नवरात्रि पर माता के भजन- Navratri Pe Mata Ke Bhajan Lyrics

 नवरात्रि पर माता के भजन- Navratri Pe Mata Ke Bhajan Lyrics


    1. तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है लिरिक्स - Tu Kitani Achchi Hai Tu Kitani Bholi Hai, Mata ke Bhajan Lyrics

    फ़िल्मी तर्ज - तू कितनी अच्छी है 

    तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है प्यारी-प्यारी है,

    ओ माँ, ओ माँ ओ माँ प्यारी माँ 

    ये जो दुनिया है ये बन है काँटों का तू फुलवारी है 

    ओ माँ, ओ माँ ओ माँ प्यारी माँ 

    दूखन लागी है माँ तेरी अँखियाँ 

    मेरे लिए जागी है तू सारी-सारी रतियाँ 

    मेरी निंदिया पे अपनी निंदिया भी तूने वारी है 

    ओ माँ ओ माँ ओ माँ प्यारी माँ 

    अपना नहीं तुझे सुख-दुख कोई 

    मैं मुस्काया तू मुस्काई मैं रोया तू रोई 

    मेरे हँसने पे मेरे रोने पे तू बलिहारी है 

    ओ माँ ओ माँ ओ माँ प्यारी माँ 

    माँ बच्चों की जां होती है 

    वो होते हैं क़िस्मत वाले जिनके माँ होती है 

    कितनी सुन्दर है, कितनी शीतल है न्यारी-न्यारी है 

    ओ माँ ओ माँ ओ माँ प्यारी माँ 

    तू कितनी भोली है प्यारी-प्यारी है,

    ओ माँ, ओ माँ ओ माँ प्यारी माँ 


    तू कितनी भोली है ओ माँ प्यारी माँ भजन लिरिक्स 

    Tu Kitani Bholi Hai O Maa Pyari Maa Mata ke Bhajan Lyrics in  Hindi 



    2. वो है जग से बेमिसाल सखी भजन लिरिक्स - Wo Hai Jag Se Bemisal Sakhi Mata Ke Bhajan Lyrics


    *शेर *

    1.कोई कमी नहि है दर मैया के जाके देख, 

       देगी तुझे दर्शन मैया तू सिर को झुका के देख,


    2. अगर आज माना है तो आजमा के देख 

       पल मेी भरेगी झोली तू झोली फेला के देख


    वो है जग से बेमिसाल सखी, 

    माँ शेरोवाली कमाल सखी,

    री तुझे क्या बतलाऊँ,

    वो है कितनी दीनदयाल 

    सखी रे तुझे क्या बतलाऊँ, 

    तुझे क्या बतलाऊँ,

    जो सच्चे दिल से द्वार मैया के जात है 

    वो  मूह माँगा वर जगजननी से पाता है,

    फिर रहे  ना वो कंगाल सखी 

    हो जाए मालामाल सखी 

    सखी री तुझे क्या बतलाऊँ,

    वो है कितनी दीनदयाल 

    सखी रे तुझे क्या बतलाऊँ, 

    तुझे क्या बतलाऊँ,

    माँ पल पल करती 

    अपने भक्तो की रखवाली, 

    दुख रोग हरे इक पल में माँ शेरोवाली,

    करे पूरे सभी सवाल सखी, 

    बस मन से भरम निकाल सखी 

    सखी री तुझे क्या बतलाऊँ,

    वो है कितनी दीनदयाल 

    सखी रे तुझे क्या बतलाऊँ, 

    तुझे क्या बतलाऊँ,

    मा भरदे खाली गोद के आंगन भर दे रे , 

    ख़ुशीयो के लगादे ढेर सुहागन कर दे रे,

    माँओको देती लाल सखी 

    रहने दे ना कोई मलाल सखी 

    सखी री तुझे क्या बतलाऊँ,

    वो है कितनी दीनदयाल 

    सखी रे तुझे क्या बतलाऊँ, 

    तुझे क्या बतलाऊँ,

    हर कमी करे पूरी माँ अपने प्यारो की 

    लंबी है कहानी मैया के उपकारो की,

    देती है मुसीबत टाल सखी 

    कहा जाए ना सारा हाल सखी 

    सखी री तुझे क्या बतलाऊँ,

    वो है कितनी दीनदयाल 

    सखी रे तुझे क्या बतलाऊँ, 

    तुझे क्या बतलाऊँ,


    वो है जग से बेमिसाल सखी भजन लिरिक्स 

    Wo Hai Jag Se Bemisal Sakhi Mata Ke Bhajan Lyrics



    3. आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा लिरिक्स - Aa Maa aa Tujhe Dil Ne Pukara Durga Mata Ke Bhajan Lyrics


    जयकारा शेरावाली दा 

    बोल साचे दरबार की जय 


    आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा 

    दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ 

    हो.......

    शेरां वाली मेहरां वाली माँ जोतां वाली

    आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा 

    प्रेम से बोलो, जय माता दी 

    सारे बोलो, जय माता दी 

    मिल के बोलो, जय माता दी 

    फिर से बोलो, जय माता दी 

    मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे 

    मुझ को दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे 

    हो.......

