वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है लिरिक्स -Shyam Bhajan Wo Kaun Hai Jisne Humko Di Pehchan hai Lyrics

 


वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है लिरिक्स -Shyam Bhajan Wo Kaun Hai Jisne Humko Di Pehchan hai Lyrics

यहाँ वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है लिरिक्स, Wo Kaun Hai Jisne Humko Di Pehchan Lyrics दिया गया है

वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है ||

हर चाहत पूरी कर दी,
दिल की आवाज को सुनकर,
फूलों की सेज सजा दी,
राहों से कांटे चुनकर,
ये किसकी कृपा से,
हर सुख हर आराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है ||

मुझे याद है बीते दिन वो,
जब खुशियां थी ओझल सी,
हर दिन था दुःख से मिलना,
हर घड़ियाँ थी मुश्किल सी,
फिर किसने आकर,
उनको दिया विराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है ||

कंकर को मोती कर दे,
पत्थर में फूल खिलाए,
इस जग में एक ही है जो,
मिटटी में नाव चलाए,
वो कौन है जो गिरते को,
लेता थाम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है ||

हमने तो वो भी पाया,
जो ना था हमारे हक़ में,
‘सोनू’ का नाम लिखा है,
तुमने ही आज फलक में,
ये किसकी बदौलत,
चेहरे पर मुस्कान है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है ||

वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है ||

यहाँ वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है लिरिक्स, Wo Kaun Hai Jisne Humko Di Pehchan Lyrics दिया गया है

 

Song: Mera Shyam Hai 
Singer: Reshmi Sharma

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