श्याम बाबा के लेटेस्ट भजन लिरिक्स- Top 15 Shyam Baba Ke Latest Bhajan Lyrics
1. कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले लिरिक्स
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा ॥
गंगाजल से इन्हें नहलाओ,
सारे जमाने का इत्र लगाओ
फिर रंग बसंती, चोला इन्हें पहनाओ,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा।
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा ॥
सांवले से चेहरे पे चंदन लगा के,
माथे पे रोली का टीका लगा के,
जरा आईना, मेरे श्याम को दिखा दे,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा ॥
कानों में कुण्डल वैजंती माला,
दूल्हा लगे है नन्द जी का लाला,
हम भक्तों को, बाराती बना ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा ॥
नजर लगे ना नून राई वारो, मारवाल ,
सोनी को लागे है प्यारो,
फिर प्रेम कर के, प्रेम से रिझाले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा Khatu Shyam Ke Bhajan
2. लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा बेड़ा पार हो जाए लिरिक्स
दोहा – हाथ जोड़ विनती करूँ,
सुणजो चित्त लगाए,
दास आ गयो शरण में,
रखियो मेरी लाज।
आज तेरे भक्तों पे दया,
सरकार हो जाए,
लगा दें मोरछड़ी का झाड़ा,
बेड़ा पार हो जाए ॥
काम करती है ऐसा,
जो कोई कर ना पाए,
बिना झाड़े के किस्मत,
कभी भी संवर ना पाए,
आज तेरे दरबार,
मेरा उद्धार हो जाए,
लगा दें मोरछड़ी का झाड़ा,
बेड़ा पार हो जाए ॥
मोरछड़ी आगे आगे,
ज़माना पीछे पीछे,
देख कर हो जाती है,
ये गर्दन नीचे नीचे,
इक झाड़े से हर सपना,
साकार हो जाए,
लगा दें मोरछड़ी का झाड़ा,
बेड़ा पार हो जाए ॥
ये झाड़ा मोरछड़ी का,
लगा अपने हाथों से,
करा दे पूजा इसकी,
श्याम मेरे हाथों से,
थामे मोरछड़ी,
तेरा दीदार हो जाए,
लगा दें मोरछड़ी का झाड़ा,
बेड़ा पार हो जाए ॥
काम अटके जो तेरा,
कभी जो नैया भटके,
अगर जो गाड़ी तेरी,
खाये ‘बनवारी’ झटके,
लेकर मोरछड़ी लीले,
असवार हो जाए,
लगा दें मोरछड़ी का झाड़ा,
बेड़ा पार हो जाए ॥
आज तेरे भक्तों पे दया,
सरकार हो जाए,
लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा,
बेड़ा पार हो जाए Khatu Shyam Ke Bhajan
3. कितना प्यारा है सिंगार कि तेरी लेऊं नजर उतार लिरिक्स
कितना प्यारा है सिंगार,
कि तेरी लेऊं नजर उतार,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
कि तेरी लेऊं नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
सांवरिया तुमको किसने सजाया है,
तुझे सुन्दर से सुन्दर कजरा पहनाया है,
कितना प्यारा है सिंगार,
कि तेरी लेऊं नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
केशर चन्दन तिलक लगाकर,
सज धज कर के बैठ्यो है,
लग गए तेरे चार चाँद जो,
पहले तो निहार,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
कि तेरी लेऊं नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
सांवरिया तेरा चेहरा चमकता है,
तेरा कीर्तन बहुत बड़ा,
दरबार महकता है,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
कि तेरी लेऊं नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
किसी भगत से कह कर कान्हा,
काली टिकी लगवाले,
या फिर तू बोले तो लेउ,
नूनराइ वार,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
कि तेरी लेऊं नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
सांवरिया तेरे भगतो को तेरी फ़िक्र,
कही लग ना जाये तुझे,
दुनिया की बुरी नज़र,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