    मैया मैया बोले मेरा मन एक तारा माँ 

    तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले 

    तूने ही मेरे जीवन मे, पल पल किये उजाले 

    हो.......

    चरणों मे तेरे मैंने, तन मन वारा माँ 

    मान ले मेरी विनती मैया, 

    एक झलक दिखला दे 

    रूप की शीतल किरणों से 

    नयनो के द्वार सजा दे 

    नैनो को रूप तेरा लगता है प्यारा माँ 

    जय माता दी, जय माता दी 

    कष्ट निवारे, शेरों वाली 

    पार लगादे, शेरों वाली 

    है दुःख हरनी, शेरों वाली 

    बिगड़ी बना दे, शेरों वाली 

    प्रेम से बोलो, जय माता दी 

    सारे बोलो, जय माता दी 

    जोर से बोलो, जय माता दी 

    आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा लिरिक्स
    Aa Maa aa Tujhe Dil Ne Pukara Durga Mata Ke Bhajan Lyrics



    4. मैं हु दासी तेरी दातिए देवी भजन लिरिक्स - Mai Hu Dasi Teri Datiye Devi Ma Ke Bhajan Lyrics


    मैं हु दासी तेरी दातिए,

    सुनले विनती मेरी दातिए,

    मैया जब तक जियु मैं सुहागन रहु,

    मुझको इतना तू वरदान  दे,

    मेरा प्राणो से प्यारा पति,

    मुझे से विछड़े न रूठे कभी,

    माता रानी से मेरी आयु लगे 

    ये मनोकामना है मेरी,

    माँ तेरे लाल की मैं हु अर्धागनी,

    मैं हु दासी तेरी दातिए...

    मैया तू ही मेरी आस है 

    मेरा तुझपे ही विशवाश है,

    आसरा है तेरा मुझपे करना दया 

    मेरी तुझसे ये अरदास है,

    बिन तेरे प्यार के क्या मेरे पास है,

    मैं हु दासी तेरी दातिए,


     मैं हु दासी तेरी दातिए देवी भजन लिरिक्स - 

    Mai Hu Dasi Teri Datiye Devi Ma Ke Bhajan Lyrics


    5. लाल चुनरिया ले गयी रे मै तो मैया के मंदिर में भजन लिरिक्स - Laal Chunariya Le Gayi Re Mai To Maiya Ke Mandir Bhajan Lyrics


    फ़िल्मी तर्ज -लाल दुपट्टा ले गया रे 

    लाल चुनरिया ले गयी रे 

    मै तो मैया के मंदिर में 

    द्वारा मैया मनसा का कितना सुन्दर है 

    भवन तेरा बड़ा निराला है 

    माँ द्वार तेरा बड़ा ही प्यारा है 

    कितनी थी बेचैन मैया दर पे तेरे आने को 

    अखिय कब से तरस रही दर्शन तेरे पाने को 

    जिक्र माँ बोल के दर पे तेरे आया गया 

    सारी दुनिया छोड़ दी माँ द्वारा तेरा आ गया 

    मै तो दर पे आई ओ मैया 

    हो मैंने चुनरी चढ़ाई ओ मैया 

    अरे सुख का सच्चा सार तेरे मंदिर के अन्दर है 

    द्वारा मैया मनसा का कितना सुन्दर है 

    भवन तेरा बड़ा निराला है 

    माँ द्वार तेरा बड़ा ही प्यारा है 

    हरले मैया दुःख मेरे आया हु माँ हार के 

    कितने दिनों के बाद हुए दर्शन इस दरबार के 

    हर पल माँ जलती रहे ज्योत तेरे द्वार पे 

    तूने थामा संकट मैया आये जब संसार पे 

    तूने दर पे बुलाया ओ मैया 

    दर्शन तेरा पाया  ओ मैया 

    हो तेरा पावन द्वार ममता का समंदर है 

    द्वारा मैया मनसा का कितना सुन्दर है 

    भवन तेरा बड़ा निराला है 

    माँ द्वार तेरा बड़ा ही प्यारा है 

    लाल चुनरिया ले गयी रे 

    मै तो मैया के मंदिर में 

    द्वारा मैया मनसा का कितना सुन्दर है 

    भवन तेरा बड़ा निराला है 

    माँ द्वार तेरा बड़ा ही प्यारा है 


    लाल चुनरिया ले गयी रे मै तो मैया के मंदिर में भजन लिरिक्स 

    Laal Chunariya Le Gayi Re Mai To Maiya Ke Mandir Bhajan Lyrics Hindi 



    6. पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, पंखिड़ा तू उड़ ना जाना पावागढ़ रे लिरिक्स  - Pankhida O Pankhida ,Pankhida Tu Ud Ke Jana Pavagadh Re


    पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, पंखिड़ा ओ पंखिड़ा,

    पंखिड़ा तु उड़ ने जाना पावागढ़ रे,

    महाकाली से मिलके कहना गरबा खेलेंगे,

    म्हारी महाकाली से जईने कीजो गरबो रमे रे….

