कभी मेल है,
जीवन तो भैया एक रेल हैं,
कभी पेसेंजर कभी मेल है।।
रिश्ते भी बनते और बिगड़ते है,
यात्री जो चढ़ते और उतरते है,
मैय्या के सिग्नल का ये खेल है,
कभी पेसेंजर कभी मैल है,
जीवन तो भैया एक रेल हैं,
कभी पेसेंजर कभी मैल है।।
जीवन तो भैया एक रेल है,
कभी पेसेंजर कभी मैल है,
जीवन तो भैया एक रेल हैं,
कभी पेसेंजर कभी मैल है।।
जीवन तो भैया एक रेल है भजन लिरिक्स -
Jeevan To Bhaiya Ek Rail Hai Bhajan Lyrics
3. नर्मदे नर्मदे माँ नमो नर्मदे भजन लिरिक्स -Narmade Narmade Maa Namo Narmade Bhajan Lyrics
फ़िल्मी तर्ज - तू ही तू
माँ पतितपावनी हे माँ जगतारिणी
माँ मगरवाहिनी नर्मदे नर्मदे नर्मदे
माँ नमो नर्मदे नर्मदे
कोई बस्ती ना थी और ना घर भी ना था
कोई ना घर भी ना था और मंदिर ना था
लाखो बरसो था पहले समंदर यहाँ
ही प्रलयकाल में ही प्रलयकाल में
थी मगर नर्मदे नर्मदे नर्मदे नर्मदे
माँ नमो नर्मदे नर्मदे
पाप कट जाते है एक ही स्नान से
मुक्ति मिल जाती है तेरे गुणगान से
लोग होते तपी माँ तेरे ध्यान से
तू है भवतारिणी तू है भवतारिणी
रेवा माँ नर्मदे नर्मदे नर्मदे नर्मदे
माँ नमो नर्मदे नर्मदे
तन को शीतल करे मन को निर्मल करे
दिन दुखियो की माँ रेवा संकट हरे
खाली झोली है जिनकी तू झोली भरे
है चमत्कारी माँ है चमत्कारी माँ
माँ मेरी नर्मदे नर्मदे नर्मदे नर्मदे
माँ नमो नर्मदे नर्मदे
नर्मदे नर्मदे नर्मदे माँ नमो नर्मदे फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स हिंदी
Narmade Narmade Maa Namo Narmade Filmi Tarj Bhajan lyrics in hindi
4. डूब चलो दिन माई भजन लिरिक्स -Doob Chalo Din Mayi Mata ke Bhajan Lyrics
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन
सांझ भई मंदिर में डूब चलो दिन
काहे के मैया दियला बने हैं
काहे की लागी डोर मोरी मैया रे
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन
सोने के मैया दियला बने हैं,
रूबा की लागी डोर मोरी मैया रे
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन
कौन सुहागन दियरा जलावे
कौना ने डारी डोर मोरी मैया रे
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन
सीता सुहागन दियरा जलावे
रामा ने डारी डोर मोरी मैया रे
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन
कहां बनी मोरी माई की मढूलिया ,
कौना है रखवार, मोरी मैया रे
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन
ऊँची पहाड़िया माई की मढूलिया,
लंगुरे है रखवार मोरी मैया रे
डूब चलो दिन मायी डूब चलो दिन
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन
सांझ भई मंदिर में डूब चलो दिन
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन माता रानी भजन लिरिक्स
Doob Chalo Din Mayi Doob Chalo Din Bhajan Lyrics Hindi
5. तेरे चरणों की धुल बन जाऊ लिरिक्स -Tere Charni Ki Dhul Ban Jau Mata Ji ke Pardidh Bhajan Lyrics
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
काली काली लट तेरी नागिन सी लटके
तेरे बालो फुल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
चंदा सूरज जैसी मैया तेरी दोनों अखियाँ
तेरे नैया का काजल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
फूलो की डाली जैसे तेरे दोनों हाथ
तेरे हाथो की मेहंदी बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
सूरज की किरणों जैसे मैया तेरे पाव है
तेरे चरणों में सर को झुकाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ मैया मेरा दिल करता देवी भक्ति गीत -