कि तेरी लेऊं नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
पता नहीं तू किस रंग का है,
आज तलक ना जान सकी,
बनवारी हमने देखे है तेरे रंग हजार,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
कि तेरी लेऊं नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
सांवरिया थोड़ा बच बच के रहना जी,
कभी मान भी लो कान्हा,
भक्तो का कहना जी,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
कि तेरी लेऊं नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
सांवरिया तेरा रोज करू श्रृंगार,
कभी कुटिया में मेरे,
आजाओ एक बार,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
कि तेरी लेऊं नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥ Khatu Shyam Ke Bhajan
4. देता हरदम सांवरे तू हारे का साथ लिरिक्स
देता हरदम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ ॥
रो रही आँखें मेरी,
हँसता जमाना है
मुश्किलों में घिर गया,
तेरा दीवाना है,
बिन तेरे अब कौन सुने,
मेरे दिल की बात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ ॥
हर कदम पर क्यों भला,
मैं मार खाता हूँ,
जीतना चाहूँ मगर मैं,
हार जाता हूँ,
आजा अब तू देखले,
मेरे ये हालात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ ॥
तू नहीं सुनता अगर,
किसको बताता मैं,
घाव जो दिल पे लगे,
किसको दिखाता मैं,
‘हर्ष’ जमाने ने दिए,
कितने ही आघात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ ॥
देता हरदम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ ॥ Khatu Shyam Ke Bhajan
5. जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है लिरिक्स
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है।
क्यों भटकूँ गैरों के दर पे तेरा दरबार काफी है॥
नहीं चाहिए ये दुनियां के निराले रंग ढंग मुझको,
निराले रंग ढंग मुझको,
चली जाऊँ मैं वृंदावन,
चली जाऊँ मैं वृंदावन तेरा श्रृंगार काफी है,
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है ॥
जगत के साज बाजों से हुए हैं कान अब बहरे,
हुए हैं कान अब बहरे,
कहाँ जाके सुनूँ बंशी,
कहाँ जाके सुनूँ बंशी मधुर वो तान काफी है,
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है ॥
जगत के रिश्तेदारों ने बिछाया जाल माया का,
बिछाया जाल माया का,
तेरे भक्तों से हो प्रीति,
तेरे भक्तों से हो प्रीति श्याम परिवार काफी है,
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है ॥
जगत की झूटी रौनक से हैं आँखें भर गयी मेरी,
हैं आँखें भर गयी मेरी,
चले आओ मेरे मोहन,
चले आओ मेरे मोहन दरश की प्यास काफी है ॥ Khatu Shyam Ke Bhajan
6. जब से खाटू आया बेड़ा पार हो गया भजन लिरिक्स Jab Se Khatu Aaya Beda Lyrics
जब से खाटू आया बेड़ा पार हो गया,
इस खाटू वाले से मुझको तो प्यार हो गया।
जब से में खाटू आया श्याम ने गले लगाया,
देख के मोहिनी मूरत ये मेरा दिल भर आया,
हो खाटू आके मेरा तो उद्धार हो गया,
इस खाटू वाले से मुझको तो प्यार हो गया।
तू है हारे का सहारा देवो में देव है न्यारा,
खाटू है नगरी तेरी जिसमे में मन्दिर बड़ा प्यारा,
हो श्याम मेरा तो लीले का असवार हो गया,
इस खाटू वाले से मुझको तो प्यार हो गया।
तीन है बाण निशानी जय हो तेरी शीश के दानी,
तू सबकी झोलीया भरता ना कोई तुझ सा दानी,
हो श्याम मेरा खाटू में लखदातार हो गया,
इस खाटू वाले से मुझको तो प्यार हो गया।
छवि है तेरी प्यारी मुख पे जाऊ बलिहारी,