    म्हारा गाँव का सुतार भाई बेगा आवो रे,

    म्हारी महाकाली के लिये सुंदर बाजोट लाओ रे,

    अच्छा लाओ, सुंदर लाओ, जल्दी आओ रे,

    महाकाली से मिलके कहना गरबा खेलेंगे,

    पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, पंखिड़ा ओ पंखिड़ा….

    म्हारा गाँव का बजाज भाई जल्दी आवो रे

    म्हारी महाकाली के लिये सुंदर चुँदडी लाओ रे

    अच्छी लाओ, सुंदर लाओ, जल्दी आओ रे,

    महाकाली से मिलके कहना गरबा खेलेंगे,

    पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, पंखिड़ा ओ पंखिड़ा….

    म्हारा गाँव का लीलहार भाई बेगा आवो रे

    म्हारी महाकाली केलिये सुंदर चुड़िया लाओ रे

    अच्छी लाओ, सुंदर लाओ, जल्दी आओ रे,

    महाकाली से मिलके कहना गरबा खेलेंगे,

    पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, पंखिड़ा ओ पंखिड़ा….

    म्हारा गाँव का सुनार भाई जल्दी आवो रे

    म्हारी महाकाली के लिये सुंदर पायल लाओ रे

    अच्छी लाओ, सुंदर लाओ, जल्दी आओ रे,

    महाकाली से मिलके कहना गरबा खेलेंगे,

    पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, पंखिड़ा ओ पंखिड़ा….

    म्हारा गाँव का कुम्हार भाई बेगा आवो रे

    म्हारी महाकाली के लिये सुंदर गरबा लाओ रे

    अच्छा लाओ, सुंदर लाओ, जल्दी आओ रे,

    महाकाली से मिलके कहना गरबा खेलेंगे,

    पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, पंखिड़ा ओ पंखिड़ा….

    पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, पंखिड़ा ओ पंखिड़ा,

    पंखिड़ा तु उड़ ने जाना पावागढ़ रे,

    महाकाली से मिलके कहना गरबा खेलेंगे,

    म्हारी महाकाली से जईने कीजो गरबो रमे रे,

    पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, पंखिड़ा ओ पंखिड़ा ||



    7. सावन की रुत है आजा माँ हम झूला तुझे झुलाएंगे भजन लिरिक्स - Sawan Ki Rut Hai Aaja Ma Hum Jhula Tujhe Jhulayenge Bhajan Lyrics


    सावन की रुत है आजा माँ,

    हम झूला तुझे झुलाएंगे ,

    फूलो से सजाएंगे तुझको 

    मेहँदी हाथो में लगाएंगे,

    कोई भेट करे गा चुनरी 

    कोई पहनायेगा चूड़ी,

    माथे पे लगाएगा माँ 

    कोई भक्त तिलक सिंदूरी,

    कोई लिए खड़ा है पायल 

    लाया है कोई कंगना,

    जिन राहो से आएंगे 

    माँ तू भक्तो के अंगना,

    हम पलके वहा बिछायेंगे,

    सावन की रुत है आजा माँ...

    माँ अम्बा की डाली पे 

    झूला भक्तो ने सजाया,

    चन्दन की विशाई चौंकी 

    श्रदा से तुझे भुलाया,

    अब छोड़ दे आँख मिचोली  

    आजा ओ मैया भोली,

    हम तरस रहे है कब से 

    सुन ने को तेरी बोली,

    सावन की रुत है आजा माँ...

    लाखो हो रूप माँ तेरे 

    चाहे जिस रूप में आजा,

    नैनो की प्यास भुजा जा 

    बस इक झलक दिखला जा,

    झूले पे तुझे बिठा के 

    तुझे दिल का हाल सुना के,

    फिर मेवे और मिश्री का 

    तुझे प्रेम से भोग लगा के,

    तेरे भवन पे छोड़ के आएंगे ,

    सावन की रुत है आजा माँ...


    सावन की रुत है आजा माँ हम झूला तुझे झुलाएंगे भजन लिरिक्स हिंदी 

    Sawan Ki Rut Hai Aaja Ma Hum Jhula Tujhe Jhulayenge Bhajan Lyrics Hindi



    8.ये गोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के भजन लिरिक्स - Ye Gotedar Chunari Aayi Maa Odha Ke Bhajan Lyrics


    ये गोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के  

    मेरे घर आई मैया मंदिर को छोड़ के ,

    ब्रम्‍हा भी आए मैया विष्णु भी आए,

    लक्ष्मी भी आई मईया चुनरी को ओढ़ के,

    ये गोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के,

    राम भी आए लक्ष्मण भी आए,

    सीता भी आई मईया चुनरी को ओढ़ के,

    ये गोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के,

    कृष्णा भी आए दाउ भी आए,

    राधा भी आई मईया चुनरी को ओढ़ के,

    ये गोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के,

    शंकर भी आए गणपति भी आए,

    गौरा भी आई मईया चुनरी को ओढ़ के,

    ये गोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के,

    दुर्गे भी आए मईया वैष्णो भी आई,

    नौ बहनें आई संग चुनरी को ओढ़ के,

    ये गोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के,

    ये गोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के भजन लिरिक्स 

    Ye Gotedar Chunari Aayi Maa Odha Ke Bhajan Lyrics Hindi 


    9. बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स - Bada Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhavani Lyrics