Tere Charni Ki Dhul Ban Jau Maiya Mera Dil Karda Mata ke Hindi Bhajan Lyrics
6. रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन का लिरिक्स -Rahe Janam Janam Ka Sath Mere Sajan Ka Durga Mata Bhajan Lyrics
रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन
हो हाथो में हरदम हाथ पिया मन भावन का
रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन
हे शिव शंकर हे भोलेदानी
मांगू मै ये वरदान सदा सुहागन का
रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन
तीज का व्रत उपवास किया है
सजना के नाम का श्रृंगार किया है
दमके मांग में सिंदूर प्रीतम के अभिमान का
हे शिव शंकर हे भोलेदानी
मांगू मै ये वरदान सदा सुहागन का
रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन
प्रेम रंग रंगायो मैंने मन की चुनरिया
मेरी तो जान है मेरा सांवरिया
कभी छुटे ना साथ पिया के दामन का
हे शिव शंकर हे भोलेदानी
मांगू मै ये वरदान सदा सुहागन का
रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन
रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन का हरतालिका तीज भजन लिरिक्स
Rahe Janam Janam Ka Sath Mere Sajan Ka Hartalika Teej Durga Mata Bhajan Lyrics
7. मानो तो मै गंगा माँ हु भजन लिरिक्स - Mano To Mai Ganaga Maa Hu Naa Mano To Bahata Pani Bhajan Ganga Mata Bhajan Lyrics
मानो तो मै गंगा माँ हु
ना मानो तो बहता पानी
जो स्वर्ग ने दी धरती को,
जो स्वर्ग ने दी धरती को,
मै हू प्यार की वही निशानी,
मानो तो मै गंगा मा हू
ना मानो तो बहता पानी,
युग युग से मई बहती आई
नील गगन के नीचे,
सदियो से यह मेरी धारा
प्यार की धरती सिंचे,
मेरी ल़हेर ल़हेर पे लिखी है,
मेरी ल़हेर ल़हेर पे लिखी है,
इस देश की अमर कहानी
मानो तो मै गंगा मा हू
ना मानो तो बहता पानी
हर हर गंगे हर हर गंगे हर हर गंगे
कोई वाना कर मेरे जल से,
कोई मूरत को नहलाए,
कही मोची चमड़े धोए,
कही पंडित प्यास बुझाए,
यह जात धरम के झगड़े,
यह जात धरम के झगड़े,
इंसान की है नादानी,
मानो तो मै गंगा मा हू
ना मानो तो बहता पानी
हर हर गंगे हर हर गंगे हर हर गंगे
गौतम अशोक अकबर ने,
यहा प्यार के फूल खिलाए,
तुलसी ग़ालिब मीरा ने,
यहा ज्ञान के दीप जलाए,
मेरे तट पे आज भी गूँजे,
मेरे तट पे आज भी गूँजे,
नानक कबीर की वाणी,
नानक कबीर की वाणी,
मानो तो मै गंगा मा हू
ना मानो तो बहता पानी
हर हर गंगे हर हर गंगे हर हर गंगे
मानो तो मै गंगा माँ हु
ना मानो तो बहता पानी
जो स्वर्ग ने दी धरती को,
जो स्वर्ग ने दी धरती को,
मै हू प्यार की वही निशानी,
मानो तो मै गंगा मा हू
ना मानो तो बहता पानी
मानो तो मै गंगा माँ हु ना मानो तो बहता पानी भजन लिरिक्स
Mano To Mai Ganaga Maa Hu Naa Mano To Bahata Pani Bhajan Ganga mata Bhajan Hindi Lyrics
8. कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन लिरिक्स - Kothe Upar Kithari maiya Ka Bhawan Mata Ke Bhajan Lyrics
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया टिका माँगे बिंदी और लगा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया कुंडल माँगे नथनी भी पैहरा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया पैंडल माँगे माला भी पैहरा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया चूड़ी माँगे मेहंदी भी लगवा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया चोला माँगे चुनर भी ओढा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया पायल माँगे बुछुये भी मंगा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी माता भजन लिरिक्स हिंदी
