ये हैं मां दुर्गा पर 10 सबसे लोकप्रिय फिल्मी भजन - Top 10 Movies Bhajan of Mata Lyrics

 ये हैं मां दुर्गा पर 10 सबसे लोकप्रिय फिल्मी भजन - Top 10  Movies Bhajan of Mata Lyrics


    1. हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम भजन Hai Nam Re Sabse Bada Tera Nam Mata Ke Bhajan

    हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
    ओ शेरोवाली,
    ऊँचे डेरों वाली,
    बिगड़े बना दे मेरे काम ॥

    ऐसा कठिन पल,
    ऐसे घडी है,
    विपदा आन पड़ी है,
    तू ही दिखा अब रास्ता,
    ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है,
    मेरा जीवन बना इक संग्राम,
    ओ शेरोवाली,
    ऊँचे डेरों वाली,
    बिगड़े बना दे मेरे काम ॥

    हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
    ओ शेरोवाली,
    ऊँचे डेरों वाली,
    बिगड़े बना दे मेरे काम ॥
    भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,
    बुझती जोत जगाए,
    जिसका नहीं है कोई जगत में,
    तू उसकी बन जाए,
    तीनो लोक करे तोहे प्रणाम,
    ओ शेरोवाली,
    ऊँचे डेरों वाली,
    बिगड़े बना दे मेरे काम ॥

    हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
    ओ शेरोवाली,
    ऊँचे डेरों वाली,
    बिगड़े बना दे मेरे काम ॥

    तू ही लेने वाली माता,
    तू ही देने वाली,
    तेरी जय जयकार करूँ मैं,
    भारदे झोली खाली,
    काम सफल हो मेरा,
    दे ऐसा वरदान,
    तेरे बल से हो जाये,
    निर्बल भी बलवान ।

    बिच भँवर मे डौल रही है,
    पार लगा दे नैय्या,
    जय जगदम्बे अष्टभवानी,
    अम्बे गौरी मैय्या,
    किसकी बलि चढ़ाउ तुझपे,
    तू प्रसन्न हो जाए ।
    दुश्मन थर-थर काँपे माँ,
    जब तू गुस्से में आये ॥

    काल के पंजे से माता बचाओ,
    जय माँ अष्ट भवानी,
    काल के पंजे से माता बचाओ,
    जय माँ अष्ट भवानी ।
    हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
    ओ शेरोवाली,
    ऊँचे डेरों वाली,
    बिगड़े बना दे मेरे काम ॥


    2. अम्बे तू है जगदम्बे काली: माँ दुर्गा, माँ काली आरती (Maa Durga Maa Kali Aarti)



    अम्बे तू है जगदम्बे काली,
    जय दुर्गे खप्पर वाली ।
    तेरे ही गुण गाये भारती,
    ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

    तेरे भक्त जनो पर,
    भीर पडी है भारी माँ ।
    दानव दल पर टूट पडो,
    माँ करके सिंह सवारी ।
    सौ-सौ सिंहो से बलशाली,
    अष्ट भुजाओ वाली,
    दुष्टो को पलमे संहारती ।
    ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

    अम्बे तू है जगदम्बे काली,
    जय दुर्गे खप्पर वाली ।
    तेरे ही गुण गाये भारती,
    ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
    माँ बेटे का है इस जग मे,
    बडा ही निर्मल नाता ।
    पूत - कपूत सुने है पर न,
    माता सुनी कुमाता ॥

    सब पे करूणा दरसाने वाली,
    अमृत बरसाने वाली,
    दुखियो के दुखडे निवारती ।
    ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

    अम्बे तू है जगदम्बे काली,
    जय दुर्गे खप्पर वाली ।
    तेरे ही गुण गाये भारती,
    ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

    नही मांगते धन और दौलत,
    न चांदी न सोना माँ ।
    हम तो मांगे माँ तेरे मन मे,
    इक छोटा सा कोना ॥

    सबकी बिगडी बनाने वाली,
    लाज बचाने वाली,
    सतियो के सत को सवांरती ।
    ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

    अम्बे तू है जगदम्बे काली,
    जय दुर्गे खप्पर वाली ।
    तेरे ही गुण गाये भारती,
    ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

    चरण शरण मे खडे तुम्हारी,
    ले पूजा की थाली ।
    वरद हस्त सर पर रख दो,
    मॉ सकंट हरने वाली ।
    मॉ भर दो भक्ति रस प्याली,
    अष्ट भुजाओ वाली,
    भक्तो के कारज तू ही सारती ।
    ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