    || दोहा || 

    दरबार तेरा दरबारों में, 

    एक ख़ास एहमियत रखता है ।

    उसको वैसा मिल जाता है, 

    जो जैसी नियत रखता है ॥

    बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी 

    जहाँ भक्तों की लगी है कतार भवानी 

    ऊँचे पर्बत भवन निराला

    आ के शीश निवावे संसार भवानी 

    प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी 

    जगमग जगमग ज्योत जगे है 

    तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी 

    तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी 

    लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा 

    गले लाल फूलों के सोहे हार भवानी 

    प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

    सावन महीना मैया झूला झूले 

    देखो रूप कंजको का धार भवानी 

    प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी 

    पल में भरती झोली खाली 

    तेरे खुले दया के भण्डार भवानी 

    तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी 

    लक्खा को है तेरा सहारा माँ 

    करदे अपने सरल का बेडा पार भवानी 

    प्यारा सजा है द्वार भवानी 

    बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी 

    जहाँ भक्तों की लगी है कतार भवानी 


    बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भजन लिरिक्स 

    Bada Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhavani Bhajan Lyrics Hindi



    10. तुझे कब से पुकारे तेरा लाल आजा माँ शेरोवाली भजन लिरिक्स - Tujhe Kab Se Pukare Tera Lal Aaja Ma Sherawali Bhajan Lyrics


    माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,

    तुझे कब से पुकारे तेरा लाल 

    आजा माँ शेरोवाली,

    वारु तुझपे मैं पूजा के थाल 

    आजा माँ शेरो वाली,

    माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,

    लगते है झूठे माँ सहारे सारे जग के,

    रोना है मुझे तेरे चरणों से लग के,

    मेरे आंसू  कहेंगे मेरा हाल 

    आजा माँ शेरो वाली,

    भक्ति में तेरी मैंने जीवन की शाम की,

    पल पल जपी है मैया माला तेरे नाम की,

    मेरी भक्ति का कर के ख्याल 

    आजा माँ शेरो वाली,

    वारु तुझपे मैं पूजा के थाल,

    आजा माँ शेरो वाली,

    माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,


    तुझे कब से पुकारे तेरा लाल आजा माँ शेरोवाली भजन लिरिक्स 

    Tujhe Kab Se Pukare Tera Lal Aaja Ma Sherawali Bhajan Lyrics  hindi 


    11. तू तो काली रे कल्याणी रे माँ भजन लिरिक्स - Tu To Kali Re Kalyani Re Maa Bhajan Lyrics


    तू तो काली रे कल्याणी हो माँ 

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया 

    तू तो भक्ता ना दुःख हरणारी हो माँ  

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया 

    तूने चारो वेद बखानी रे माँ 

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया 

    तू तो काली ने कल्याणी हो माँ 

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया

    हे तू तो पावान डोंगरा विराजी रे माँ 

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया

    तू ही आदिशक्ति महाकाली म्हारी माँ 

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया

    हे तू तो शिवशंकर की पटरानी रे माँ  

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया 

    तू तो महिषासुर हरदानी रे माँ 

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया

    हे तू तो रणभूमि में विकराली रे माँ 

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया 

    तू तो काली कलकत्ता वाली रे माँ 

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया

    हे तू तो रक्तबीज हरदानी रे माँ 

    तारी जय जय जोग माया 

    तूने सती नो रूप धार्यो रे माँ 

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया

    हे तू तो पालनहारी वैष्णवी माँ

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया

    तू है तुडजा भवानी चामुंडा माँ 

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया

    हे धन धान्य भरे अन्नपूर्णा  माँ

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया

    सिद्ध काम तू हरसिद्धि माँ 

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया

    तू तो काली रे कल्याणी हो माँ 

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया 

    तू तो भक्ता ना दुःख हरणारी हो माँ  

    जहाँ जोऊ त्या जोग माया

    तू तो काली  रे कल्याणी रे माँ भजन लिरिक्स 


    12. हम तो दीवाने हो गए माँ भजन लिरिक्स - Hum To Deewane Ho Gaye Maa Bhajan Lyrics in Hindi


    पाया है मैंने जब से आप का दीदार 

    हम तो दीवाने हो गए माँ.. 

    दीवाने हो गए है मस्ताने हो गए है 

    तेरे दरस के दीवाने हो गए है 

    छोड़ेंगे दुनिया मेरी माँ 

    छोड़ेंगे दुनिया ना छोड़े तेरा द्वार 

    हम तो दीवाने हो गए माँ.. 

    लक्ष्मी सरस्वती और महाकाली 

    तीनो मिली तो बनी माँ झंडेवाली 

    प्यारा है प्यारा माँ 

    प्यारा है प्यारा झंडेवाली का द्वार 

    हम तो दीवाने हो गए माँ.. 