Kothe Upar Kithari maiya Ka Bhawan Saja Dungi Mata Mata Ke Bhajan Lyrics
9. मैया मेरी लाज रखना भजन लिरिक्स - Maiya Meri Laj Rakhna Mata ka Parsidh Bhajan Lyrics
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
पायल हु लाई मैया लाज रखना
बिछुआ हु आई मैया लाज रखना
महावर की मैया तू लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
साड़ी हु लाया मैया याद रखना
लहंगा हु लाई मैया याद रखना
मैया लाल लाल चुनरी की लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
चूड़ी हु लायी माँ लाज रखना
कंगना हु लाई मैया लाज रखना
मेहंदी की लाली की माँ लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
हार हु लायी माँ लाज रखना
माला हु लाई मैया लाज रखना
नथनी की मैया तू लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना अटल हमारा सुहाग रखना देवी भजन लिरिक्स हिंदी
Sherowali Maiya Meri Laj Rakhna Atal Hamara Suhag Rakhana Mata ka Parsidh Bhajan Lyrics
10. मईया तेरा मंदिर सुहाना लिरिक्स - Maiya Tera Mandir Suhana Navratri Special Bhajan Lyrics
मईया तेरा मंदिर सुहाना
यहाँ रोज भक्तो का आना जाना
मैया के मंदिर में गणपति जी का मंदिर
गणपति जी का मंदिर लगे कितना सुन्दर
सिद्धि सिद्धि का आना जाना
यहाँ रोज भक्तो का आना जाना
मैया के मंदिर में भोले जी का मंदिर
भोले जी का मंदिर लगे कितना सुन्दर
गौरा माँ का रोज आना जाना
यहाँ रोज भक्तो का आना जाना
.
मैया के मंदिर में विष्णुजी का मंदिर
विष्णुजी का मंदिर लगे कितना सुन्दर
लक्ष्मी माँ का रोज आना जाना
यहाँ रोज भक्तो का आना जाना
मैया के मंदिर में रामजी का मंदिर
रामजी का मंदिर लगे कितना सुन्दर
सीता माँ का रोज आना जाना
यहाँ रोज भक्तो का आना जाना
मैया के मंदिर में श्री श्यामजी का मंदिर
श्री श्यामजी का मंदिर लगे कितना सुन्दर
राधा माँ का रोज आना जाना
यहाँ रोज भक्तो का आना जाना
मईया तेरा मंदिर सुहाना
यहाँ रोज भक्तो का आना जाना
मईया तेरा मंदिर सुहाना यहाँ रोज भक्तो का आना जाना माता भजन हिंदी लिरिक्स
Maiya Tera Mandir Suhana Yanha Roj Bhakto ka Aana Jana mata ka navratri special bhajan lyrics
11. छोटी सी झोपड़िया मेरी माँ लिरिक्स - Choti Si Jhopadiya Meri Maa Mata Bhajan Lyrics
छोटी सी झोपड़िया मेरी माँ गरीब घर आ जाणा
बड़े बड़े लोग मैया गाड़िया में आते
मै पैदल आऊ मेरी माँ गरीब घर आ जाणा
छोटी सी झोपड़िया मेरी माँ गरीब घर आ जाणा
बड़े बड़े लोग मैया साड़ी पैहरावे
मै चुनरी ओढाउ मेरी माँ गरीब घर आ जाणा
छोटी सी झोपड़िया मेरी माँ गरीब घर आ जाणा
बड़े बड़े लोग मैया छत्तर चढ़ावे
मै मुकुट चधाऊ मेरी माँ गरीब घर आ जाणा
छोटी सी झोपड़िया मेरी माँ गरीब घर आ जाणा
बड़े बड़े लोग मैया नथनी चढ़ावे
मै कुंडल चधाऊ मेरी माँ गरीब घर आ जाणा
छोटी सी झोपड़िया मेरी माँ गरीब घर आ जाणा
बड़े बड़े लोग मैया तागड़ी चढ़ावे
मै पायल घड़ाउ मेरी माँ गरीब घर आ जाणा
छोटी सी झोपड़िया मेरी माँ गरीब घर आ जाणा
बड़े बड़े लोग मैयालंगर लगावे
मै कन्या जिवावु मेरी माँ गरीब घर आ जाणा
छोटी सी झोपड़िया मेरी माँ गरीब घर आ जाणा
छोटी सी झोपड़िया मेरी माँ गरीब घर आ जाणा - माता भजन | गायिका मीनाक्षी मुकेश
CHOTI SI JHOPADIYA MERI MAA GAREEB GHAR AA JANA
12. चांदण चांदण झाली रात लिरिक्स - Chandan Chandan Zali Raat Marathi Lokgeet Lyrics
चांदण चांदण झाली रात,
एकविरीची पाहत होते वाट .....