देखी जब से तेरी सूरत में भुला दुनिया सारी,
हो सिंगला पे बाबा तेरा उपकार हो गया,
इस खाटू वाले से मुझको तो प्यार हो गया।
जब से खाटू आया बेड़ा पार हो गया,
इस खाटू वाले से मुझको तो प्यार हो गया।
7. जय जय श्री श्याम खाटू वाले श्याम लिरिक्स Jay Jay Shri Shyam Khatu Wale Lyrics
सब भक्तों के हर ले बाबा,
सब भक्तों के हर ले बाबा,
बड़े बड़े जंजाल,
जय जय श्री श्याम,
खाटू वाले श्याम।
जय जय श्री श्याम,
नीले वाले श्याम।
बाबा दातारी हैं,
वो तो बलकारी हैं,
अपने भगतो के लिए,
सदा उपकारी हैं,
बैठा बैठा कर देता है,
हर मुश्किल आसान,
जय जय श्री श्याम,
खाटू वाले श्याम।
जय जय श्री श्याम,
नीले वाले श्याम।
आया तेरे दर पे सम्भालो हमको,
श्याम नाम तेरा ही जपे,
हम तो अब आठों याम,
तेरी भक्ति में खो जाये,
धर के तेरा ध्यान,
जय जय श्री श्याम,
खाटू वाले श्याम।
जय जय श्री श्याम,
नीले वाले श्याम।
ये प्रेमी आया है,
तेरा गुण गाया है,
तेरे भक्तों ने बाबा,
जो प्यार लुटाया है
तेरा है उपकार सांवरे,
मुझको दिया सम्मान
जय जय श्री श्याम,
खाटू वाले श्याम।
जय जय श्री श्याम,
नीले वाले श्याम।
सब भक्तों के हर ले बाबा,
सब भक्तों के हर ले बाबा,
बड़े बड़े जंजाल,
जय जय श्री श्याम,
खाटू वाले श्याम।
जय जय श्री श्याम,
नीले वाले श्याम।
8. प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार भजन लिरिक्स Premiyo Ki Naiya Bhajan Lyrics
मियों की नैया का,
बाबा खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार,
मेरी नाँव कभी ना डूबे,
मेरी नाँव कभी ना डूबे,
नैया होती है पार,
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार।
आते संकट बहुत मगर वो,
सारे ही टल जाते हैं,
जिसने टेर लगाई बाबा,
नीले चढ़कर आते हैं,
श्याम के चाकर हैं जो,
श्याम के चाकर हैं जो,
कभी होते ना लाचार,
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार।
मन की आँखों से देखो तो,
श्याम सामने दिखता है,
भक्तों की तकदीरें बाबा,
खुद हाथों से लिखता है,
कमी नहीं पड़ती है,
कमी नहीं पड़ती है,
इतना देता दातार,
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार।
दिल के दरवाजे तो खोलो,
बाबा अंदर आयेगा,
चौखानी ये बड़ा दयालु,
सखा तेरा बन जाएगा,
प्रेम बढ़ा ले इनसे,
तू प्रेम बढ़ा ले इनसे,
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार।
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार,
मेरी नाँव कभी ना डूबे,
मेरी नाँव कभी ना डूबे,
नैया होती है पार,
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार।
9. नया साल श्याम के संग भजन लिरिक्स Naya Saal Shyam ke Sang Lyrics
ना शिमला ना गोवा ना ऊटी जाएंगे
हम तो नया साल श्याम के संग मनाएंगे
श्याम के संग मनाएंगे
सांवरे तुझे रिझाएंगे
हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर
ओ बाबा...........
हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर
नए साल की पहली बधाई
श्याम धनी को देंगे हम
बैठ के गोदी श्याम धनी की
सौ दुआएं लेंगे हम
कृपा श्याम की पाकर
जय जयकार बुलायेंगे
हम तो नया साल श्याम के संग मनाएंगे
श्याम के संग मनाएंगे
सांवरे तुझे रिझाएंगे
बीते साल का सारा हाल
सांवरिया को सुनेंगे
क्या खोया क्या पाया यारों
हर एक बात बताएंगे
महिमा श्याम धनी की शोर मचा के जाएंगे
हम तो नया साल श्याम के संग मनाएंगे
श्याम के संग मनाएंगे
सांवरे तुझे रिझाएंगे
हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर
ओ बाबा...........
हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर
नई नई खुशियां देंगे बाबा
हमको नए साल में
फंसने ना वो देंगे हमको
दुखों के जंजाल में
शोभित संग गा गाकर महिमा धूम मचाएंगे
हम तो नया साल श्याम के संग मनाएंगे
श्याम के संग मनाएंगे
सांवरे तुझे रिझाएंगे
हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर
ओ बाबा...........
हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर
10. हारे हुये को पल भर में जिताने वाला है लिरिक्स Hare Huye Ko Pal Bhar Me Lyrics
सारी दुनिया में जिसका,
दरबार निराला है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है,
हारे हुये को पल भर में,
जिताने वाला है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है।
मेरा सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सरकार,
सजाकर बैठा है बैठा है,
खाटू में दरबार।
सुंदर सुंदर पुष्पों में,
एक बैठी छवि निराली,
मस्तक पर चंदन का टीका,
मूछे हैं मतवाली,
प्यारा प्यारा मुखड़ा जिनका,
सबको लुभाता है
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है।
मेरा सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सरकार,
सजाकर बैठा है बैठा है,
खाटू में दरबार।
एक तीर से पीपल के,
पत्तों को छेद दिया था,
मुरली वाले के चरणों में,
शीश का दान किया था,
मां को वचन ये दे आया,
हारे का सहारा है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है।
मेरा सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सरकार,
सजा कर बैठा है बैठा है,
खाटू में दरबार।
बड़ा दयालु बड़ा कृपालु,
मेरा बाबा श्याम,
हार के डर पे जो भी जाता,
हाथ वो लेता थाम,
अपने भक्तों पर ये बड़ा ही,
प्यार लुटाता है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है।
मेरा सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सरकार,
सजाकर बैठा है बैठा है,
खाटू में दरबार।
जब जब देखु तुमको बाबा,
मैं तुझमें खो जाऊं,
मन करता है बाबा,
तेरे खाटू में बस जाऊं,
हर मुश्किल में संजय दीप,
का साथ निभाता है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है।
सारी दुनिया में जिसका,
दरबार निराला है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है,
हारे हुये को पल भर में,
जिताने वाला है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है।
मेरा सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सरकार,
सजाकर बैठा है बैठा है,
खाटू में दरबार।
11. मेरा श्याम धणी जब देता है दिल खोल के देता है लिरिक्स Shyam Ka Khajana Lyrics
ना गिन के देता है,
ना तोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है,
ना गिन के देता है,
ना तोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है।
हारे हुए भक्तों को,
जीत दिलाता है,
डूबी हुई नैया,
सदा पार लगाता है,
भक्तों की भक्ति में,
वो डोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है।
खाटू वाला बाबा सारे,
जग से निराला है,
गिरते हुवों को,
सदा उस ने संभाला है,
ना देरी करता है,
ना मोल से देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है।
सच्चे मन से जो भी,
कोई बाबा को मनायेगा,
बाबा के द्वारे से,
कभी खाली नहीं जायेगा,
जो वादा करता है,
वो बोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है।
ना गिन के देता है,
ना तोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है,
ना गिन के देता है,
ना तोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है।
12. शुकर करू तेरा खाटू वाले दोनों हाथ लिरिक्स Shukar Karun Tera Khatu Wale Lyrics
जब भी मुझ पे पड़ी मुसीबत,
आता है तू दौड़ के,
शुकर करू तेरा खाटू वाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के,
जब भी मुझ पे पड़ी मुसीबत,
आता है तू दौड़ के,
शुकर करू तेरा खाटू वाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के।
हार रहा था जब मैं बाबा,
तूने साथ निभाया था,
बेगाना समझा था जग ने,
तूने अपना बनाया था,
हर पल मेरे साथ तू रहना,
कभी ना जाना छोड़ के,
शुकर करू तेरा खाटू वाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के,