    रूप तेरा महारानी कहा भी ना जाये 

    कहा भी ना जाये चुप रहा बिना जाये 

    आओ मैया आओ मेरी माँ 

    आओ मैया आओ दू मै नजर उतार 

    हम तो दीवाने हो गए माँ.. 

    द्वार तेरा झंडे वाली जैसे हो जन्नत 

    पूरी है करती माँ भक्तो की मन्नत 

    झोलियाँ भरती मेरी माँ 

    झोलियाँ भरती है सच्ची सरकार 

    हम तो दीवाने हो गए माँ.. 

    कृपा है तेरी जो तेरा है साया 

    भक्ति में मुझको है अपनी लगाया 

    चरणों का दे दो मेरी माँ 

    चरणों का दे दो माँ सबको माँ प्यार 

    हम तो दीवाने हो गए माँ.. 


    हम तो दीवाने हो गए माँ भजन लिरिक्स 

    Hum To Deewane Ho Gaye Maa Bhajan Lyrics Hindi


    13. लाल लाल चुनरी मैया तेरी लेकर आयेंगे भजन लिरिक्स - Laal Laal Chunari Maiya Teri Lekar Aayenge Bhajan Lyrics


    लाल लाल चुनरी मैया तेरी लेकर आयेंगे 

    धानी चुनर में ओ माँ अम्बे जगदम्बे 

    सितारे हम जड़वाएंगे 

    मैया जी का रूप अपने हाथो से सजायेंगे 

    मैया को सजायेंगे हम मैया को सजायेंगे

    गोरे गोरे हाथो में हम मेहंदी लगायेंगे 

    मेहंदी लगायेंगे हम मेहंदी लगायेंगे 

    पाव में पायल माँ हाथो 

    प्यारी चूड़ी हम पहनाएंगे 

    लाल लाल चुनरिया में तेरी लेकर आयेंगे 

    चरणों से मैया तेरी दूर नहीं जायेंगे 

    दूर नहीं जायेंगे हम दूर नहीं जायेंगे 

    कहा ऐसी ममता कहा प्यार तेरा पाएंगे 

    मैया के दरश के नज़ारे बड़े 

    प्यारे नैना बस जायेंगे 

    लाल लाल चुनरिया मैया तेरी लेकर आयेंगे 

    हे जगजननी हमपे कृपा इतनी करना 

    कृपा तू करना माँ तू कृपा तू करना 

    भक्ति का दान देके झोली तू भरना 

    झोली तू भरना माँ झोली तू भरना

    सुबह श्याम मैया रानी 

    दर पे तेरे नाम तेरा हम गायेंगे 

    लाल तेरा चुनरिया मैया तेरी लेकर आयेंगे 

    धानी चुनर में ओ माँ अम्बे जगदम्बे 

    सितारे हम जड़वाएंगे 

    लाल चुनार में  रूप लगे कितना प्यारा 

    वैष्णो माँ मिल के बोलो जयकारा 

    लाल तेरा चुनरिया मैया तेरी लेकर आयेंगे 

    लाल लाल चुनरी मैया तेरी लेकर आयेंगे भजन लिरिक्स 

    Laal Laal Chunari Maiya Teri Lekar Aayenge Bhajan Lyrics Hindi 


    14. ओ माई सबसे बडी है तू लिरिक्स - O Mayi Sabse Badi Hai Tu Bhajan Lyrics

    शायरी 

    माँ तेरा जाप भंवर से निकल देता है

    जो भी गिरते है उनको संभाल देता है

    शायरी 

    ए लोग रहती है मेरे साथ मेरी मां की दुआ

    मै डूबती हु तो समंदर उछाल देता है


    तेरा जलवा चारो ओर  दिखायी देता है

    तेरा नाम जो दिल से ले ले सहाई देता  है

    तुही भरती सभी के मां भंडारे

    हमरे जीवन में करदो माँ उजियारे 

    तेरे दरबार क्या सारी दुनिया में माँ 

    फैली  है तेरी ही तेरी खुशबू

    ओ माई सबसे बडी है तू 