पुण्याचा सोनार बोलवा ग
आईला नथनि घडावा ग .....
हळदी ग कुंकवाच घेऊन ताट
एकविरीची पाहत होते वाट .....
चांदण चांदण झाली रात,
एकविरीची पाहत होते वाट .....
ठाण्याचा कासार बोलवा ग
आईला बांगड्या भरा ग .....
लिंब ग नारळाच घेऊन ताट,
एकविरीची पाहत होते वाट .....
चांदण चांदण झाली रात,
एकविरीची पाहत होते वाट .....
रायगड चा लोहार बोलवा ग,
आईला त्रिशूल घडावा ग .....
उदो ग कोंबड्याच घेऊन ताट,
एकविरीची पाहत होते वाट .....
चांदण चांदण झाली रात,
एकविरीची पाहत होते वाट .....
चांदण चांदण झाली रात मराठी लोकगीत लिरिक्स
Chandan Chandan Zali Raat Marathi Lokgeet Lyrics
13. भर दे झोली मेरी भी शेरावाली लिरिक्स - Bhar De Jholi Meri Bhi Sherawali Durga Mata ke Bhajan Lyrics
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
बनादे बिगड़ी मेरी भी मेहरो वाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
मै मुक्कदर का मारा हु माता
अपने चरणों से मुझको लगा लो
दरबदर मै भटकने लगा हु
दम निकल जायेगा माँ बचालो
दम निकल जायेगा माँ बचालो
करदे मुखड़े पे मेरे भी लाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
मुझको मिलते है हर मोड़ पे माँ
दिल तोड़ने वाले इस जहाँ में
टुटके मै बिखर सा गया हु
आ गया हु कहा से कहा मै
करदे कृपा हे माँ शेरोवाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
ब्रम्हा विष्णु महादेव हारे तो
महिषासुर को मिटाती हो मैया
शहस्त्र बाहू बढे जब भी पापी
दुर्गे काली हो जाती हो मैया
कष्ट मेरे भी माँ हरने वाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली लिरिक्स
Bhar De Jholi Meri Bhi Sherawali Durga Mata ke Bhajan Lyrics
14. मैहर माई के धाम रे लिरिक्स - Maihar Mayi Ke Dham Re Mata Ke Bhajan Lyrics
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
ऊँची पहाड़िया माई शारदा
मैया जी का मुकाम रे
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
चार बजे यहाँ सबसे पहले
आल्हा फुल चढ़ावे..
सारे जगत में आल्हा भगत जी
सबसे पहले ध्यावे..
बड़ी दयालु माई शारदा
पूरण करती काम रे..
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
हे जग वंदन आदि भवानी
ऊँचे पर्वत विराजी..
पूरण मनोरथ करती मैया
पूरण करती काज..
जो भी मैहर धाम है जाये
मिलता बड़ा आराम रे..