शुकर करू तेरा खाटू वाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के।
कितनी विपदा चाहे कड़ी हो,
मुझ को नहीं सताती है,
जब तेरी मोरछड़ी की छाया,
मेरे सिर लहराती है,
तेरे रहते कोई नहीं है जो,
मुझ को फिर तोड़ दे,
शुकर करू तेरा खाटू वाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के,
शुकर करू तेरा खाटू वाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के।
जीवन में अब ना कुछ ना चाहूं,
कोई ना अब दरकार है,
तेरी कृपा जो बरस रही है,
मुझ पे अपरम्पार है,
थामे रहना हाथ हरि अब,
जीवन के हर मोड़ पे,
शुकर करू तेरा खाटू वाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के,
शुकर करू तेरा खाटू वाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के।
जब भी मुझ पे पड़ी मुसीबत,
आता है तू दौड़ के,
शुकर करू तेरा खाटू वाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के,
जब भी मुझ पे पड़ी मुसीबत,
आता है तू दौड़ के,
शुकर करू तेरा खाटू वाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के।
13. काली कमली वाला मेरा यार है भजन लिरिक्स Kali Kamali Wala Bhajan Lyrics
काली कमली वाला मेरा यार है,
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है,
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है।
सांसों की माला पे,
सिमरु मैं पी का नाम,
मेरे तो सर्वस है प्यारे,
श्री श्यामा श्याम,
प्राणों से प्यारा है,
मुझको तो वृन्दावन धाम,
तू मेरा मैं तेरा प्यारे,
ये जीवन अब तेरे सहारे,
तेरे हाथ ही इस,
जीवन की पतवार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है,
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है।
श्री राधा, श्री राधा,
श्री राधा, श्री राधा।
तुझ को अपना मान लिया है,
ये जीवन तेरे नाम किया है,
चित्र विचित्र को बस,
तुम से ही प्यार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है,
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है।
श्री राधा, श्री राधा,
श्री राधा, श्री राधा।
काली कमली वाला मेरा यार है,
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है,
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है।
श्री राधा, श्री राधा,
श्री राधा, श्री राधा,
जय जय श्री राधे,
जय जय श्री राधे।
14. तेरे भरोसे हम तो साँवरे तेरे भरोसे चलता दम लिरिक्स Tere Bharose Hum To Lyrics
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम,
तू ही है सांसों का साथी,
तेरे लिए मैं करूं करम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।
करता करम गौ की सेवा,
जिस से तू प्रसन्न होता,
तुझ को पाने का ये सबसे,
है बड़ा हंसी मौका,
जिस में छवि तुम्हारी सांवरे,
उस को मानूं तेरा परम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।
करता करम गरीब की सेवा,
जो फिरता सड़को पर रोता,
करता दान दया मैं उस पर,
जिस का यहां कोई ना होता,
देता तू संकेत जो मुझ को,
है वही तो मेरा धरम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।
करूं भजन मैं तेरा लिख कर,
जिस की तू हिम्मत देता,
मुझ को चरणों में जगह दो,
ओर नही मैं कुछ लेता,
तुम सा ना कोई देखा सांवरे,
चाहूंगा तुमको हर दम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम,
तू ही है सांसों का साथी,
तेरे लिए मैं करूं करम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।
श्याम भजन लिरिक्स इन हिंदी, श्याम बाबा के लेटेस्ट भजन, श्याम बाबा श्याम बाबा लिरिक्स, श्याम बाबा के भजन एकादशी स्पेशल lyrics, भजन डायरी लिरिक्स इन हिंदी, नाचने वाले भजन लिरिक्स, खाटू श्याम जी के भजन हिंदी में, श्याम बाबा के लेटेस्ट भजन lyrics, shyam bhajan lyrics, खाटू श्याम, श्याम बाबा के लेटेस्ट भजन, खाटू श्याम जाने का रास्ता, khatu shyam ji ke bhajan, खाटू श्याम जी के सुपरहिट भजन,
khatu shyam ke gane, खाटू श्याम के 10 भजन, श्याम बाबा भजन लिरिक्स इन हिंदी,
संजय मित्तल के दर्द भरे भजन, दीनानाथ मेरी बात भजन लिरिक्स इन हिंदी, भजन डायरी लिरिक्स इन हिंदी,
sanjay mittal khatu shyam bhajan lyrics, sanjay mittal bhajan, श्याम भजन लिस्ट, सत्संग भजन लिरिक्स इन हिंदी,

0 टिप्पणियाँ