हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा Hare Ke Sahare Aaja
हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा लिरिक्स
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ॥
लाख चाहू मगर,
बात बनती नहीं, क्या करूँ,
नाव भटके मेरी,
पार लगती नहीं, क्या करूँ,
कैसे नैया होगी पार,
टूट गयी पतवार, ओ श्याम,
अब हाथ तू आके, लगा जा,
कैसे नैया होगी पार,
टूट गयी पतवार, ओ श्याम,
अब हाथ तू आके, लगा जा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ॥
आओ श्याम आओ श्याम
आओ श्याम आओ श्याम,
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ॥
कोई सुनता नहीं,
मैं सुनाऊ किसे, ये बता,
कोई सुनता नहीं,
सुनाऊ किसे, ये बता,
दर्द दिल का भला,
मैं दिखाऊ किसे, ये बता,
तेरे होते मेरी हार,
कैसे होगी सरकार,
तेरे होते मेरी हार,
कैसे होगी सरकार,
एक बार तू धीर बंधा जा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारें आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हारे के सहारें आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ॥
है भरोसा तेरा,
अब सहारा तेरा, साँवरे,
अब सहारा तेरा, साँवरे,
तेरे चरणों में है,
अब गुजारा मेरा, साँवरे,
गंभीर ईक बार,
आजा लीले पे सवार,
हो मेरे श्याम ईक बार,
आजा लीले पे सवार
आके मोर छड़ी लगाजा
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारें आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हारे के सहारें आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ॥
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ॥
श्याम भजन लिरिक्स इन हिंदी, श्याम बाबा के लेटेस्ट भजन, श्याम बाबा श्याम बाबा लिरिक्स, श्याम बाबा के भजन एकादशी स्पेशल lyrics, भजन डायरी लिरिक्स इन हिंदी, नाचने वाले भजन लिरिक्स, खाटू श्याम जी के भजन हिंदी में, श्याम बाबा के लेटेस्ट भजन lyrics, shyam bhajan lyrics, खाटू श्याम, श्याम बाबा के लेटेस्ट भजन, खाटू श्याम जाने का रास्ता, khatu shyam ji ke bhajan, खाटू श्याम जी के सुपरहिट भजन,
khatu shyam ke gane, खाटू श्याम के 10 भजन, श्याम बाबा भजन लिरिक्स इन हिंदी,
संजय मित्तल के दर्द भरे भजन, दीनानाथ मेरी बात भजन लिरिक्स इन हिंदी, भजन डायरी लिरिक्स इन हिंदी,
sanjay mittal khatu shyam bhajan lyrics, sanjay mittal bhajan, श्याम भजन लिस्ट, सत्संग भजन लिरिक्स इन हिंदी,
.jpg)
0 टिप्पणियाँ