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
अनधन रे भंडारे भरती
तू भी चल दरबारी
माई शारदा माई शारदा
बोले चलो जय कारे
सच्चे मन से ध्यान धरे जो
बनते बिगड़े काम रे
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
Maihar Mayi Ke Dham Re Mata Ke Bhajan Lyrics
15. प्रेमियों प्रेम से बोलो जय माता दी लिरिक्स - Premiyo Prem Se Bolo Jay Mata Di Mata ka Latest Bhajan Lyrics
प्रेमियों प्रेम से बोलो जय माता दी जय बोलो लिरिक्स
प्रेमियों प्रेम से बोलो जय माता दी जय बोलो
भक्तो जोर से बोलो जय माता दी जय बोलो
साथियों जोर से बोलो जय माता दी जय बोलो
प्रेमियों प्रेम से बोलो जय माता दी जय बोलो
नथनी और टिका तो मेरी माँ का चढ़ावा है
कुमकुम लगाके बोलो जय माता दी जय बोलो
प्रेमियों प्रेम से बोलो जय माता दी जय बोलो
चूड़ी और कंगन तो मेरी माँ का चढ़ावा है
मेहंदी लगाके बोलो जय माता दी जय बोलो
प्रेमियों प्रेम से बोलो जय माता दी जय बोलो
पायल और बिछुआ तो मेरी माँ का चढ़ावा है
महावर लगाके बोलो जय माता दी जय बोलो
प्रेमियों प्रेम से बोलो जय माता दी जय बोलो
हल्वा और पूरी तो मेरी माँ का भोग है
भोग लगाके बोलो जय माता दी जय बोलो
प्रेमियों प्रेम से बोलो जय माता दी जय बोलो
प्रेमियों प्रेम से बोलो जय माता दी जय बोलो
भक्तो जोर से बोलो जय माता दी जय बोलो
साथियों जोर से बोलो जय माता दी जय बोलो
प्रेमियों प्रेम से बोलो जय माता दी जय बोलो
प्रेमियों प्रेम से बोलो जय माता दी जय बोलो भजन हिंदी लिरिक्स
premiyo prem se bolo jay mata di jai bolo bhajan Mata ka Latest Bhajan Lyrics
16. झूठी दुनिया का हू फिलहाल मैं तेरा हो जाऊं भजन लिरिक्स - Jhuti Duniya Ka hun Filhall Mai Tera Ho Jau Mata Bhajan Lyrics
फ़िल्मी तर्ज - मै किसी और का हू फिलहाल मैं तेरा हो जाऊं
सुनो मैया मेरी सरकार
आगया अब मैं तेरे द्वार
दास तेरा हो जाऊं
झूठी दुनिया का हू फिलहाल
मैं तेरा हो जाऊं...
कुछ ऐसा कर कमाल
मैं तेरा हो जाऊं
झूठी दुनिया का हू फिलहाल
मैं तेरा हो जाऊं ...
दुनिया के झूठे नाते,
मैं छोड़ के आया हूँ
अपना ले शेरोवाली
दुनिया का सताया हूँ
मेरी सुन ले मैया पुकार
मैं तेरा हो जाऊं ....
आया जो दर पे तेरे,
बनकर कोई सवाली
सुनली है तूने अरजी
लौटाया नहीं खाली
रहूँ तेरा शुक्रगुज़ार
मैं तेरा हो जाऊं...
बिच्च पहाड़ा मैया
जगजननी वास तेरा
रूठे दुनिया गर सारी
छूटे ना साथ तेरा
भक्तों को ले सम्भाल
मैं तेरा हो जाऊं....
सुनो मैया मेरी सरकार
आगया अब मैं तेरे द्वार
दास तेरा हो जाऊं
झूठी दुनिया का हू फिलहाल
मैं तेरा हो जाऊं...
झूठी दुनिया का हू फिलहाल मैं तेरा हो जाऊं भजन लिरिक्स
Jhuti Duniya Ka hun Filhall Mai Tera Ho Jau Mata Bhajan Lyrics
17. मेरा भाग लिख दो लिरिक्स -Mera Bhag Likh Do Mata Ke Papular Bhajan Lyrics
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
मईया जी मेरा भाग लिख दो
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
पहला भाग मेरे माथे पे लिख दो
माथे पे लिख दो माँ माथे पे लिख दो
शीश झुकाऊ मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
दूजा भाग मेरे नैनो में लिख दो
नैनो में लिख दो माँ नैनो में लिख दो
दर्शन करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
तीजा भाग मेरे कानो में लिख दो
कानो में लिख दो माँ कानो में लिख दो
भागवत सुनु मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
चौथा भाग मेरे मेरे जिव्हा पे लिख दो
जिव्हा पे लिख दो माँ जिव्हा पे लिख दो
भजन करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