    अम्बे तू है जगदम्बे काली,
    जय दुर्गे खप्पर वाली ।
    तेरे ही गुण गाये भारती,
    ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥


    3. दुर्गा है मेरी मां अम्बे है मेरी माँ - Durga Hai Meri Ma Ambe Hai Meri Ma Durga Mata Bhajan


    जयकारा… शेरोवाली का
    बोलो सांचे दरबार की जय
    दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
    दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

    बोलो जय माता दी, जय हो
    बोलो जय माता दी, जय हो
    जो भी दर पे आए, जय हो
    वो खाली न जाए, जय हो
    सबके काम है करती, जय हो
    सबके दुख ये हरती, जय हो
    मैया शेरोवाली, जय हो

    भरदो झोली खाली, जय हो
    मैया शेरोवाली, जय हो
    भरदो झोली खाली, जय हो
    दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
    दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
    मेरी माँ... शेरोवालिये

    पूरे करे अरमान जो सारे,
    पूरे करे अरमान जो सारे,
    देती है वरदान जो सारे
    देती है वरदान जो सारे
    दुर्गे ज्योतावालिये
    देती है वरदान जो सारे
    दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ

    सारे जग को खेल खिलाये
    सारे जग को खेल खिलाये
    बिछड़ो को जो खूब मिलाये
    बिछड़ो को जो खूब मिलाये
    दुर्गे...शेरोवालिये

    बिछड़ो को जो खूब मिलाये
    दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ
    दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
    दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
    शेरोवालिये...ज्योतावालिये...
    शेरोवालिये...

    4. चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ke Bhajan


    दोहा॥
    माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं। 
    माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं। 

    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 
    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 
    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

    ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने दरबार लगाया है।
    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 
    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 

    सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,
    रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का। 
    मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है।
    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 
    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
    जय माता दी॥ जय माता दी॥

    जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को,
    चलते जाओ तुम मत देखो अपने पीछे वालों को। 
    जिस ने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है।
    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 
    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
    जय माता दी॥ जय माता दी॥

    वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं,
    रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते हैं। 
    मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है।
    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 
    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
    जय माता दी॥ जय माता दी॥

    मैं तो भी एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने। 
    बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने। 
    उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है।

    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 
    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। 
    चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

    प्रेम से बोलो, जय माता दी॥
    ओ सारे बोलो, जय माता दी॥
    वैष्णो रानी, जय माता दी॥
    अम्बे कल्याणी, जय माता दी॥
    माँ भोली भाली, जय माता दी॥
    माँ शेरों वाली, जय माता दी॥
    झोली भर देती, जय माता दी॥
    संकट हर लेती, जय माता दी॥
    ओ जय माता दी, जय माता दी॥  



    5. तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये Tune Mujhe Bulaya Shera waliya Vashno Devi Mata Bhajan



     साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार।
    तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
    तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
    ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये॥

    तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
    तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
    सारा जग है इक बंजारा, सारा जग है इक बंजारा,
    सब की मंजिल तेरा द्वारा।
    ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
    पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये॥ 

    ॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥
    सूने मन में जल गयी बाती,
    तेरे पथ में मिल गए साथी।
    मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
    बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये॥
    ॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥

    कौन है राजा, कौन भिखारी,
    एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
    तुने सब को दर्शन देके, तुने सब को दर्शन देके,
    अपने गले लगाया, शेरा वालिये॥

    तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
    तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

    प्रेम से बोलो, जय माता दी॥
    सारे बोलो, जय माता दी॥
    आते बोलो, जय माता दी॥
    जाते बोलो, जय माता दी॥
    कष्ट निवारे, जय माता दी॥
    पार निकले, जय माता दी॥
    देवी माँ भोली, जय माता दी॥
    भर दे झोली, जय माता दी॥
    वादे के दर्शन, जय माता दी॥
    जय माता दी, जय माता दी॥


    6. माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे ओ मां शेरावाली Ma Meri Ma se Mila De Mujhe O Sherawali Durga Mata Bhajan



    ओ माँ शेरोवाली आ आ
    ओ मां शक्तिशाली
    माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
    ममता का मैं वास्ता दे तुझे
    दर से न तेरे जायूँगा खाली
    माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
    ओ माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्तिशाली

    माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
    ममता का मैं वास्ता दे तुझे
    दर से न तेरे जायूँगा खाली
    माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
    माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली

    माँ चुप है बेटा रोता है
    ऐसा जग में कब होता है
    माँ चुप है बेटा रोता है
    ऐसा जग में कब होता है
    पत्थर के मंदिर में रहकर दिल
    दिल भी क्या तेरा माँ हो गया पत्थर
    दिल भी क्या तेरा माँ हो गया पत्थर
    तेरी दया को जग दूंगा रोकर
    मैं तुझको रुला दूंगा

    पिघलेगी कब तू पहाड़ोंवाली
    माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
    माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
    सब की माता तब तुझे
    मानु मेरा दुःख पहचाने तोह जानू
    सब की माता तब तुझे

    मानु मेरा दुःख पहचाने तोह जानू
    जो न दिखाई माँ की सूरत
    उठा ले जायूँगा मैं तेरी मूरत
    उठा ले जायूँगा मैं तेरी मूरत
    सब कुछ है धनवालों

    का निर्धन के बस मात पिता
    दौलत यह मेरी क्यों तूने छुपा ली
    माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
    माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
    अपने भक्तों की तुझको कसम
    दिल के सच्चों की तुझको कसम
    तेरे बच्चों की तुझको कसम

    न अपनों को दे यह सजा
    अपने भक्तों की तुझको कसम
    दिल के सच्चों की तुझको कसम
    तेरे बच्चों की तुझको
    कसम न अपनों को दे यह सजा
    ओ माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्तिशाली
    त्रिशूल तेरा उठा लूंगा चरणो
    पे सर को चढ़ा दूंगा

    रंग देगी तुझको लहू की लाली
    माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
    माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
    दुरी मिटा दे माँ से मिला दे
    या मेरी माँ का रूप धार ले
    रूप धार ले रूप धार ले



    7. आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा भजन Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara Bhajan Lyrics



    आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ।
    दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ ॥
    शेरांवाली, जोतांवाली, मेहरांवाली माँ ।
    आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ॥

    प्रेम से बोलो, जय माता दी ।
    सारे बोलो, जय माता दी ।
    मिल के बोलो, जय माता दी ।
    फिर से बोलो, जय माता दी ।

    मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे ।
    मुझ को दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे ।
    मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे ।
    मुझ को दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे ।
    मैया मैया बोले मेरा, मन एक तारा माँ ॥

    ॥ आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा...॥
    तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले ।
    तूने ही मेरे जीवन मे, पल पल किये उजाले ।
    तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले ।
    तूने ही मेरे जीवन मे, पल पल किये उजाले ।
    चरणों मे तेरे मैंने, तन मन वारा माँ ॥

    ॥ आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा...॥
    मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे ।
    रूप की शीतल किरणों से नयनो के द्वार सजा दे ।
    मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे ।
    रूप की शीतल किरणों से नयनो के द्वार सजा दे ।
    नो को रूप तेरा लगता है प्यारा माँ ॥

    ॥ आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा...॥
    जय माता दी, जय माता दी ।
    कष्ट निवारे, शेरों वाली ।
    पार लगादे, शेरों वाली ।
    है दुःख हरनी, शेरों वाली ।
    बिगड़ी बना दे, शेरों वाली ।
    प्रेम से बोलो, जय माता दी ।
    सारे बोलो, जय माता दी ।
    जोर से बोलो, जय माता दी ।

    8. बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भजन Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani Mata ka Superhit Bhajan


    दरबार तेरा दरबारों में,
    एक ख़ास एहमियत रखता है।
    उसको वैसा मिल जाता है,
    जो जैसी नियत रखता है॥

    बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी।
    भक्तों की लगी है कतार भवानी॥
    ऊँचे पर्बत भवन निराला।
    आ के शीश निवावे संसार, भवानी॥
    प्यारा सजा है द्वार भवानी॥

    जगमग जगमग ज्योत जगे है।
    तेरे चरणों में गंगा की धार, भवानी॥
    तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी॥
    लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा।
    गले लाल फूलों के सोहे हार, भवानी॥

    प्यारा सजा है द्वार, भवानी॥
    सावन महीना मैया झूला झूले।
    देखो रूप कंजको का धार भवानी॥
    प्यारा सजा है द्वार भवानी॥
    पल में भरती झोली खाली।
    तेरे खुले दया के भण्डार, भवानी॥

    तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी॥
    लक्खा को है तेरा सहारा माँ।
    करदे अपने सरल का बेडा पार, भवानी॥
    प्यारा सजा है द्वार भवानी॥


    9. मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की - संतोषी माता भजन Main Toh Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki Santoshi Mata ke Bhajan



    मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।
    मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।
    जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥
    जय जय संतोषी माता जय जय माँ
    जय जय संतोषी माता जय जय माँ
    बड़ी ममता है बड़ा प्यार माँ की आँखों मे।