    ओ माई सबसे बडी है तू 

    बडी है तू बडी है तु

    बडी है तू बडी है तु

    ओ माई सबसे बडी है तू 

    ओ माई सबसे बडी है तू 

    तूने जग को दिया राम भगवान माँ 

    तूने जग को दिया कृष्णा भगवान माँ 

    सारी दूनिया में देखो अलग है मकाम 

    सारी दूनिया मै तेरी अलग शान मां

    पत्थरो को भी जीवन अदा कर दे 

    माँ तू जिसके लिए भी दुआ करदे 

    उसकी पूरी ही होती माँ आरजू  

    उसकी पूरी ही होती माँ आरजू  

    ओ माई सबसे बडी है तू 

    ओ माई सबसे बडी है तू 

    माँ है ऐसा करिश्मा ना देखा सुना 

    जाल ऐसा किसी ने नही है बुना 

    जो ये काले भवर के मकड़ जाल है 

    ईश्वर ने इन्हें ऐसा कही ना चुना 

    इसके आगे रे जो भी झुका ले सर 

    उसका नाम रे हो जायेगा अमर 

    जिसको मिल जाये जन्नत की पावन रे धुल 

    ओ माई सबसे बडी है तू 

    ओ माई सबसे बडी है तू 

    बडी है तू बडी है तु

    बडी है तू बडी है तु

    ओ माई सबसे बडी है तू 

    ओ माई सबसे बडी है तू 


    ओ माई सबसे बडी है तू भजन लिरिक्स नवरात्रि स्पेशल न्यू भजन विडियो   

    O Mayi Sabse Badi Hai Tu Mata Rani Bhajan Lyrics Hindi


    15. दया इतनी सी हो जाए भजन लिरिक्स - Daya Itani Si Ho Jaye Mata Bhajan Lyrics


    दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए,

    हो ओह्जल तुम माँ आँखों से कभी वो दिन नही आये

    तुम्हारी याद चलती सांसो की तारो से जुड़ जाए,

    तेरा दर हो मेरा सिर हो तमासा ये उमर भर हो

    तेरे कदमो में जग जननी उमर अपनी गुजर जाए,

    दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए,

    जो करदे दूर तुम से माँ ना उस सुख की तमना है

    भुलादे तुम को ही जो माँ न उस धन की तमाना है,

    तेरा दर हो मेरा सिर हो तमासा ये उमर भर हो

    तेरे कदमो में जग जननी उमर अपनी गुजर जाए,

    दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए,

    ना शोहरत मांगता मैं वो बना दे जो एह्न्कारी

    ना ऐसा चाहता कुछ मैं जो छीने मुझसे माँ प्यारी,

    तेरा दर हो मेरा सिर हो तमासा ये उमर भर हो

    तेरे कदमो में जग जननी उमर अपनी गुजर जाए,

    दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए,

    बिछड़ के तुम से मैं मैया सिर्फ ठोकर ही खाऊ गा,

    तुम्हे खो कर के मैं मैया पाउगा तो क्या पाउगा,

    तेरा दर हो मेरा सिर हो तमासा ये उमर भर हो

    तेरे कदमो में जग जननी उमर अपनी गुजर जाए,

    दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए,


    दया इतनी सी हो जाए मातारानी भजन लिरिक्स 

    Daya Itani Si Ho Jaye Matarani Bhajan Lyrics Hindi



    16. ध्यानु और घोड़े को दे दी तूने जीवन दान लिरिक्स - Dhyanu Aur Ghode ko De Di Tune Jiwan Dan Jagdamba Bhajan Lyrics