पांचवा भाग मेरे ह्रदय में लिख दो
ह्रदय में लिख दो माँ ह्रदय में लिख दो
सुमिरन करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
छटवां भाग मेरे हाथो में लिख दो
हाथो में लिख दो माँ हाथो में लिख दो
दान करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
सांतवा भाग मेरे पाव में कर दो
पाव में कर दो माँ पाव में कर दो
तीरथ करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो माता का नया भजन
Kholo Hriday Ke Tale Maiya ji Mera Bhag Likh Do Mata Ke Papular Bhajan Lyrics
18. तेरी कृपा से मैया हर काम हो गया भजन लिरिक्स - Teri Kripa Se Maiya Har Kam Ho Gaya Mata ke Hindi Bhajan Lyrics
तेरी कृपा से मैया हर काम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया
वक्त आते रहे वक्त जाते रहे
तन के जख्म तो हमको सताते रहे
तुमने मरहम लगायी आराम हो गया
जख्म तूने भरे मेरा काम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया
झोली भरती है तू ध्यान रखती है तू
अपने भक्तो की चिंताए हरती है तू
खुशिया तुमसे मिली सब खुशहाल हो गया
दर्द तूने हरे मेरा काम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया
तेरी चौखट पे हर कोई सजदा करे
तू है ममता मई सबसे पे रहमत करे
जो भी चरणों का तेरे गुलाम हो गया
पहले गुमनाम था अब तो नाम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया
तेरी कृपा से मैया हर काम हो गया भजन लिरिक्स - Teri Kripa Se Maiya Har Kam Ho Gaya Mata ke Hindi Bhajan Lyrics
19. करले तू दीदार शेरों वाली का भजन लिरिक्स - Karle Tu Didar Shero Wali KaSherawali ke Bhajan Lyrics
फ़िल्मी तर्ज भजन - "रेशमी सलवार कुर्ती जाली का"
करले तू दीदार शेरों वाली का
सेवक है संसार पहाड़ो वाली का
डगर डगर माँ के जयकारे,
पग पग में ज्योति के नज़ारे,
कदम कदम दरबार शेरों वाली का
सेवक है संसार ज्योतों वाली का
करले तू दीदार...
देख चढाई रुक नहीं जाना,
जय माता की कहते जाना,
रास्ता है दुश्वार शेरों वाली का
सेवक है संसार लाटां वाली का
करले तू दीदार....
माँ चरणों के मतवालों से,
पूर्ण माँ अपने लालों से,
माँ जैसा है प्यार शेरों वाली का
सेवक बन जा यार पहाड़ों वाली का
करले तू दीदार....
लाखों सोए भाग जगाए,
अपने खज़ाने माँ ने लुटाएं,
पर कम न हुआ भंडार शेरों वाली का
सेवक है संसार ज्योतों वाली का
करले तू दीदार...
भक्तों के दुःख हर लेती माँ,
सब की झोली भर देती माँ,
भक्त है सेवादार शेरों वाली का
सेवक है संसार पहाड़ो वाली का
करले तू दीदार...
करले तू दीदार शेरों वाली का माता रानी भजन लिरिक्स
karle Tu Didar Sherawali Ka Sherawali ke Bhajan Lyrics Hindi
20. काली कंकाली कलकत्ते वाली माँ भजन लिरिक्स - Kali Kankali Kalkatte Wali Kali Mata ke Bhajan lyrics
अजब किया शिंगार भवानी अजब लिया अवतार,
काली कंकाली कलकते वाली माँ
मुंड माल गले डाल भवानी हाथ लिए है भुजाली,
हाहाकार मची असुरो में आ गई मईया काली,
हुआ न ऐसा और न होगा दुनिया में अवतार,
काली कंकाली कलकत्ते वाली माँ
रकत बीज के रकत से माता अपनी प्यासी बुजाती,
शुंभ निशुंब कटब जैसे दानव मार गिराती
मुंड काट असुरो का मईया पीये रकत की धार,
काली कंकाली कलकते वाली माँ
काल भी गबराया है तुम से जय माता काली,
रन भूमि में कोई नही माँ तुम सा शक्तिशाली,
नमन हो तुम को मात भवानी जय हो बारम बार,
काली कंकाली कलकते वाली माँ
काली कंकाली कलकत्ते वाली माँ भजन लिरिक्स
Kali Kankali Kalkatte Wali Kali Mata ke Bhajan lyrics
.jpg)
0 टिप्पणियाँ