    माँ की आँखों मे।
    बड़ी करुणा माया दुलार माँ की आँखों मे।
    माँ की आँखों मे।
    क्यूँ ना देखूँ मैं बारम्बार माँ की आँखों मे।
    माँ की आँखों मे।
    दिखे हर घड़ी नया चमत्कार आँखों मे।

    माँ की आँखों मे।
    नृत्य करो झूम झूम, छम छमा छम झूम झूम,
    झांकी निहारो रे॥
    मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
    मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
    जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥

    जय जय संतोषी माता जय जय माँ
    जय जय संतोषी माता जय जय माँ
    सदा होती है जय जय कार माँ के मंदिर मे।
    माँ के मंदिर मे।
    नित्त झांझर की होवे झंकार माँ के मंदिर मे।

    माँ के मंदिर मे।
    सदा मंजीरे करते पुकार माँ के मंदिर मे।
    माँ के मंदिर मे।
    वरदान के भरे हैं भंडार, माँ के मंदिर मे।
    माँ के मंदिर मे।
    दीप धरो धूप करूँ, प्रेम सहित भक्ति करूँ,
    जीवन सुधारो रे॥

    मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
    मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
    जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥

    जय जय संतोषी माता जय जय माँ
    जय जय संतोषी माता जय जय माँ

    10. मैया मेरा मुक़द्दर संवार दे Maiya Mera Mukaddhar Sawar De Bhajan lyrics 


    चाहकर शेरावाली दा
    बोल सच्चे दरबार की जय
    साथी उसका सारा जहां है
    जिसके भी तू साथ रहे
    कोई हाथ लगा नहीं सकता
    जिस पर तेरा हाथ रहे
    मैया मेरा मुकद्दर सवार दे
    तू जो चाहे तो खुसिया हज़ार दे
    मैया मेरा मुकद्दर सवार दे
    तू जो चाहे तो खुसिया हज़ार दे
    निसदिन निस्चय श्रद्धा से
    माँ करे जो तेर जाप
    माँ करे जो तेर जाप
    एक जनम तो क्या कट जाये
    सात जनम के पाप
    मैया मेरा सेरवाली
    मैया मेरा मेहरवाली
    मैया मेरा मुकद्दर सवार दे
    तू जो चाहे तो खुसिया हज़ार दे
    देदे सकती जय माता दी
    करू मै भक्ति जय माता दी
    ओ जय माँ अम्बे जय माता दी
    जय जगदम्बे जय माता दी
    मुझे अपने तू चरणो का प्यार दे
    तू जो चाहे तो खुसिया हज़ार दे
    मैया मेरा लाटा वालिए
    मैया मेरा मेहरा वालिए
    मैया मेरा मुकद्दर सवार दे
    तू जो चाहे तो खुसिया हज़ार दे
    लाल दुपट्टा ओढ़ गले
    पहन सोने की माला
    ओ मैया रानी पहन सोने की माला
    ओ सेरा ऊठे सज रही ज्योति वाली ज्वाला
    जय जोतावाली ज्योता वाली ज्वाला
    समुख सवारो जय माता दी
    झोली पसारे जय माता दी
    आजा भवानी जय माता दी
    मैया रानी जय माता दी
    ओ ज्योता वालि दी आरती उतारो
    आरती उतारो आरती उतारो
    आरती उतारो आरती उतारो
    तेरी आरती उतारु जय जय माँ
    जय जय माँ
    तेरी आरती उतारु जय जय माँ
    जय जय माँ
    सरवा सोन
    सर्व सोने की तेरी ज्योत बनाऊ
    सर्व सोने की तेरी ज्योत बनाऊ
    सर्व सोने की तेरी ज्योत बनाऊ
    सर्व सोने की तेरी ज्योत बनाऊ
    मोल की जलौ मई बति रे
    जय माँ
    ओ मैया मोल की जलौ मई बति रे
    जय जय माँ
    सर्व सुहागन डीप जलाये
    सर्व सुहागन डीप जलाये
    सर्व सुहागन डीप जलाये
    सर्व सुहागन डीप जलाये
    ज्योत जगे साडी रेन हो जय माँ
    हो जय आंबे
    ज्योत जगे साडी रेन हो मेरी माँ
    जय जय माँ जय जय माँ
    जय जय माँ जय जय माँ
    मई मेर इसतिया ज्योता वाली माँ
    तेरी सदा ही जय
    जय माँ जगदम्बे सचिया ज्योतावलिये
    माँ तेरी सदा ही जय हो.



    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