    माँ ज्वाला तेरी दैवी शक्ति 

    नमन करू शीश नमाया 

    मान भक्तो का बढाया है रे 

    मान भक्तो का बढाया है

    ध्यानु और घोड़े को दे दी 

    तूने जीवन दान 

    मान अखबर का घटाया है 

    हिमाचल प्रदेश में एक जिला कांगड़ा है 

    सिद्धपीठो में स्थान सबसे बड़ा है 

    अरे जो भी जाए खाली ना आये 

    पाए नित वरदान 

    सभी पर उसकी छाया है रे 

    सभी पर उसकी छाया है

    ध्यानु और घोड़े को दे दी 

    तूने जीवन दान 

    मान अखबर का घटाया है 

    नगरकोट का था ओ पुजारी 

    और माँ ज्वाला पूजा की कर ली तैयारी 

    अरे भक्तो का जत्था बहुत बड़ा था 

    पूरा एक हजार 

    चला दिल्ली तक आया है रे 

    चला दिल्ली तक आया है

    ध्यानु और घोड़े को दे दी 

    तूने जीवन दान 

    मान अखबर का घटाया है 

    अखबर ने पूछा कौन हो और कहा जाते हो भाई 

    और इतने लोगो की भीड़ तुम्हरे संग है आई 

    ध्यानु बोला मै सेवक माता ज्वाला का 

    ध्यान माता का आया है रे 

    ध्यान माता का आया है 

    ध्यानु और घोड़े को दे दी 

    तूने जीवन दान 

    मान अखबर का घटाया है 

    इतना कह अखबर ने शम्शीर उठाई 

    और एक झटके में घोड़े की गर्दन अलग कर डाली 

    गर सत की देवी है तो जुडवा देना शीश 

    जिसे धरती पे गिराया है रे 

    जिसे धरती पे गिराया है

    ध्यानु और घोड़े को दे दी 

    तूने जीवन दान 

    मान अखबर का घटाया है 

    हे मातेश्वरी अंतर्यामी घटघट तू वासी है 

    और ले रहा अखबर परीक्षा इसलिए मन उदासी है 

    है कठिन परीक्षा आज तु माता रखना मेरी लाज 

    कसम मैंने भी खाया है रे 

    कसम मैंने भी खाया है

    ध्यानु और घोड़े को दे दी 

    तूने जीवन दान 

    मान अखबर का घटाया है 

    खुश होकर प्रकट हुयी माँ साक्षात् भवानी ज्वाला 

    और शीश जोड़कर उसने ध्यानु को जिन्दा कर डाला 

    अरे तू जिन्दा तेरा घोडा जिन्दा मांग मांग वरदान 

    तेरे जो मन में भाया है रे 

    तेरे जो मन में भाया है

    ध्यानु और घोड़े को दे दी 

    तूने जीवन दान 

    मान अखबर का घटाया है 

    घोड़े को जिन्दा देखकर बारी बारी मन घबराये 

    और दौड़कर अखबर को सारा करिश्मा बतलाये 

    सुनकर सारा हल हुआ अखबर ही अब बेहाल 

    बहुत मन में घबराया है रे 

    बहुत मन में घबराया है

    ध्यानु और घोड़े को दे दी 

    तूने जीवन दान 

    मान अखबर का घटाया है 

    सवा मन सोने का छत्र अखबर ने कांधे पर डारा 

    नंगे पैर पग पैदल पंहुचा बेचारा 

    छत्र चढ़ाने से पहले ओ हो गया चकना चूर 

    मान अखबर का घटाया हाउ रे 

    मान अखबर का घटाया है 

    ध्यानु और घोड़े को दे दी 

    तूने जीवन दान 

    मान अखबर का घटाया है 

    माँ ज्वाला तेरी दैवी शक्ति 

    नमन करू शीश नमाया 

    मान भक्तो का बढाया है रे 

    मान भक्तो का बढाया है

    ध्यानु और घोड़े को दे दी 

    तूने जीवन दान 

    मान अखबर का घटाया है 


    ध्यानु और घोड़े को दे दी तूने जीवन दान  मान अखबर का घटाया है भजन लिरिक्स 

    Dhyanu aur Ghode Ko De Di Tune Jiwan Daan Maan Akhabar ka Ghataya Hai



    17. मन लेके आया माता रानी के भवन में भजन लिरिक्स - Man Leke Aaya Mata Rani Ke Bhawan Me Jagdamba Bhajan Lyrics


    मन लेके आया माता रानी के भवन में

    बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया,

    माती रानी के भवन में...

    जय जय माँ, अम्बे माँ,

    जय जय माँ, जगदम्बे माँ...

    मैं जानू वैष्णव माता, 

    तेरे ऊँचे भवन की माया,

    भैरव पर क्रोध में आके 

    माँ तूने त्रिशूल उठाया ।

    वो पर्बत जहां पे तूने 

    शक्ति का रूप दिखाया,

    भक्तो ने वहीँ पे मैया 

    तेरे नाम का भवन बनाया 

    बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया,

    माती रानी के भवन में...

    तेरे तेज ने ज्वाला मैया 

    जब उज्ज्यारा फैलाया,

    शाह अकबर नंगे पैरों 

    तेरे दरबार में आया ।

    तेरी जगमग ज्योत के आगे,

     श्रद्धा से शीश झुकाया,

    तेरे भवन की शोभा देखी, 

    सोने का क्षत्र चढ़ाया॥

    बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया,

    माती रानी के भवन में...

    हे चिंतपूर्णी माता, 

    तेरी महिमा सबसे नयारी,

    दिए भाईदास को दर्शन, 

    तू भक्तो की है प्यारी ।

    जो करे माँ तेरा चिंतन, 

    तू चिंता हर दे सारी,

    तेरे भवन से झोली भरके 

    जाते हैं सभी पुजारी ॥

    बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया,

    माती रानी के भवन में...

    माँ नैना देवी तूने 

    यह नाम भगत से पाया,

    नैना गुज्जर को तूने 

    सपने में दरश दिखाया ।

    आदेश पे तेरे उसने 

    तेरा मंदिर बनवाया,

    जीवन भर बैठ भवन में 

    माँ तेरा ही गुण गया ॥

    बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया,

    माती रानी के भवन में...


    मन लेके आया माता रानी के भवन में भजन लिरिक्स 

    Man Leke Aaya Mata Rani Ke Bhawan Me Bhajan Lyrics Hindi 


    18. नदी किनारे नारियल है रे गरबा भजन लिरिक्स - Nadi Kinare Nariyal Hai Re Garba Devi Bhajan Lyrics


    नदी किनारे नारियल है रे 

    नारियल है रे,

    ओ म्हारी कालिका माँ ने वास्ते रे,

    भाई नारियल है रे,

    नदी किनारे नारियल है रे,

    भाई नारियल है रे

    पहलो यो नारियल नवरंगी रे भाई,

    नवरंगी रे,

    पहलो यो नारियल नवरंगी रे 

    भाई नवरंगी रे,

    हो म्हारी कालिका माँ के वास्ते रे,

    भाई नवरंगी रे,

    नदी किनारे नारियल पेड़ भाई,

    भाई नारियल है रे

    दूजो यो नारियल नवरंगी रे 

    भाई नवरंगी रे,

    हो म्हारी वैष्णव माँ के वास्ते रे,

    नवरंगी रे,

    नदी किनारे नारियेरी रे भाई,

    भाई नारियल है रे।।

    तीसरो यो नारियल नवरंगी रे 

    भाई नवरंगी रे,

    हो म्हारी अम्बा माँ के वास्ते रे,

    भाई नवरंगी रे,

    नदी किनारे नारियेरी रे भाई,

    भाई नारियल है रे।।


    चौथो यो नारियल नवरंगी रे 

    भाई नवरंगी रे

    हो म्हारी जगदम्बे माँ के वास्ते रे,

    भाई नवरंगी रे

    नदी किनारे नारियेरी रे भाई,

    भाई नारियल है रे।।

    पांचवो यो नारियल नवरंगी रे

    भाई नवरंगी रे,

    हो म्हारी पाटना माँ के वास्ते रे,

    भाई नवरंगी रे

    नदी किनारे नारियेरी रे भाई,

    भाई नारियल है रे।।


    नदी किनारे नारियल है रे गरबा भजन लिरिक्स 

    Nadi Kinare Nariyal Hai Re Garba Bhajan Lyrics Hindi 


    19. जगत में सबसे बड़ी है माँ भजन लिरिक्स - Jagat Me Sabse Badi Hai Maa Maiya Bhajan Lyrics


    जगत में सबसे बड़ी है माँ भजन लिरिक्स

    जगत में सबसे बड़ी है माँ 

    अरे पगले जगत में सबसे बड़ी है माँ 

    जिसने तुझको पाला पोसा 

    उससे बड़ा और क्या ...

    जगत में सबसे बड़ी है माँ 

    नौ महीने तक कष्ट उठाये 

    लोरी देकर तुझे सुलाए 

    नहलाये मलमूत्र उठाये 

    पेट काट कर तुझे खिलाये 

    इससे बड़ा और क्या...

    जगत में सबसे बड़ी है माँ 

    माँ की ममता पाक दीवानी 

    जैसे है गंगा का पानी 

    उस इंसा की क्या जिंदगानी 

    जिसने माँ की कदर ना जानी 

    ओ नर नहीं है शैतान.. 

    जगत में सबसे बड़ी है माँ 

    माँ को छोड़ तू हुआ बेगाना 

    ढूंढ लिया क्या नया ठिकाना 

    तूने माँ का दर्द ना जाना 

    अपने सुख में हुआ दीवाना 

    जरा होश में आ इंसान...

    जगत में सबसे बड़ी है माँ 


    जगत में सबसे बड़ी है माँ भजन लिरिक्स 

    Jagat Me Sabse Badi Hai Maa Bhajan Lyrics Hindi 



    20. लेके पूजा की थाली ज्योत मन की जगा ली लिरिक्स - Leke Pooja Ki Thali Jyot Man Ki Jagali Mata Bhajan Lyrics


    लेके पूजा की थाली 

    ज्योत मन की जगा ली,

    तेरी आरती उतारू भोली माँ,

    तू जो देदे सहारा 

    सुख जीवन का सारा,

    तेरे चरणों पे वारु भोली माँ,

    ओ माँ ओ माँ ..

    धुल तेरे चरणों की लेकर 

    माथे तिलक लगाया,

    यही कामना लेकर मैया 

    द्वारे तेरे मै आया,

    रहु मैं तेरा होके तेरी सेवा में खो के 

    सारा जीवन गुजारु देवी माँ,

    तू जो दे दे सहारा 

    सुख जीवन का सारा 

    तेरे चरणों पे वारु देवी माँ,

    सफल हुआ ये जन्म के मैं था 

    जन्मो से कंगाल,

    तूने भक्ति का धन देके 

    कर दियां मालामाल,

    रहे जबतक ये प्राण 

    करूँ तेरा ही ध्यान 

    नाम तेरा पुकारू भोली माँ,

    तू जो दे दे सहारा 

    सुख जीवन का सारा

    तेरे चरणों पे वारु देवी माँ,


    लेके पूजा की थाली भजन लिरिक्स 

    Leke Pooja Ki Thali Mara Rani Bhajan Lyrics Hindi 




    Search Tearms :


    mata ke bhajan lyrics,mata ke bhajan list,माता के भजन हिन्दी में, mata ke bhajan,माता रानी के भजन लिखित में,माता के भजन हिन्दी में, माता के भजन Lyrics,माता के भजन ढोलक वाले lyrics,माता रानी के भजन पढ़ने वाले, शेरावाली माता के भजन, माता के भजन, माता रानी के भजन, नवरात्रि के भजन, दुर्गा माता के भजन, अंबे माता के भजन, माता की आरती, जय माता दी के भजन, देवी पूजा के गीत, माता के आराधना गाने, माता का जागरण भजन, माता के चालीसा, नवरात्रि के लिए भजन, माता के पवित्र भजन,  माँ शेरावाली के भजन, माता की आराधना के गाने, माता की आराती, माता के भक्ति संगीत, माता का जागरण भजन, माता रानी के भक्ति संगीत, माता के भजन संगीत, Mata ke bhajan, Devotional songs for Mata, Mata Rani bhajan, Navratri bhajan,Durga Mata bhajan,Ambe Mata bhajan,Mata ke aarti,Maa Durga bhakti songs,Jai Mata Di bhajan,Goddess worship songs,Mata ka jagrata bhajan,Mata ke chalisa,Bhajans for Navratri,Mata ke pawan bhajan,Maa Sherawali bhajanMata ki aarti,Bhakti geet for Mata,Mata ka jagran bhajan,Mata ke devotional music, Mata Rani ki bhakti songs,


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